संजय मिश्रा का जीवन परिचय |Sanjay Mishra Biography In hindi

Social Share

कॉमेडियन अभिनेता संजय मिश्रा का जीवन परिचय , जन्म ,उम्र ,परिवार ,पत्नी ,फिल्मी करियर [Actor Sanjay Mishra biography in hindi] ( Comedian , Birth ,Age ,Family ,Wife ,Film Career)

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) एक भारतीय फिल्म के कॉमेडी एक्टर हैं। यह बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने ज्यादातर हिंदी फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिकों में कार्य किया है। इन्हें इनकी फिल्म आंखों देखी के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से सम्मानित किया गया और यह हाल ही में टोटल धमाल मूवी में दिखाई दिए। इन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई, आज सभी लोग इन्हे बहुत पसंद करते हैं।

संजय मिश्रा का व्यक्तिगत परिचय

नाम (Name)संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)
निक नेम (Nick Name)संजू (Sanju)
जन्म (Birth)6 अक्टूबर 1963
जन्म स्थान (Birth Place)दरभंगा (बिहार)
गृहनगर (Hometown)वाराणसी ,उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र (Age)58 वर्ष
पिता (Father’ Name)शंभूनाथ मिश्रा (पत्रकार)
माता (Mother’s Name)शोभा मिश्रा
भाई (Brother)सुमित मिश्रा ,अमित मिश्रा
बहन (Sister)मीनल मिश्रा
व्यवसाय (Occupation)अभिनेता (Actor) / निर्देशक
शिक्षा (Education)स्नातक (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा)
स्कूल (School)केंद्रीय विद्यालय बीएचयू वाराणसी
उत्तर प्रदेश, भारत
कॉलेज (Collage)नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ,नई दिल्ली
हाइट (Hieght)1.69 मीटर
वजन (Weight)75 kg
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह तिथि28 सितंबर 2009
पत्नी (Wife)किरण मिश्रा
बच्चे (Children)पल मिश्रा , लम्हा मिश्रा
डेब्यूफिल्म :ओह डार्लिंग; ये है इंडिया (1995)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
SocialINSTAGRAM

संजय मिश्रा जन्म एवं परिवार

संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था। इनके पिता का नाम शंभूनाथ मिश्रा है जो पेशे से एक पत्रकार है। इनके दादा जी डिस्टिक मजिस्ट्रेट थे ,इनकी पत्नी का नाम किरण मिश्रा है। जिनका विवाह 28 सितंबर 2009 को हुआ। इनकी दो बेटियां भी है , जिनका नाम पल मिश्रा और लम्हा मिश्रा है। इनके भाई सुमित मिश्रा और अमित मिश्रा है। जबकि बहन का नाम मीनल मिश्रा है।

शिक्षा (Education)

इन्होंने अपनी शिक्षा वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैंपस से पूरी की ,उसके बाद इन्होंने 1989 में बैचलर की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1991 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया। जिसके बाद इन्होने यहीं से इन्होंने एक्टिंग में महारत हासिल की।

संजय मिश्रा का फिल्म करियर (Sanjay Mishra film Carrer)

संजय मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन धारावाहिक में चाणक्य का किरदार निभा कर कि। इससे पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ मिरिंडा का विज्ञापन भी किया। उन्होंने 2006 में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया जो गोलमाल :फन अनलिमिटेड और धमाल है। उन्होंने भारत की पहली पीओवी यानी पॉइंट ऑफ व्यू तकनीक को लेकर बनी हिंदी फिल्म राखोश में मुख्य भूमिका निभाई।

इनकी पहली फिल्म ओह डार्लिंग यह है इंडिया थी। जिसमें उन्होंने हारमोनियम बजाने वाले की भूमिका निभाई। इसके बाद इन्होंने सत्या और दिल से जैसी फिल्मों में काम किया। उसके बाद ऑफिस ऑफिस नाम के सीरियल में शुक्ला जी का किरदार निभाया ,जिससे उन्हें काफी पहचान मिली।

उनके जीवन की दुखद घटना यह है कि ,उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में कार्य किया लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल पाई। जब उनके पिता का देहांत हुआ तब उन्होंने फिल्म जगत से नाता तोड़ लिया और ऋषिकेश जाकर एक ढाबे में काम करने लगे। वहां पर वह सब्जियां काटते ,खाना बनाते और लोगों को खिलाते।

इसी तरह उनका समय निकलता गया और फिल्मों में काम करने की आशा छोड़ दी। जिंदगी से निराश हो चुके थे ,लेकिन उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा परिवर्तन तब आया जब उनके ढाबे पर जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी पहुंच गए और उन्होंने उन्हें पहचान लिया। रोहित शेट्टी ने संजय को अपनी फिल्म ऑल द बेस्ट पर काम करने के लिए मनाया। इस फिल्म से मिली सफलता के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए।

संजय मिश्रा फिल्में (Sanjay Mishra Movies)

वर्षफिल्मभूमिका
2006गोलमालबबली
2007Welcomeपंडित
2007बॉम्बे टू गोवाबंगाली सरदार
2007Dhammalबाबू भाई
2008गोलमाल रिटर्न्ससुबोध मेहरा
2008One Two Threeपिंटो
2009All The Bestरघुवन दास
2010गोलमाल 3डागा
2010फस गए रे ओबामाभाई साहब
2011बिन बुलाये बारातीहजारी
2011हम तुम शबानामुन्ना मिलिट्री
2012खिलाड़ी 786जीवनलाल
2013सारे जहाँ से महंगापुत्तन पाल
2013आँखों देखीराजे बाउजी
2013Jolly LLBराम गोपाल वर्मा
2013War chhod Na Yaarकमांडर खान
2014Lucky Kabootarबाबाजी
2014भूतनाथ रिटर्न्सगब्दी
2015प्रेम रतन धन पायोचौबे जी
2015मसानविद्याधर पाठक
2015दम लगा के हईसाचंद्रभान
2015Dilwaleऑस्कर भाई
2015बनने की क्रेजी बारातकन्हैया
2015Uvaaव्याकुल जी
2016गाँधी गिरीबकैत सिंह
2016ग्रेट ग्रैंड मस्तीअंताक्षरी बाबा
2016ग्लोबल बाबाभोला पंडित
2017Newtonइलेक्शन इंस्ट्रक्टर
2017Anaarkali of AarahVC
2017मुस्कुराहटेंडॉक्टर यकूब अंसारी
2017गोलमाल अगेनबबली भाई
2017बादशाहोगुरुजी
2017कड़वी हवाहेदु
2017Jolly LLB 2गुरुजी
2017प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक
2017गेस्ट इन लंदनहबीबी
2017वाह जिंदगीग्रैंडफादर
2018इक्कीस तारीखगिरधारी लाल
2018कामयाबसुधीर
2018FryDayमनचंदा
2019Aadharशास्त्री
2019जबरिया जोड़ीदुनिया लाल यादव
2019मिलन टॉकीजउस्मान भाई
2019पी से प्यार एफ से फरारमिस्टर इंक्वायरी
2019Rakkhoshकुमार जॉन
2020कांचली लाइफ इन सलगभोजा
2020बहुत हुआ सम्मानरामप्रसाद
2020Yaaraचमन
2021Andaman
संजय मिश्रा की 2022 में आने वाली फिल्में
  • भूल भुलैया 2

पुरस्कार
  • इन्हें आंखों देखी फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से सम्मानित किया गया।
  • 2010 मैं इन्हें अप्सरा अवार्ड बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रदान किया गया।
  • 2014 में स्टार स्क्रीन अवार्ड इन्हें बेस्ट एक्टर के लिए दिया गया। इसी वर्ष इन्हें जागरण फिल्म पुरस्कार बेस्ट एक्टर मेल के लिए दिया गया।
  • वर्ष 2016 में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए प्रदान किया गया।
  • बेस्ट एक्टर अवार्ड इंडिया फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजिल्स में प्रदान किया गया।

FAQ :

Q : संजय मिश्रा का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS : इनका जन्म बिहार के दरभंगा में 6 अक्टूबर 1963 को हुआ।

Q : संजय मिश्रा की उम्र कितनी है ?

ANS : 58 वर्ष

Q : संजय मिश्रा की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS : किरण मिश्रा

Q : संजय मिश्रा के पिता का नाम क्या है ?

ANS : शंभूनाथ मिश्रा

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक