सान्या मल्होत्रा का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, हाइट, मूवीज, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ| Sanya Malhotra Biography in Hindi

Social Share

सान्या मल्होत्रा का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, जाति, पिता, हाइट, मूवीज, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ [Sanya Malhotra Biography] (Birth, Age, Family, Caste, Height, Father, Bollywood Movies, Boyfriend, Networh)

सान्या मल्होत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। इनका जन्म दिल्ली में हुआ इन्होंने नितेश तिवारी निर्देशित अपनी पहली फिल्म दंगल (2016) में बेहतरीन अदाकारी करके बॉलीवुड में अपनी दमदार एंट्री की। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस किया ।

sanya malhotra 6
image credit : instagram

सान्या मल्होत्रा का जीवन परिचय

नाम (Name)सान्या मल्होत्रा
(Sanya Malhotra)
जन्म (Birth)25 फरवरी 1992
जन्म स्थानदिल्ली (भारत)
गृहनगर (Hometown)दिल्ली
उम्र (Age)29 वर्ष
माता (Mother’s Name)रेनू मल्होत्रा
पिता (Father’s Name)सुनील मल्होत्रा
बहन (Sister)शगुन मल्होत्रा
पेशा (Profession)भारतीय फिल्म अभिनेत्री
हाइट (Height)1.56 मीटर
वजन (Weight)51 kg
स्कूल (School)रेयान इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार, दिल्ली
कॉलेज (College)गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (नई दिल्ली)
शैक्षिक योग्यता स्नातक
डेब्यु फिल्म
(Debut film )
दंगल (2016)
वैवाहिक स्थिति
(Marital Status)
अविवाहित
हॉबीज (Hobbies)डांसिंग ,ट्रैवलिंग
रीडिंग बुक्स , एक्सरसाइज
जाति (Caste)खत्री
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय

सान्या मल्होत्रा का जन्म ,परिवार ,शिक्षा (Sanya Malhotra Birth, Family, Education)

सान्या का जन्म 25 फरवरी 1992 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था । इनके पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है जो पेशे से एक इंजीनियर है , इनकी माता रेनू मल्होत्रा एक ग्रहणी है । परिवार में इनकी एक बहन है भी है जिनका नाम शगुन मल्होत्रा है। सान्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रेयान इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार दिल्ली से पूरी की और इसके बाद इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की ।

करियर (Carrer)

सान्या को बचपन से डांस का शौक था उन्होंने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में भी भाग लिया है । सानिया ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडलिंग के तौर पर की थी । उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों के लिए काम किया । अगर इनके फिल्मी करियर की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में नितेश तिवारी की चर्चित फिल्म दंगल से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में इन्होंने पहलवान बबीता कुमारी का किरदार निभाया था , फिल्मों में इनके पिता का रोल आमिर खान और उनकी बहन का रोल फातिमा सना शेख ने किया था यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुईं थी।

इस फिल्म की सफलता के बाद सानिया को बहुत ख्याति मिली और उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे । इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में फिल्म कॉमेडी फिल्म बधाई हो मैं काम किया । यह भी फिल्म सुपर हिट हुई और इनके साथ फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में थे ।

सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड मूवीज (Sanya Malhotra Bollywood Movies)

वर्ष फिल्म किरदार
2016दंगल (Dangal)बबीता कुमारी
2017सीक्रेट
2018पटाखा (Pataakha)गेंदा छुटकी
कुमारी
2018बधाई हो
(Badhaai Ho)
रैना शर्मा
2019फोटोग्राफ
(Photograph)
मिलोनी शाह
2020लूडो (Ludo)अहाना माथुर
2020शकुंतला देवी
(Shakuntala Devi)
अनुपमा बनर्जी
2021पगलैट (Pagglait)संध्या
2021मीनाक्षी सुंदरेश्वर
(Meenakshi Sundareshwar)
जी मीनाक्षी
2022लव हॉस्टलज्योति दिलावर

सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म (Sanya Malhotra Upcoming Movies)

फिल्म रिलीज डेट
सैम बहादुरजुलाई 2022
हिट :द फर्स्ट केस15 जुलाई 2022

सोशल मीडिया (Social Media)

InstagramClick Here
TwitterClick Here

सान्या मल्होत्रा फोटो (Sanya Malhotra Photo)

Sanya Malhotra 7
image credit : instagram
SANYA MALHOTRA 8
image credit : instagram
SANYA MALHOTRA 9
image credit : instagram

FAQ

Q : सान्या मल्होत्रा कौन है ?

ANS : सान्या मल्होत्रा एक बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हैं।

Q : सान्या मल्होत्रा की उम्र कितनी है ?

ANS : 29 वर्ष

Q : सान्या मल्होत्रा की पहली फिल्म का नाम क्या है ?

ANS : दंगल (2016)

q : सान्या मल्होत्रा के पिता कौन हैं ?

Ans : सुनील मल्होत्रा

Q : सान्या मल्होत्रा की हाइट कितनी हैं ?

Ans : 1.52 मीटर

अन्य पोस्ट पढ़ें


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक