साई सुदर्शन का जीवन परिचय | Sai Sudharsan Biography in Hindi

Social Share

साई सुदर्शन का जीवन परिचय, आयु, परिवार, माता-पिता, जाति, आँकड़े, टीम, आईपीएल मूल्य, क्रिकेट करियर, नेटवर्थ, इंस्टाग्राम [Sai Sudharsan Biography in Hindi] Age, Family, Born, Parents, Cast, Stats, Father, IPL Price, Cricket Carrer, Networth, instagram

साई सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। वे तमिलनाडू की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते है। साई बाये हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही बाये हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते है। इनका जन्म तमिलनाडू के चेन्नई में हुआ था। साई ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनका चयन आईपीएल 2023 के लिए हार्दिक पांडिया की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस में हुआ है।

साई सुदर्शन का जीवन परिचय

नाम (Name)साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
जन्म (Birth)15 अक्टूबर 2001
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडू
गृहनगर (Hometown)चेन्नई, तमिलनाडू
उम्र (Age)21 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर (Cricketer)
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)बाए हाथ लेग ब्रेक
घरेलू टीमतमिलनाडु अंडर 14
तमिलनाडु अंडर 16
तमिलनाडु अंडर 19
तमिलनाडु
इंडिया ए
आईपीएल टीम 2022 (IPL Team)गुजरात टाइटंस
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू (ODI Debut)अभी नहीं किया
कोच (Coach)एम वेंकटरमन
स्कूल (School)डी ए वी स्कूल, चेन्नई
कॉलेज (College)रामकृष्णा मिशन विवेकानंद कॉलेज, चेन्नई
जाति (Caste)
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

साई सुदर्शन का परिवार (Sai Sudharsan Family)

पिता (Father’s Name)आर भारद्वाज
माता (Mother’s Name)उषा भारद्वाज
बहन (Sister)
भाई (Brother)साईं राज भारद्वाज

साई सुदर्शन का क्रिकेट करियर (Sai Sudharsan Cricket career)

साई ने 2021-22 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 4 नवंबर 2021 को अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था। इसी साल 2021–22 में इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 8 दिसंबर 2021 को अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की। अगर आईपीएल की बात करें तो इन्हें 2022 में गुजरात टाइटंस ने नीलामी में खरीदा था। विजय शंकर के चोटिल होने के कारण मैच से बाहर होने के बाद साई ने अपना आईपीएल डेब्यू किया।

साई सुदर्शन आंकड़े (Sai Sudharsan Stats)

फॉर्मेटमैचरन औसत
फर्स्ट क्लास757247.7
लिस्ट ए1166460.4
T20 2058136.3
आईपीएल1350746.09

साई सुदर्शन इंस्टाग्राम (Sai Sudharsan instagram)

FAQ :
Q : साईं सुदर्शन कौन है ?

Ans : साईं सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ से लगे स्पिन बॉलिंग कराते हैं। साईं तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, आईपीएल 2023 में उनका चयन गुजरात टाइटंस के लिए हुआ है।

Q : साईं सुदर्शन की उम्र कितनी है ?

Ans : 21 वर्ष

Q : साईं सुदर्शन आईपीएल किस टीम से खेलते हैं ?

Ans : गुजरात टाइटंस

Q : साईं सुदर्शन आईपीएल प्राइस 2023 कितना है ?

Ans : 20 लाख

Q : साई सुदर्शन के माता पिता कौन है ?

Ans : इनके पिता का नाम आर भारद्वाज है, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट हैं। इनकी माता का नाम उषा भारद्वाज है, जो एक राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक