बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर के वायरल वीडियो गीत ने उनकी किस्मत बदल दी है।

इमेज क्रेडिट सोशल मीडिया

अमरजीत का ''दिल दे दिया है'' गाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए। 

अमरजीत के गीत सुन सोनू सूद ने उन्हें मिलने के लिए मुंबई बुला लिया है। 

सोनू सूद ने इन्हें अपनी फिल्म ''फतेह'' मैं गाना गाने के लिए वादा किया है। 

आपको बता दें कि अमरजीत बिहार के छोटे से गांव से हैं और एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

इनके पिता रोहित ठाकुर है जिनका एक सलून है और उसी से इनकी रोजी रोटी चलती है।

अमरजीत को बचपन से ही गाने का शौक था, उन्होंने 2020 से अपने गानों को अपने Youtube चैनल पर डालना शुरू कर दिया था। 

अमरजीत ने 17 साल की उम्र में एक रियलिटी शो में भाग लिया और बिहार आइडल विजेता भी बने।

इन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन भी दिया और सेकंड राउंड के लिए ये कोलकाता भी गए।

इनके यूट्यूब चैनल का नाम Official Amarjeet Jaykar है और इस चैनल पर 35 K से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

Arrow

अमरजीत की लाइफ स्टोरी पढ़ें.........