हरनाज संधू ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

हरनाज का जन्म चंडीगढ़ पंजाब में हुआ था। 

हरनाज के इस खिताब को जीतने के साथ ही भारत ने 21 साल बाद इस खिताब को जीतने में कामयाबी हासिल की। 

इससे पहले यह खिताब साल 1994 में सुष्मिता सेन ने जीता था

इसके बाद वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। 

हरनाज संधू तीसरी भारतीय महिला बनी जिन्होंने इस खिताब को भारत की झोली में डाला। 

हरनाज को मिस यूनिवर्स का ताज मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने पहनाया।

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज की फैन फॉलोइंग मैं काफी इजाफा हुआ

इनके instagram पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है। 

हरनाज संधू के बारे में और पढ़ें

White Dotted Arrow