रविचंद्रन अश्विन बायोग्राफी | Ravichandran Ashwin Biography in Hindi

Social Share

रविचंद्रन अश्विन बायोग्राफी, उम्र, परिवार, पत्नी, बेटी, शिक्षा, बॉलिंग, विकेट, सेंचुरी, टेस्ट विकेट, टेस्ट करियर, उपलब्धियां, आंकड़े, नेटवर्थ (Ravichandran Ashwin Biography in Hindi) Age, Birth Place, Family, Education, Wife, Daughter, Bowling, Wicket, Century, Test Wicket, Test Career, Stats, Awards, Achievement, Networth

भारत में स्पिन गेंदबाज की बात हो और रविचंद्रन अश्विन का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता वह भारत के एक शानदार स्पिन गेंदबाज है। वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक बोलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज है, वे भारत के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेल चुके हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

अश्विन ने भारत को कई मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत दिलाई है। वह गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं, उनके नाम एकदिवसीय मैच में 1 अर्धशतक भी है।

अश्विन भारत के दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले अनिल कुंबले ने भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लिए हैं।

Ravichandran Ashwin
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन इमेज क्रेडिट : इस्टाग्राम

रविचंद्रन अश्विन बायोग्राफी (Ravichandran Ashwin Biography in Hindi)

Contents hide
2 रविचंद्रन अश्विन परिवार (Ravichandran Ashwin Family)
नाम (Name)रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
निक नेम (Nick Name)ऐश (Ash)
जन्म (Date Of Birth)17 सितंबर 1986
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
गृहनगर (Hometown)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
उम्र (Age)36 वर्ष (2023)
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
हाइट (Height)1.88 मी / 6 फीट 2 इंच
भूमिका (Role)गेंदबाज ऑलराउंडर
स्कूल (School)पद्म शेषाद्री बाला भवन, चेन्नई
सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी, स्कूल
कॉलेज (College)श्री शिवा सुब्रमण्या नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई
शैक्षिक योग्यता
(Educational Qualification)
बीटेक (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी)
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ ऑफ स्पिन
घरेलू टीम (Domestic Team)तमिलनाडु
आईपीएल टीम (IPL Team)चेन्नई सुपर किंग (2008-2015)
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (2016-2017)
किंग्स इलेवन पंजाब (2018-2019)
दिल्ली कैपिटल (2020-2021)
राजस्थान रॉयल्स (2022-2023)
जर्सी नंबर (Jersey Number)#99
कोच (Coach)सी. के. विजय,
चंद्रा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह वर्ष (Marriage year)2011
जाति (Caste)ब्राह्मण
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

रविचंद्रन अश्विन परिवार (Ravichandran Ashwin Family)

पिता (Father’s Name)रविचंद्रन
माता (Mother’s name)चित्रा
भाई (Brother)
वाइफ (Wife)पृथ्वी नारायणन
बेटी (Daughter)अखिरा, अध्या
Ravichandran Ashwin Family
रविचंद्रन अश्विन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ

रविचंद्रन अश्विन शिक्षा (Ravichandran Ashwin Education)

अश्विन ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई स्थित पद्मा शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेडे एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी ही। उसके बाद उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चेन्नई से सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक किया।

रविचंद्रन अश्विन करियर (Ravichandran Ashwin Career)

अश्विन ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके स्कूल में एक क्रिकेट एकेडमी थी, जहां उनके कोच सीके विजय और चंद्रा ने उनके गेंदबाजी में बड़ी भूमिका निभाई। वहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी को मध्यम गति से ऑफ स्पिन में बदल दिया था।

अश्विन ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 9 दिसंबर 2006 को हरियाणा के खिलाफ चेन्नई में खेला। फर्स्ट क्लास मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद इन्होंने लिस्ट ए मैच मैं अपना पदार्पण किया फरवरी 2007 में उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला।

अश्विन ने 145 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 699 विकेट लिए और लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उन्होंने 173 मैचों में 236 विकेट लिए है।

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद इनका चयन साल 2010 में भारतीय टीम के लिए हो गया। इन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ खेला। अपने अब तक के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 150 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इनका हाइस्ट स्कोर 65 रन का है, जो इन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

अश्विन ने अब तक 89 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 457 विकेट लिए है। अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं, उन्होंने अब तक के अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 5 शतक लगाए। उनका हाईस्ट टेस्ट क्रिकेट स्कोर 124 रन का है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में लगाया था।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन का T20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बहुत प्रभावशाली है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 65 T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 72 विकेट लिए हैं। अश्विन ने अब टी20 क्रिकेट से संयास ले लिया है।

रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट डेब्यू (ravichandran ashwin cricket debut)

टेस्ट डेब्यू (Test Debut)6 नवंबर 2011 बनाम वेस्टइंडीज
वनडे डेब्यू (ODI Debut)5 जून 2010 बनाम श्रीलंका
T20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 12 जून 2010 बनाम जिंबाब्वे
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)18 अप्रैल 2009 बनाम मुंबई इंडियंस
फर्स्ट क्लास मैच डेब्यू (First Class Match Debut)9 दिसंबर 2006 बनाम हरियाणा

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल करियर (Ravichandran Ashwin IPL Career)

अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। इन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा था। उन्होंने चेन्नई की टीम से 8 साल आईपीएल खेला। इसके बाद 2016 में ये राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम से जुड़े। इस टीम से साल 2017 तक आईपीएल खेला। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब से साल 2018 में आईपीएल खेलना शुरू किया और 2019 तक खेला। 2020 में दिल्ली कैपिटल ने इन्हे खरीदा और वर्तमान में ये राजस्थान रॉयल की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं।

अश्विन ने अब तक आईपीएल में 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 157 विकेट लिए हैं। अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले हरभजन सिंह के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर बन गए।

रविचंद्रन अश्विन आंकड़े (ravichandran ashwin stats)

फॉर्मेटमैचविकेटरन
टेस्ट894573066
वनडे113151707
T20I6572184
IPL184157647

रविचंद्रन अश्विन की उपलब्धियां (Ravichandran Ashwin Achievements)

  • अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 50,100, 200, 250, 300, 350 और 400 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज है।
  • इन्होंने अपने 37 वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के बाद सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • आश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
  • अश्विन एक ही टेस्ट मैच में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर है।
  • रविचंद्रन अश्विन 2016 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।
  • 10 अक्टूबर 2016 को अश्विन ने अपना 20 वां पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे वह इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए।
  • फरवरी 2021 में आश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने।
  • मार्च 2022 में आश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट 436 लेने वाले खिलाड़ी बने।
  • फरवरी 2023 तक अश्विन 89 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, उन्होंने अपना 89 वा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए। अपने अब तक के टेस्ट मैच करियर में वे 31 बार 5 विकेट ले चुके हैं।
  • अश्विन ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में कुल 457 विकेट ले लिए हैं।
  • इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 बार 10 विकेट लिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन इंस्टाग्राम (Ravichandran Ashwin instagram)

रविचंद्रन अश्विन पुरस्कार (Ravichandran Ashwin Awards)

  • आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर( 2016)
  • CEAT इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2016-17)
  • आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी 2021)
  • इंडियन प्रीमियर लीग रनर अप (2022)

FAQ :

Q : रविचंद्रन अश्विन की उम्र कितनी है ?

Ans : 36 वर्ष

Q : रविचंद्रन अश्विन की पत्नी कौन है ?

Ans : इनकी पत्नी का नाम पृथ्वी नारायणन है, जिनसे इनका विवाह वर्ष 2011 में हुआ था, इनकी दो बेटियां हैं।

Q : अश्विन ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं ?

Ans : अश्विन ने अब तक 89 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 457 विकेट लिए हैं।

Q : अश्विन की हाइट कितनी है ?

Ans : 6 फीट 2 इंच

Q : अश्विन आईपीएल कौन सी टीम से खेलते हैं

Ans : अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में की थी। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था। इसके बाद उन्होंने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम से आईपीएल खेला। 2018 में इन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान में वे राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हैं।

Q : अश्विन का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : इनका जन्म 17 सितंबर 1986 को भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था।

Q : अश्विन के माता पिता कौन है ?

Ans : इनके पिता का नाम रविचंद्रन है, जो एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ-साथ रेलवे में कार्यरत हैं, इनकी माता का नाम चित्रा है।

अन्य पोस्ट को पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक भारत ने जीता अंडर-19 क्रिकेट महिला विश्व कप