शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय, जन्म, भारतीय क्रिकेटर, उम्र, जाति, पत्नी ,आईपीएल टीम ,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड [Shardul Thakur Biography in Hindi] (Indian Cricketer, Birth, Age, Caste, Wife, IPL Team, International Cricket Carrer , Record, Networth)
शार्दुल ठाकुर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है , वह भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। शार्दुल का जन्म मुंबई में हुआ और वही पले बढ़े, उन्होंने अपनी क्रिकेट की शुरुआत मुंबई की घरेलू टीम से की। ठाकुर आईपीएल में खेलते हैं और 2015 से इन्होंने आईपीएल खेलना प्रारंभ किया । आईपीएल के प्रारंभ में इन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलना शुरू किया था , लेकिन वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग की टीम से खेलते हैं ।
शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय
नाम (Name) | शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) |
पूरा नाम (Full Name) | शार्दुल नरेंद्र ठाकुर |
जन्म (Date of Birth) | 16 अक्टूबर 1991 |
जन्म स्थान (Birth Place) | पालघर (महाराष्ट्र) |
उम्र (Age) | 31 वर्ष |
माता (Mother’s Name) | हंसा ठाकुर |
पिता (Father’s Name) | नरेंद्र ठाकुर |
पत्नी (Wife) | मिताली पारुलकर |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
बल्लेबाजी की शैली | दाएं हाथ के बल्लेबाज |
बॉलिंग की शैली | दाहिना हाथ मध्यम तेज |
कद (Height) | 1.75 मीटर |
भूमिका (Role) | गेंदबाजी |
घरेलू टीम | मुंबई |
आईपीएल टीम (IPL Team) | किंग्स इलेवन पंजाब (2015) राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स चेन्नई सुपर किंग (वर्तमान) |
एकदिवसीय डेब्यू (ODI Debut) | 2017 श्रीलंका के खिलाफ |
टेस्ट डेब्यू (Test Debut) | वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 |
टी20 डेब्यू (T20I Debut) | 21 फरवरी 2018 बनाम साउथ अफ्रीका |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
विवाह तिथि (Marriage date) | 27 फरवरी 2023 |
जाति (Caste) | ठाकुर |
धर्म (Religion) | हिंदू |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
शार्दुल ठाकुर का जन्म,परिवार (Shardul Thakur Birth, Family)
शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर (महाराष्ट्र) में हुआ । इनके पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर माता का नाम हंसा ठाकुर है। शार्दुल ने हाल ही में अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है।
शार्दुल ठाकुर शिक्षा (Shardul Thakur Education)
इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आनन्द आश्रम कान्वेंट इंग्लिश हाईस्कूल से पूरी की । स्नातक की शिक्षा इन्होने मुंबई विश्व विद्यालय से प्राप्त की ।
घरेलू क्रिकेट कैरियर (Domestic Cricket Career)
शार्दुल को बचपन से क्रिकेट का शौक था । वे अपने स्कूल समय से क्रिकेट खेला करते थे , स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान इन्होने एक बार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया था । शार्दुल बचपन से ही प्रतिभा के धनी थे , अगर इनके घरेलू क्रिकेट की बात करे तो ये मुंबई की घरेलू टीम से खेलते हैं। इन्होने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुवात नवंबर 2012 में राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम से की थी।
इनके क्रिकेट करियर का प्रारंभिक दौर कुछ खास अच्छा नहीं रहा। इन्होंने पहले चार मैचों में 82.0 की ओर से गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 विकेट लिए। वर्ष 2012-13 में शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में 26.25 की औसत से छह टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटके ,जिसमें उन्होंने एक बार एक पारी में 5 विकेट भी लिए थे। 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में इन्होंने 20.81 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 मैचों में 48 विकेट लिए थे।
शार्दुल ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को बनाए रखा और वर्ष 2015-16 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ 8 विकेट लेने में सफलता हासिल की और मुंबई को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career Of Shardul Thakur)
शार्दुल को वर्ष 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए 16 सदस्य टीम में चयनित किया गया था। दुर्भाग्यवश इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला , इसके बाद वर्ष 2017 में इनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए किया गया यहां भी इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद भी शार्दुल ने मेहनत करना नहीं छोड़ा और डटे रहे। अंततः वह दिन आ ही गया जिसका हर क्रिकेट खिलाड़ी को इंतजार होता है , शार्दुल का चयन भारतीय टीम में हो गया और श्रीलंका के खिलाफ उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका 31अगस्त 2017 में मिला ।
इसके अलावा इन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। शार्दुल अब तक टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं , जिसमें उन्होंने 14 विकेट अब तक लिए हैं। इसके अलावा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो अब तक शार्दुल ने 15 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए है।
शार्दुल ठाकुर आईपीएल करियर (Shardul Thakur IPL Carrer)
शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी , उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। ठाकुर ने आईपीएल का अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया था। 2017 में इन्होंने आईपीएल में आई नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ जुड़ गए।
वर्तमान में शार्दुल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग से आईपीएल खेलते हैं और चेन्नई की टीम के प्रमुख गेंदबाज है। शार्दुल ने अपने आईपीएल के अब तक के करियर में 61 मैच खेलकर 27.9 की औसत से 67 विकेट लिए हैं ।
शार्दुल ठाकुर रिकॉर्ड (Shardul Thakur Stats)
फॉर्मेट | मैच | विकेट |
टेस्ट | 8 | 27 |
वनडे | 34 | 50 |
T20 इंटरनेशनल | 25 | 33 |
आईपीएल | 86 | 89 |
प्रथम श्रेणी | 73 | 242 |
लिस्ट ए | 96 | 152 |
T20 घरेलू | 139 | 162 |
शार्दुल ठाकुर पत्नी (Shardul Thakur Wife)
शार्दुल ठाकुर ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी कर ली है। नवंबर 2021 में शार्दुल ले मिताली से सगाई की थी, दोनों ने परिवार और दोस्तों के बीच 27 फरवरी को मुंबई में मराठी रीति-रिवाजों से विवाह की रस्में पूरी की। विवाह में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शामिल हुए। बता दें कि शार्दुल की पत्नी मिताली पेशे से एक बिजनेस वूमेन है और एक स्टार्टअप कंपनी चलाती है।

शार्दुल ठाकुर इंस्टाग्राम (Shardul Thakur Instagram)
FAQ :
Q : शार्दुल ठाकुर की उम्र कितनी है ?
ANS : 31 वर्ष
Q : शार्दुल ठाकुर का संबंध किस खेल से है ?
ANS : क्रिकेट
Q : शार्दुल ठाकुर आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?
ANS : चेन्नई सुपर किंग
Q : शार्दुल ठाकुर के पिता का नाम क्या है ?
ANS : नरेंद्र ठाकुर
Q : शार्दुल ठाकुर किस जाति के हैं ?
ANS : ठाकुर
Q : शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम क्या है ?
ANS : मिताली पारुलकर
अन्य पोस्ट पढ़े :