सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय,परिवार,उम्र, गर्लफ्रेंड, मृत्यु ,लास्ट फिल्म | Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

Social Share

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय,परिवार,उम्र, गर्लफ्रेंड, मृत्यु ,लास्ट फिल्म, जन्म स्थान , इंस्टाग्राम ,फिल्म करियर ,टेलीविजन करियर [ Sushant Singh Rajput Biography in Hindi ] (Family, Age, Girlfriend, Death, Last Film, Place of Birth, Instagram, Film Career, Television Career)

सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे । इनका जन्म बिहार के पटना में हुआ था , सुशांत ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया था अपने करियर की शुरुवात टेलीविज़न से करने के बाद इन्होने फिल्मों में काम किया जिसमे इन्हे कामयाबी हासिल हुई।

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय

नाम (Name)सुशांत सिंह राजपूत
(Sushant Singh Rajput)
जन्म (Birth)21 जनवरी 1986
निक नाम
(Nick Name)
गुड्डू
जन्म स्थान
(Birth Place)
पटना (बिहार)
उम्र (Age)34 वर्ष
पिता (Father )कृष्ण कुमार सिंह
माता (Mother)उषा सिंह
बहन (Sister)मीतू सिंह , स्वेता सिंह
गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्त्ती
पहला टीवी शोपवित्र रिस्ता (2009 )
पहली फिल्मकाई पो छे
अंतिम फिल्मदिल बेचारा
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
SocialInstagram
मृत्यु14 जून 2020 मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म, परिवार, शिक्षा

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में कृष्ण कुमार सिंह के घर हुआ था ,इनकी माता का नाम उषा सिंह था। इनकी माता का स्वर्गवास बहुत पहले ही हो गया था। परिवार में इनकी दो बहने भी है जिनका नाम मीतू सिंह और श्वेता सिंह हैं।

इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल व दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद 2003 में दिल्ली प्रौधिगिकी विश्वविधालय की प्रवेश परीक्षा में सातवाँ स्थान प्राप्त किआ थ और मैकेनिकल इंजनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए इसमें दाखिला लिया। ये पड़ने में बहुत अच्छे थे ,लकिन बाद में थिएटर नृत्य में शामिल होने के कारन उनकी शिक्षा में रुकावटें आई ,जिस कारण उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

सुशांत सिंह राजपूत का टेलीविजन करियर

  • इन्होने अपने कॅरियर की शुरुवात टेलीविजन धारावाहिको से की।
  • अन्य टीवी शो –पवित्र रिस्ता (2009) , जरा नचके दिखा पार्ट- 2  (2010 ), झलक दिखलाजा 4
  • इनका पहला शो का नाम –किस देश में है मेरा दिल (2008 )  था। 

सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी करियर

इन्होने अपने करियर की शुरुवात 2005 में बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी। 

छोटे परदे से बड़े परदे पर अपने फिल्मी करियर की शुरुवात इन्होने फिल्म काई पो छे  से की। इनके द्वारा की गयी फिल्मे इस प्रकार है।सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम फिल्म दिल बेचारा थी जो 2020 में रिलीज हुई। इस फिल्म में इनका किरदार MANNY का था। इनके साथ अभिनेत्री संजना सांघी ने इस फिल्म में निभाया था।

सुशांत सिंह राजपूत फिल्म्स (MOVIES)

वर्ष फिल्म
2013काई पो छे
2013शुद्ध देशी रोमांस 
2014पी के
2015डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी
2016एम एस धोनी : दा अनटोल्ड स्टोरी
2017राबता 
2018चंदा मामा दूर के
2018केदारनाथ 
2019सोनचिड़िया 
2019छिछोरे
2019ड्राइव 
2020दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु

इनकी मृत्यु 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर हुई थी । इनकी मौत का कारण सुसाइड था और बताया जा रहा है कि वे कई समय से डिप्रेस्शन में चल रहे थे और जिसका समाधान उन्होंने मौत को गले लगाकर किया ।

FAQ :

Q : सुशांत सिंह राजपूत का जन्म कब और कहां हुआ था ?

ANS : सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना (बिहार) में हुआ था।

Q : सुशांत सिंह राजपूत की उम्र कितनी है ?

ANS : 34 वर्ष

Q : सुशांत सिंह राजपूत के पिता कौन है ?

ANS : कृष्ण कुमार सिंह

Q : सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कब हुई थी ?

ANS :  14 जून 2020 को मुंबई

q : सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड कौन हैं ?

ANS : रिया चक्रवर्त्ती

Q : सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म कौन सी है ?

ANS : सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा थी, जो वर्ष 2020 में रिलीज हुई थी।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक