ऋषि सिंह (इंडियन आइडल) का जीवन परिचय | Rishi Singh Biography in Hindi

Social Share

ऋषि सिंह (इंडियन आइडल) का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, इंडियन आइडल, गर्लफ्रेंड, इंस्टाग्राम [Rishi Singh Biography in Hindi] Age, Family, Indian idol 13 Winner, Girlfriend, Instagram

सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो इंडियन आईडल में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए ऋषि सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज सेसंगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बना ली है। वे एक शानदार गायक हैं, जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। मूल रूप से अयोध्या उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऋषि को बचपन से ही संगीत से लगाव था, अपनी इसी सुरीली आवाज के दम पर उन्होंने इंडियन आईडल में प्रतिभाग किया और जीत भी हासिल की।

ऋषि सिंह (इंडियन आइडल) का जीवन परिचय

नाम (Name)ऋषि सिंह (Rishi Singh)
निक नेम (Nick Name)ऋषि
जन्म (Dare of Birth)2003
जन्म स्थान (Birth Place)अयोध्या, उत्तर प्रदेश
गृहनगर (Hometown)अयोध्या, उत्तर प्रदेश
उम्र (Age)19 वर्ष
पेशा (Profession)सिंगर
हाइट (Height)5 फिट 9 इंच
स्कूल (School)द कैम्ब्रेन स्कूल इन फैजाबाद, उत्तर प्रदेश
कॉलेज (College)हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी इन देहरादून, उत्तराखंड
प्रसिद्धि मिली (Famous For)इंडियन आइडल सीजन 13 विजेता
फेवरेट सिंगर (Favorite Singer)अरिजीत सिंह, ए आर रहमान
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
जाति (Caste)
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय

ऋषि सिंह का परिवार (Rishi Singh’s family)

पिता (Father’s Name)राजेंद्र सिंह
माता (Mother’s Name)अंजली सिंह
बहन (Sister)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

ऋषि सिंह इंडियन आइडल (Rishi Singh indian idol)

ऋषि सिंह ने इंडियन आईडल 13 का सीजन जीत लिया है। फाइनल में पहुंचे छः प्रतियोगियों से विजेता की घोषणा जनता से मिले वोटों के आधार पर की गई। जिसमें विजेता बने ऋषि सिंह को सर्वाधिक वोट मिले। विजेता बनने के बाद ऋषि ने ट्रॉफी प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित की। इंडियन आइडल के इस शो में दूसरे नंबर पर कोलकाता की देबस्मिता राय रही और जम्मू कश्मीर के चिराग कोटवाल को तीसरा स्थान मिला।

ऋषि सिंह इंस्टाग्राम (Rishi Singh instagram)

FAQ :
Q : ऋषि सिंह (इंडियन आइडल) की उम्र कितनी है ?

Ans : 19 वर्ष

Q : इंडियन आइडल से ऋषि कौन है?

Ans : ऋषि सिंह एक भारती गायक है, उन्होंने सोनी टीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो इंडियन आइडल में प्रतिभाग किया था और अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल भी जीता। अब वे इंडियन आइडल 13 के विजेता भी बन गए हैं।

Q : ऋषि सिंह के माता पिता कौन है ?

Ans : ऋषि सिंह के पिता का नाम राजेंद्र सिंह व माता का नाम अंजली सिंह हैं।

Q : सीजन 13 इंडियन आइडल का विजेता कौन है?

Ans : ऋषि सिंह

Q : ऋषि सिंह कहाँ के रहने वाले है ?

Ans : अयोध्या ( उत्तर प्रदेश )

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक