अदिति पोहनकर जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, हाइट, वेट, वेब सीरीज

अदिति का जन्म 31 दिसंबर 1994 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ। इनकी उम्र 27 वर्ष है।

अदिति ने हिंदी फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ तेलुगु और मराठी में भी अभिनय किया है।

इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म ''लव सेक्स” और ''धोखा” से की थी।

पिता -सुधीर पोहनकर  (पूर्व मैराथन धावक) माता -स्वर्गीय शोभा पोहनकर (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी)

माता पिता

डेब्यू वेब सीरीज (SHE - 2020)

आश्रम वेब सीरीज के सीजन 3 के बाद अब सीजन -4 में भी नजर आएंगी अदिति.....

आश्रम के सीजन-3 के बाद अब अदिति नजर आएंगी अपनी वेब सीरीज She के सीजन-2 में

Arrow