Ola Electric Scooter | ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Social Share

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर , प्राइस इन स्टेट्स , स्पीड , कलर ,फीचर्स , बैटरी [ ola electric scooter, state price , speed , battery , feature , colour ]

देश के 75 में स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर भारत में प्रमुख कैब सर्विस प्रदाता कंपनी ओला OLA ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है । ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिंट्स S1 और S1 pro में लॉन्च किया है । कंपनी ने इस स्कूटर में ग्राहकों के लिए बहुत से कलर ऑप्शन दिए है । जो दिखने में बहुत ही आकर्षक है , ओला कंपनी के सहसंस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया की यह स्कूटर बेस्ट टेक्नोलॉजी , परफॉरमेंस और डिजाइन से बनाया गया है।

OLA SCOOTER COLOR

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर :

1 – स्पीड SPEED :

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 वैरिएंट्स निकाले है , जिसमे इनकी अधिकतम गति सीमा अलग-अलग है । जहाँ S1 की अधिकतम सीमा 90 KM/H है तो S1 PRO की टॉप स्पीड 115 KM/H है । कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया है की यह स्कूटर 0 से 40 की स्पीड में पहुंचने में केवल 3 सेकंड और 0 से 60 KM/H की स्पीड मात्र 5 सेकंड में प्राप्त कर लेता है ।

MODELOLA S1OLA S1 PRO
TOP SPEED90 KM/H115 KM/H
RANGE ( ONE TIME CHARGE )121 KM 181 KM
PICK UP SPEED0 TO 4O KM /H = 3.6 SEC0 TO 40 KM/H = 3 SEC
0 TO 60 KM/H = 5 SEC

2 – मोटर पावर :

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 किलो वाट की क्षमता की मोटर दी गई है जिससे इसे 58 NM का टार्क मिलता है ।

3 – बैटरी Battery :

इसमें पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी मिलती है ,जिसका वजन 6 किलो से ज्यादा है । इसके दोनों वैरिएंट्स में बैटरी 3.9 KW क्षमता की दी गयी है । इसे फुल चार्ज 6 घंटे में किया जा सकता है । इस बैटरी को घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है इसमें 750 वाट का चार्जर दिया गया है जो इसे जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा । इस बैटरी को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है ।

इसके साथ ही कंपनी ने ओला के सीईओ ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग की सुविधा के लिए जल्द ही ओला भारत में हाइपर चार्जर नेटवर्क भी स्थापित करेगी और इसे पहले ही साल में 100 शहरों में 5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चार्जर लगाएगी। यह फास्ट चार्जर ओला S1 की बैटरी को 18 मिनट में 50% तक चार्ज करने में सक्षम होगा।

3 – अन्य फीचर :

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला ने बेहतरीन फीचर के साथ बनाया है ।

1 – इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है , जिसमे 3 GB RAM और OCTACORE PROCESSOR लगा हुआ है , यह आपको सब जानकारी देता है इसमें स्पीकर भी दिए है जिससे आप म्यूजिक का भी आनंद ले सकते है , साथ ही कन्नेक्टविटी के लिए ब्लूटूथ , WI-FI , 4G नेटवर्क मिलता है ।

2 – क्रूज कंट्रोल

3 – 36 लीटर का बूट स्पेस

4 – इसे लॉक और अनलॉक के लिए किसी चाबी की आवश्कता नहीं पड़ती है । इसमें सेंसर है जो स्कूटर के पास जाने से अनलॉक और दूर जाने से ऑटोमेटिकली लॉक हो जाती है । यह सेटिंग ऐप के माध्यम से मोबाइल से की जाती है ।

5 – टायर साइज 12 इंचेज

6 – डिस्क ब्रेक ( रियर और फ्रंट )

7 – इसमें स्कूटर के साउंड को भी बदला जा सकता है , जिसके लिए इसमें विकल्प मौजूद है ।

8 – इसमें आपको 10 कलर के ऑप्शन मिलते है ।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत :

राज्यOLA S1OLA S1 PRO
राजस्थान 89968119138
दिल्ली85,099110,149
महाराष्ट्र 94999124999
गुजरात 79999109,999
अन्य राज्य99,999129,999

ऑनलाइन बुकिंग :

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो को बुक ऑनलाइन बुक करने के लिए ओला की ऑफिशल वेबसाइट www.olaelectric.com पर जाएं और 499 मैं इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिजर्व कर सकते हैं ।

FAQ :

Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस क्या है ?

ANS: OLA S1 की कीमत 99,999 और OLA S1 PRO 129,999 हैं ।

Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?

ANS : कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 वैरिएंट्स निकाले है , जहाँ S1 की अधिकतम सीमा 90 KM/H है तो S1 PRO की टॉप स्पीड 115 KM/H है ।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक