स्वीटी बूरा का जीवन परिचय, भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, हस्बैंड, इंस्टाग्राम, राज्य, गोल्ड मेडल | Saweety Boora Biography in Hindi

Social Share

स्वीटी बूरा का जीवन परिचय, भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, हस्बैंड, इंस्टाग्राम, राज्य, गोल्ड मेडल, हाइट, वेट, मैरिज, नेटवर्थ, बहन, भाई, माता, पिता, न्यूज़ [Saweety Boora Biography in Hindi] (Indian Women Boxer, Age, Family, Husband, Instagram, State, Gold Medal, Height, Weight, Marriage, Net worth, Sister, Brother, Mother, Father, News)

स्वीटी बूरा एक भारतीय महिला मुक्केबाज है, जो मिडल वेट भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती है। बुरा ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से मुक्केबाजी की दुनिया में अपना नाम बनाया है। स्वीटी ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में 2023 IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।

विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाने वाली स्वीटी हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। एक समय इन्होंने हताश होकर मुक्केबाजी खेलना छोड़ दिया था और कबड्डी खेलना शुरू किया लेकिन पति दीपक निवास हुड्डा जो कबड्डी के खिलाड़ी हैं ने इन्हें मुक्केबाजी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और दोबारा गलब्स पहने और पीछे मुड़कर नहीं देखा।

स्वीटी बूरा का जीवन परिचय

Contents hide
2 (Saweety Boora Biography in Hindi)
2.1 स्वीटी बूरा का परिवार (Saweety Boora Family)
2.1.1 स्वीटी बूरा का जीवन परिचय, प्रारंभिक जीवन (Saweety Boora Early Life)

(Saweety Boora Biography in Hindi)

नाम (Name)स्वीटी बूरा Saweety Boora
जन्म (Date of Birth)10 जनवरी 1993
जन्म स्थान (Birth Place)हिसार, हरियाणा
गृहनगर (Hometown)हिसार, हरियाणा
उम्र (Age)30 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
(Educational Qualification)
ग्रेजुएट
पेशा (Profession)भारतीय महिला मुक्केबाज
कोच (Coach)हेमलता सिंह बगड़वाल, राज सिंह, अनूप कुमार
कद (Height)5 फुट 7 इंच
वजन (Weight)81 Kg
वैवाहिक स्थितिविवाहित
मैरिज डेट (Marriage Date)7 जुलाई 2022
जाति (Caste)जाट
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

स्वीटी बूरा का परिवार (Saweety Boora Family)

पिता (Father’s Name)महेंद्र सिंह बूरा 
माता (Mother’s Name)सुरेश कुमारी
बहन (Sister)सिवी बूरा (भारतीय मुक्केबाज)
भाई (Brother)मनदीप बूरा 
हसबैंड (Husband)दीपक निवास हुड्डा

स्वीटी बूरा का जीवन परिचय, प्रारंभिक जीवन (Saweety Boora Early Life)

बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 को हिसार, हरियाणा में हुआ था। उनके पिता महेंद्र सिंह एक किसान और राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेलते थे। सिवी बूरा स्वीटी बूरा की छोटी बहन हैं। अपने पिता के आग्रह पर 2009 में बॉक्सिंग में आने से पहले स्वीटी बूरा राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी थीं।

उन्होंने शुरुआत में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पास के खेतों में प्रशिक्षण लिया और खेल में करियर बनाने के लिए उन्हें हरियाणा से बाहर जाना पड़ा।

वर्ष 2016 में स्वीटी ने रियो ओलंपिक के लिए देश का प्रतिनिधित्व करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इनका चयन नहीं हो पाया । इसके बाद इन्होंने साल 2020 में ओलंपिक में देश के लिए पदक लाने की कोशिश की, लेकिन यहां भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

इसी बीच देश में कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हो गया, इन्हें लगा कि अब इनका करियर मुक्केबाजी में आगे नहीं बढ़ पाएगा, इसलिए इन्होंने मुक्केबाजी छोड़ दी और कबड्डी मैं करियर बनाने का निर्णय लिया और नेशनल टीम के लिए कैंप मैं पहुंची।

स्वीटी बूरा की शिक्षा (Saweety Boora Education)

स्वीटी बूरा ने हिसार के एक स्थानीय स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री हासिल की।

स्वीटी बूरा की मुक्केबाजी में दोबारा वापसी (Saweety Boora return to boxing)

स्वीटी ने बताया कि उन्हें दोबारा से मुक्केबाजी में करियर बनाने के लिए उनके पति दीपक निवास हुड्डा ने उन्हें बहुत बहुत प्रोत्साहित किया। उन्होंने ही एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप का ट्रायल देने के लिए कहा, जिसके बाद स्वीटी ने ट्रायल दिया और भारतीय टीम में इनका चयन हो गया। इस मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इन्होंने ब्रोंज मेडल हासिल किया।

स्वीटी बूरा हसबैंड नेम (Saweety Boora Husband Name)

स्वीटी के पति दीपक निवास हुड्डा भी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं। दीपक ने भी मुश्किलों के बीच कबड्डी में अपना करियर बनाया है। ऐसे में वह हर कदम में स्वीटी के साथ रहते हैं और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। एक खिलाड़ी होने के नाते दीपक ट्रेनिंग की अहमियत बखूबी समझते हैं।

इसी वजह से उन्होंने स्वीटी को कभी प्रैक्टिस करने से नहीं रोका। जरूरत पड़ने पर हमेशा सपोर्ट किया और अब स्वीटी ने देश का नाम रोशन किया है। स्वीटी शादी के 10 दिन बाद ही वह पैक्टिस में जुट गई थीं।

स्वीटी बूरा मैरिज (Saweety Boora Marriage)

स्वीटी की शादी 7 जुलाई 2022 को कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा से हुई है। इन दोनों ने कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2022 में रोहतक में एक निजी समारोह में शादी कर ली।

स्वीटी बूरा करियर (Saweety Boora Career)

जेजू सिटी में 2014 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बूरा ने चीन की यांग शियाओली से फाइनल हारने के बाद लाइट हैवीवेट (81 किग्रा) स्पर्धा में रजत पदक जीता।

बूरा 2015 एशियाई महिला एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वुलांचाबू में एक इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय थीं, जहां वह उसी प्रतिद्वंद्वी से हारने के बाद रजत के लिए सलेक्ट हुई।

2017 में बूरा को 2015-16 सीज़न में उनकी खेल उपलब्धियों के लिए हरियाणा सरकार का भीम पुरस्कार मिला। 2018 में उसने अपने वजन वर्ग को लाइट हैवीवेट (81 किग्रा) से मिडिलवेट (75 किग्रा) में बदल दिया, क्योंकि वह पूर्व ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का हिस्सा नहीं है।

वह 2019 एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल दौर से बाहर हो गई थी। स्वीटी बूरा हरियाणा पुलिस विभाग में एक पुलिस अधिकारी हैं। वह 2019 में एक कांस्टेबल के रूप में पुलिस बल में शामिल हुईं और तब से एक बॉक्सर और एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपने करियर को संतुलित कर रही हैं।

दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 2021 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बूरा ने कांस्य पदक जीता।

स्वीटी बूरा की उपलब्धियां (Saweety Boora Achievements)
  • यूथ बॉक्सिंग ट्रेनिंग कंपीटिशन 2011 में गोल्ड मेडल।
  • नवंबर 2014 में एआईबीए वर्ल्ड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल।
  • अगस्त 2015 एबीएसी एशियन कॉन्फेडरेशन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।
  • जून-जुलाई 2015 इंडिया-आस्ट्रेलिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल।
  • 2016 में एआईबीए वर्ल्ड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप कजाकिस्तान में क्वार्टर फाइनलिस्ट रहीं।
  • फरवरी 2018 में प्रथम ओपन इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल।
  • फरवरी 2018 में 69वें सतरंजा कप में ब्रॉन्ज मेडल।
  • 13 जून 2018 में रूस के कॉस्पिक में हुए उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल।
  • 2021 में एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • 2023 में महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • राष्ट्रीय स्तर पर भी करीब 10 गोल्ड मेडल जीते।

स्वीटी बूरा 2023 IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

(Saweety Boora 2023 IBA Women’s World Boxing Championships)

वह 25 मार्च 2023 को लाइट हैवीवेट वर्ग में चीन की वांग लीना को 4-3 से हराकर विश्व चैंपियन बनने वाली 7वीं भारतीय मुक्केबाज़ (पुरुष या महिला) बनीं। स्वीटी बूरा बॉक्सिंग में मिडिलवेट वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं, जो महिलाओं के लिए 69 किग्रा और 75 किग्रा के बीच भार वर्ग है।

स्वीटी बूरा गोल्ड मेडल (Saweety Boora Gold Medal)

वर्ष प्रतियोगिता भार वर्ग मेडल
2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप, न्यू दिल्ली लाइट हैवीवेट गोल्ड मेडल
2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप, जेजू सिटी लाइट हैवीवेट सिल्वर मेडल
2022एशियाई चैंपियनशिप, अम्मानलाइट हैवीवेट गोल्ड मेडल
2015एशियाई चैंपियनशिप, वूलनचाबूलाइट हैवीवेट सिल्वर मेडल
2021एशियाई चैंपियनशिप, दुबईलाइट हैवीवेट कांस्य पदक
स्वीटी बूरा नेटवर्थ (Saweety Boora Net Worth)

स्वीटी बुरा की नेटवर्थ 1- 2 करोड़ रुपए के लगभग है। इनकी सैलरी 2 से 5 लाख रुपए के लगभग है। इनके इनकम के सोर्स बॉक्सिंग और पेड एडवर्टाइजमेंट है।

स्वीटी बूरा सोशल मीडिया (Saweety Boora Social Media)

FacebookClick Here
TwitterClick Here

स्वीटी बूरा इंस्टाग्राम (Saweety Boora Instagram)

FAQ :

Q : स्वीटी बूरा कौन है ?

Ans : स्वीटी बूरा एक भारतीय महिला मुक्केबाज है, जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान बनाया है।

Q : स्वीटी बूरा की उम्र कितनी है ?

Ans : 30 वर्ष

Q : स्वीटी बूरा कहां की रहने वाली है ?

Ans : हिसार, हरियाणा

Q : स्वीटी बूरा कितने किलोग्राम भार वर्ग में खेलती हैं ?

Ans : 75 kg

Q : स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ?

Ans : स्वर्ण पदक

Q : स्वीटी बूरा हसबैंड नेम ?

Ans : दीपक निवास हुडा कबड्डी खिलाड़ी।

Q : स्वीटी बूरा सिस्टर नेम ?

Ans : सिवी बूरा (भारतीय मुक्केबाज)

Q : स्वीटी बूरा ब्रदर नेम ?

Ans : मनदीप बूरा 

इन्हे भी पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक