एक्ट्रेस नहीं साइंटिस्ट और पायलट बनना चाहती थी दिशा, जाने पूरी कहानी

इमेज क्रेडिट : इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी का जन्म देहरादून (उत्तराखण्ड) में 13 जून 1993 में हुआ था।

Thick Brush Stroke

इन्होंने अपने करियर की शुरुवात 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर से की थी....... 

इसके बाद दिशा ने वर्ष 2016 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ''एम एस धोनी'' से की थी, जिसमें दिशा एम एस धोनी की प्रेमिका बनी है।

कम फिल्मों से ही अपनी पहचान बनाने वाली दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

दिशा अपनी हॉटनेस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं।

दिशा 29 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ''एक विलन रिटर्न्स'' में बैड गर्ल की भूमिका में नजर आएंगी।

एक विलन रिटर्न मूवी में दिशा के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे।

दिशा की 2022 में आने वाली फिल्म ''योद्धा'' है, जिसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।

Arrow