राहुल तेवतिया का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ,आईपीएल 2022 टीम ,आईपीएल प्राइस | Rahul Tewatia Biography

Social Share

राहुल तेवतिया का जीवन परिचय ,जन्म ,उम्र ,परिवार ,वाइफ,नेटवर्थ ,आईपीएल 2022 टीम ,आईपीएल प्राइस, गांव ,आईपीएल सैलेरी, कास्ट ,मैरिज ,बैटिंग, टि्वटर ,इंस्टाग्राम ,इंडियन टीम,करियर ,शिक्षा [Rahul Tewatia Biography] (birth, age, family, wife, net worth, IPL 2022 team, IPL price , village, IPL salary, cast, marriage, batting, Twitter, Instagram, Indian team, career, education)

राहुल तेवतिया एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। इनका जन्म हरियाणा के सीन में हुआ था। राहुल हरियाणा की घरेलू टीम से क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वे आईपीएल भी खेलते हैं, वर्तमान में वे गुजरात टाइटंस की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं। राहुल मुख्य रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाहिने हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं इन्हें 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था।

इनके पिता का नाम कृष्णपाल तेवतिया है ,जो एक वकील है। इनके पिता बताते हैं कि राहुल ने 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।राहुल अपने दोस्तों के साथ ही क्रिकेट खेला करते थे।राहुल ने एक मैच में एक ओवर में 5 छक्के लगाए और एक सफल क्रिकेटर के रूप में उभर कर आए।

राहुल तेवतिया का जीवन परिचय

नाम (Name)राहुल तेवतिया
(Rahul Tewatia)
जन्म (Birth)20 मई 1993
जन्म स्थानसिही, हरियाणा
गृहनगर
(Hometown)
सिही, हरियाणा
गांवसिही, हरियाणा
उम्र (Age)28 साल (2022)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिकाआलराउंडर
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग(Bowling)दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज
घरेलू टीमहरियाणा
आईपीएल टीम
(IPL Team)
राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, भारत,
गुजरात टाइटन्स
आईपीएल टीम (2022)गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)
आईपीएल जर्सी नंबर#9
आईपीएल डेब्यु2014
स्कूल (School)डीएवी पब्लिक स्कूल
हाइट (Hieght)5 फुट 7 इंच
वेट (Weight)60 kg
वैवाहिक स्थितिविवाहित
जाति (Caste)जाट
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
net worth2.5 million
IPL SALARY9 CR.

राहुल तेवतिया परिवार (Rahul Tewatia Family)

पिता (Father’s Name)कृष्णपाल तेवतिया
माता (Mother’s name)प्रेमा तेवतिया
बहन (Sister)रोमा तेवतिया
पत्नी (Wife)ऋद्धि पन्नू
विवाह तिथि 29 नवंबर 2021

करियर (Carrer)

राहुल बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे ,यह देखकर इनके पिता ने इन्हें बल्लभगढ़ स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करा दिया और वहां से उन्होंने क्रिकेट सीखा। उसके बाद राहुल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव की एकेडमी में अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए करियर की शुरुआत की।

राहुल हरियाणा की क्रिकेट टीम से घरेलू क्रिकेट मैच खेलते हैं। इन्होंने अपना पहला रणजी मैच वर्ष 2013 में कर्नाटक के खिलाफ खेला था। अगर बात करें इनके लिस्ट-ए मैच की तो इन्होंने अपना पहला लिस्ट-ए डेब्यू मैच उड़ीसा के खिलाफ 25 फरवरी 2017 को खेला था और अपना अंतिम लिस्ट मैच इन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 2021 में खेला था।

राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 मैचों में कुल 13 विकेट लिए। इनका यह प्रदर्शन आईपीएल नीलामी के ठीक पहले आया। इसी वजह से इन्हें 2018 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 करोड़ में खरीदा।

राहुल तेवतिया आईपीएल करियर (Rahul Tewatia IPL career)

Screenshot 20220404 205053 01 01
राहुल तेवतिया इमेज क्रेडिट :इंस्टाग्राम

राहुल तेवतिया ने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़कर की थी। इन्होंने अपना आईपीएल डेब्यु 5 मई 2014 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था। इसके बाद वर्ष 2017 में यह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से जुड़े।

इसके बाद वर्ष 2018 में इन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन करोड़ में खरीदा। इससे पहले इनका बेस प्राइस दस लाख रूपये था। वर्तमान में यह गुजरात टाइटन की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं।

राहुल तेवतिया (rahul tewatia ipl Price 2022) :

आईपीएल 2022 में बनी नई टीम गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को अपनी टीम में शामिल किया हैं। राहुल गुजरात टाइटंस की टीम से बतौर ऑलराउंडर आईपीएल खेल रहे हैं।

वर्ष टीम प्राइस
2014-15राजस्थान रॉयल्स 10 lakh
2017किंग्स इलेवन पंजाब25 lakh
2018दिल्ली डेयरडेविल्स3 Cr.
2020राजस्थान रॉयल्स3 Cr.
2022गुजरात टाइटंस9 Cr.
राहुल तेवतिया पत्नी (Rahul Teotia Wife)
Screenshot 20220404 205029 01
राहुल तेवतिया अपनी पत्नी रिद्धि पन्नू के साथ क्रेडिट : इंस्टाग्राम

राहुल तेवतिया का विवाह नवंबर 2021 को रिद्धि पानू के साथ हुआ था।

सोशल (Social) :
InstagramClick Here
TwitterClick Here

FAQ :

q : राहुल तेवतिया की पत्नी कौन हैं ?

Ans : रिद्धि पानू

Q : राहुल तेवतिया की उम्र कितनी है ?

Ans : 28 साल (2022)

Q : राहुल तेवतिया की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फुट 7 इंच

Q : राहुल तेवतिया 2022 में आईपीएल किस टीम से खेल रहे हैं ?

Ans : गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

Q : राहुल तेवतिया का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS : 20 मई 1993,सिही, हरियाणा

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक