सूरज नांबियार का जीवन परिचय |Suraj Nambiar Biography

Social Share

सूरज नांबियार का जीवन परिचय, आयु, विकी, पत्नी, परिवार, व्यवसाय, कुल संपत्ति [Suraj Nambiar Biography] (Age, Wiki, Wife, Faimly, Business, Networth)

सूरज नांबियार एक भारतीय व्यवसायी और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। वे अब दुबई में रहते हैं और वहीं से अपना बिजनेस संभालते हैं । सूरज ने अपनी गर्लफ्रेंड मोनी रॉय जो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री है , के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 27 जनवरी को गोवा में अपनी विवाह की रस्में पूरी की।

सूरज नाम्बियार अशोका इंडिया में एक इंटर्न के तौर पर काम कर चुके है। सूरज UAE में कैपिटल मार्केट्स के डायरेक्ट हेड भी हैं। इसके आलावा इस समय वह चार्टर्ड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट एसोसिएशन के सदस्य भी हैं।

सूरज नांबियार का जीवन परिचय

नाम (Name)सूरज नांबियार (Suraj Nambiar)
जन्म (Birth)9 अगस्त 1986
जन्म स्थानकर्नाटक (बेंगलुरु)
वर्तमान पता दुबई
उम्र (Age)36 वर्ष (2022)
पिता (Father’s Name)राजा नांबियार
माता (Mother’s Name)रेणुका नांबियार
भाई (Brother)नीरज नांबियार
पेशा (Profession)बिजनेसमेन
स्कूल (School)जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल, बेंगलुरु
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी (Wife)मोनी रॉय (Mouni Roy)
विवाह तिथि27 जनवरी 2022
राष्ट्रीयता भारतीय
इंस्टाग्राम यहां क्लिक करें

सूरज नांबियार जन्म, परिवार, शिक्षा (Suraj Nambiar Birth, Faimly, Education)

सूरज का जन्म 9 अगस्त 1986 को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में हुआ था। इनके पिता का नाम राजा नांबियार और माता का नाम रेणुका नांबियार है। इनके पिता पेशे से एक व्यवसायी है और माता एक पेशेवर गायिका है। इनके एक भाई भी है , जिनका नाम नीरज है जो पुणे में स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह संस्थापक हैं।

सूरज ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की थी। साल 2008 में उन्होंने आर.वी.इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

सूरज नांबियार ने किया बॉलीवुड अभिनेत्री मोनी रॉय के साथ विवाह

सूरज ने अपनी गर्लफ्रेंड मोनी रॉय से 27 जनवरी को गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच हिंदू मलयाली परंपराओं को निभाते हुए विवाह के बंधन में बंध गए।

suraj nambiar marriage with mauni roy

Suraj Nambiar And Mauni Roy

आपको बता दें कि सूरज और मोनी रॉय कुछ वर्षों से एक दूसरे को डेटिंग कर रहे थे। दोनों एक दूसरे से दुबई में साल 2019 में मिले और वहीं से उनकी दोस्ती धीरे-धीरे शादी के बंधन में तक पहुंच गई।

FAQ :

q : सूरज नांबियार कौन हैं।

Ans : सूरज दुबई में स्थित एक भारतीय व्यवसायी और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

Q : सूरज नांबियार की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : मोनी रॉय (बॉलीवुड अभिनेत्री)

Q : सूरज नांबियार का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : 9 अगस्त 1986 कर्नाटक (बेंगलुरु) वर्तमान में वह दुबई में रहते हैं और वही से अपना बिजनेस करते हैं।

q : सूरज नांबियार की कितनी है ?

Ans : 36 वर्ष (2022)

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक