रीवा सोलंकी (रवींद्र जडेजा की पत्नी) का जीवन परिचय | Reeva Solanki/Riva Solanki Biography In Hindi

Social Share

रीवा सोलंकी (रवींद्र जडेजा की पत्नी) का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, हस्बैंड, प्रोफेशन, पॉलिटिकल पार्टी, नेटवर्थ, करियर, माता, पिता, भाई, बहन, बेटी, बच्चे, हाइट, वेट, जाति, शिक्षा, टि्वटर, इंस्टाग्राम, फेशबुक, इनकम [Reeva Solanki/Riva Solanki Biography In Hindi] (Birth, Age, Family, Husband, Profession, Political Party, Net Worth, Career, Mother, Father, Brother, Sister, Daughter, Children, Height, Weight, Caste, Education, Twitter, Instagram, Facebook, Income)

रिवा सोलंकी/रिवाबा जडेजा एक भारतीय राजनेता भी हैं। इन्हे भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी के नाम से जाना जाता है। वे कांग्रेस राजनेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं। दीपिका पादुकोण-अभिनीत फिल्म ‘ पद्मावत ’ के खिलाफ 2018 में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उन्हें पिछले साल क्षत्रिय समुदाय की दक्षिणपंथी संस्था, करणी सेना की महिला शाखा का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

मई 2018 में जामनगर में उनकी कार को टक्कर मारने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा उन्हें कथित रूप से थप्पड़ मारने की घटना के बाद वे राजनीति में आ गई। मार्च 2019 में वे राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू और सांसद पूनम मैडम की उपस्थिति में गुजरात में भाजपा में शामिल हो गई।

गुजरात विधानसभा इलेक्शन के लिए बीजेपी ने इन्हें जामनगर नॉर्थ से टिकट देकर विधायक के लिए खड़ा किया है।

रीवा सोलंकी (रवींद्र जडेजा की पत्नी) का जीवन परिचय

Contents hide

(Reeva Solanki/Riva Solanki Biography In Hindi)

Riva Solanki 2
Riva Solanki Image Credit : Social Media
नाम (Name)रीवाबा सोलंकी जडेजा
जन्म (Birth)2 नवंबर 1990
जन्म स्थान (Birth Place)राजकोट, गुजरात, भारत
गृहनगर (Hometown)राजकोट, गुजरात, भारत
उम्र (Age)32 साल (2022)
पेशा (Occupation)इंजीनियर, राजनेता
पॉलिटिकल पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी
कॉलेज (College)आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, राजकोट
शिक्षा (Education)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
लम्बाई (Height)5′ 5″
वजन (Weight)53 KG
वैवाहिक स्थितिविवाहित
शादी की तारीख (Wedding Date) 17 अप्रैल 2016
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
शौक (Hobbies)पढ़ना

रीवा सोलंकी (रवींद्र जडेजा की पत्नी) का परिवार (Riva Solanki’s family)

पिता (Father)हरदेव सिंह सोलंकी (व्यवसायी)
माता (Mother)प्रफुल्लबा सोलंकी (भारतीय रेलवे)
भाई (Brother)शतु
बहन (Sister)
हस्बैंड (Husband) रवींद्र जडेजा (क्रिकेटर)
बच्चे (Children)1 बेटी-निध्याना (जन्म 2017)

रीवा सोलंकी (रवींद्र जडेजा की पत्नी) का जन्म, शिक्षा

इनका जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट, गुजरात, भारत में हुआ।

इनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और माता प्रफुल्लबा सोलंकी है। रीवा कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी हैं।

ये आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।

रीवा सोलंकी मैरिज, बेटी (Riva Solanki Marriage, Daughter)

Riva Solanki and Ravindra Jadeja
Riva Solanki And Ravindra Jadeja Image Credit : Social Media

रीवा 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी की रस्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्‍न हुई। शादी राजपूत परंपरा के अनुसार हुई। इनकी एक बेटी है जिनका नाम निध्याना जडेजा है।

रीवा सोलंकी (रवींद्र जडेजा की पत्नी) का करियर (Riva Solanki Career)

ये मार्च 2019 में गुजरात के एग्रीकल्चर मिनिस्टर आरसी फालदू और जामनगर से सांसद पूनम महाजन की उपस्थिति में राजपूत करणी सेना की महिला विंग की प्रेसिडेंट बनी और इसके बाद औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गई। अभी ये बीजेपी से टिकट लेकर गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ से विधायक के लिए चुनाव लड़ रही है।

इनकी राजनीती में आने की शुरुआत साल 2018 में दीपिका पादुकोण की फिल्म ”पद्मावत” के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन को लेकर राजपूत करणी सेना की महिला विंग की प्रमुख के पद पर नियुक्ति से हुई।

रिवाबा सुर्खियों में तब आई जब मई 2018 में इन्होने अपनी कार से बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्‍कर मार दी और पुलिसकर्मी गिर गया। दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस हुई और कथिक रूप से पुलिसकर्मी ने रिवाबा के बाल खिंचे और थप्पड़ मारा। इस घटना के बाद रिवाबा ने राजनीती में कदम रखा।

रीवा को नवम्बर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला। रवींद्र जडेजा की बहन नैना ने कांग्रेस ज्वाइन की और वर्तमान में जिला महिला अध्यक्ष है। नैना भी जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ रही है। ननद-भाभी की अलग अलग पार्टी में होने से और एक निर्वाचन क्षेत्र होने से दोनों के बीच घमासान मुकाबला देखें को मिल सकता है।

रीवा सोलंकी सोशल मीडिया (Riva Solanki Social Media)

Facebook Click Here
Twitter Click Here

रीवा सोलंकी नेटवर्थ (Riva Solanki Networth)

रिवाबा सोलंकी की कुल नेटवर्थ 6-10 मिलियन अमरीकी डालर के लगभग है।

रीवा सोलंकी इंस्टाग्राम (Riva Solanki instagram)

FAQ :

Q : रीवा सोलंकी कहां की रहने वाली हैं ?

Ans : राजकोट, गुजरात

Q : रीवा सोलंकी क्या करती हैं ?

Ans : रिवा सोलंकी/रिवाबा जडेजा एक भारतीय राजनेता भी हैं। वे क्षत्रिय समुदाय की दक्षिणपंथी संस्था, करणी सेना की महिला शाखा का प्रमुख भी है। हाल ही में गुजरात विधानसभा इलेक्शन के लिए बीजेपी ने इन्हें जामनगर नॉर्थ से टिकट देकर विधायक के लिए खड़ा किया है।

Q :रीवा सोलंकी की उम्र कितनी है ?

Ans : 32 वर्ष – 2022

Q :रीवा सोलंकी के हस्बैंड का नाम क्या है ?

Ans : रविंद्र जडेजा (भारतीय क्रिकेटर)

Q :रीवा सोलंकी के कितने बच्चे हैं ?

Ans : 1 बेटी-निध्याना (जन्म 2017)

Q : रीवा सोलंकी का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : इनका जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट, गुजरात, भारत में हुआ।

अन्य पोस्ट पढ़ें :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक