पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय, कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार, मूवीज, उम्र, पत्नी, परिवार, मृत्यु | Puneeth Rajkumar Biography in Hindi

Social Share

पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय, कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार, मूवीज, उम्र, पत्नी, पिता, परिवार, जन्म, मृत्यु [Puneeth Rajkumar Biography in Hindi] (Kannada Film Superstar, Movies, Birth, Age, Wife, Father, family, Death)

पुनीत राजकुमार एक भारतीय कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय सुपरस्टार अभिनेता सिंगर थे । 29 अक्टूबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलूर के विक्रम अस्पताल में निधन हो गया था वे अभी 46 वर्ष के थे । चिकित्सकों के द्वारा उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन जिंदगी की जंग को हार गए । पुनीत राजकुमार को कन्नड़ सिनेमा का अमिताभ भी कहा जाता था । उनके इस आकस्मिक निधन से उनके प्रशंसकों में दुख की लहर दौड़ पड़ी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है

पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय

नाम (Name)पुनीत राजकुमार
(Puneeth Rajkumar)
निक नेम
(Nick Name)
अप्पू
रियल नेमलोहित
जन्म
(Date of birth)
17 मार्च 1975
जन्म स्थान
(Birth place)
चेन्नई (तमिलनाडु)
गृहनगर
(Hometown)
बेंगलुरु ( कर्नाटक )
उम्र (Age)46 वर्ष ( 2021 )
माता (Mother)पर्वतम्मा राजकुमार
पिता (Father)राजकुमार
पत्नी (Wife)अश्विनी रिवनाथ
पेशा (Profession)अभिनेता , सिंगर
भाई (Brother)शिवा राजकुमार ( अभिनेता सिंगर )
राघवेंद्र राजकुमार ( प्रोड्यूसर , अभिनेता )
बहन (Sister)लक्ष्मी , पूर्णिमा
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह तिथि 1 दिसंबर 1999
बच्चे (Children)पुत्री – दृष्टि , वंदिता
मृत्यु (Death)29 अक्टूबर 2021
मृत्यु की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack)
InstagramClick Here
TwitterClick Here

पुनीत राजकुमार का जन्म एवं परिवार (Puneeth Rajkumar Birth, Family)

पुनीत राजकुमार इनके पिता का नाम राजकुमार था। वे कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार थे , इनकी माता का नाम पर्वतम्मा राजकुमार है जो एक फिल्म निर्माता है। पुनीत अपने माता पिता की पांचवी संतान थे । पुनीत के दो भाई और दो बहने हैं , इनके भाई शिवा राजकुमार एक अभिनेता और सिंगर है । इनके दूसरे भाई राघवेंद्र राजकुमार एक फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेता है । पुनीत विवाहित थे , इनकी पत्नी का नाम अश्विनी रिवनाथ है इनके दो बेटियाँ दृष्टि और वंदिता हैं ।

फिल्मी करियर

पुनीत जब 5 साल के थे , तब उन्होंने कन्नड़ फिल्म बसंत गीत मैं अभिनय किया था। यहीं से इनके अभिनय की शुरुआत हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और वर्ष 1985 में उन्होंने फिल्म बेटद हुवू में बेहतरीन काम किया । इस फिल्म में इनकी भूमिका रामू की थी , जिसके लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया ।

वर्ष 2002 में उन्होंने फिल्म अप्पू से मुख्य भूमिका अदा करते हुए फिल्म उद्योग में कदम रखा । जो फिल्म इतनी हिट हुई कि इसका तेलुगु में इडियट के नाम से और तमिल में दम के नाम से दोबारा निर्माण किया गया । इन्हें अरसु जैसी शानदार फिल्मों के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया । इसके अलावा फिल्म मिलन के लिए कर्नाटक राज्य का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से पुरस्कृत किया गया ।

संगीत करियर :

पुनीत राजकुमार ने फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ गायन मैं भी रुचि रखते थे। उन्होंने सफल फिल्मों के साथ गायन में भी अपना कैरियर बनाया था। जब से उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना प्रारंभ किया था तभी से वे फिल्मों में गीत भी गाया करते थे। धीरे-धीरे उनका संगीत का सफर भी बढ़ता चला गया और फिल्मों के लिए गाने लगे। पुनीत ने अपनी पहली फिल्म अप्पू के लिए गाना गाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म वंशी के लिए डूइट गाना भी गाया था जो बहुत ही हिट हुआ।

पुनीत राजकुमार की फिल्में (Puneeth Rajkumar Movies List )

वर्ष फिल्मभूमिका
1976प्रेमदा कनिकेबाल कलाकार
1977सनादी अप्पन्नाबाल कलाकार
1980बसंत गीत श्याम
1981भाग्यवंतकृष्णा
1982होसा बेलाकुपुट्टू
1982चलीसुवा मोदगालूरामू
1982भक्त प्रह्लादप्रह्लाद
1983एराडू नक्षत्रगलुराजा
1984यारीवाणुश्याम
1985बेटद हुवू
रामू ( सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार
के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ)
1989परशुरामअप्पू
2002अप्पूअप्पू
2003अभिअभि
2004वीर कन्नाडिगामुन्ना
2004मौर्य मनु
2005आकाशआकाश
2005नम्म बसवाबसवा
2006अजयअजय
2007अरसुशिवराज अर्स
2007मिलनआकाश
2008बिंदासशिवू
2008वंशीवंशी
2009राज – दी शोमैनमुत्तुराज
2009राम राम
2010पृथ्वीपृथ्वी कुमार
2010जैकी जानकीराम
2012अन्ना बॉन्डबांड रवि
2017राजकुमारसिद्धार्थ

पुरस्कार Awards

वर्ष पुरस्कार
1986राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
(बेटड हुवू फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार)
2008कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार
2006फिल्म फेयर श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
ग्रेट सन ऑफ कर्नाटक
2010बेस्ट एक्टर अवार्ड
(राज – दी शोमैन फिल्म के लिए )

FAQ :

Q : पुनीत राजकुमार कौन थे ?

ANS : पुनीत राजकुमार कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय सुपरस्टार अभिनेता थे ।

Q : पुनीत राजकुमार की उम्र कितनी है ?

ANS : 46 वर्ष

Q : पुनीत राजकुमार की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS : अश्विनी रिवनाथ

Q : पुनीत राजकुमार के कितने बच्चे हैं ?

ANS : पुनीत राजकुमार की दो बेटियां हैं जिनके नाम दृष्टि और वंदिता हैं ।

Q : पुनीत राजकुमार की मृत्यु कब हुई थी ?

ANS : 29 अक्टूबर 2021

Q : पुनीत राजकुमार की मृत्यु कैसे हुई ?

ANS : पुनीत राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक