नेहा सिंह राठौर का जीवन परिचय | Neha Singh Rathore Biography in Hindi

Social Share

नेहा सिंह राठौर का जीवन परिचय, भोजपुरी लोक गायिका, उम्र, जन्म स्थान, परिवार, जाति, गाने, हस्बैंड नेम, विवाद, यूट्यूब चैनल [Neha Singh Rathore Biography in Hindi] (Bihar Folk Singer, Age, Birth Place, Family, Caste, Songs, Husband Name, Controversy, Youtube Channel)

नेहा सिंह राठौर बिहार की एक प्रसिद्ध लोक गायिका है। ये अपने गीत स्वयं ही लिखती हैं, और अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को लोगों के सामने रखती हैं। इनकी गीतों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इनके एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर इनके लाखों सब्सक्राइबर हैं । नेहा का जन्म बिहार में हुआ था । इनका गीत ”यूपी में का बा” बहुत प्रसिद्ध हुआ। जिसकी वजह से इन्हे बहुत प्रसिद्धि मिली।

नेहा सिंह राठौर का जीवन परिचय

नाम (Name)नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore)
जन्म (Date of Birth)1997
जन्म स्थान (Birth Place)जिला -कैमूर, बिहार
गृहनगर (Hometown)जिला -कैमूर, बिहार
उम्र (Age)25 वर्ष
पेशा (Profession)यूट्यूबर, लोक गायिका
फेमस (Famous)भोजपुरी लोक गायिका
प्रसिद्ध गीत (Famous Song)यूपी में का बा गीत से
कॉलेज (College)कानपुर यूनिवर्सिटी (उत्तर-प्रदेश)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)बीएससी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

नेहा सिंह राठौर का परिवार (Neha Singh Rathore Family)

पिता (Father’s Name)रमेश सिंह
माता (Mother’s Name)चंपा देवी
भाई (Brother)एक बड़े भाई
पति (Husband)हिमांशु सिंह

आरंभिक जीवन (Early life)

बिहार के छोटे से गांव में जन्मी नेहा को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था। परिवार से सहयोग ना मिलने के बाद भी उन्होंने गाना नहीं छोड़ा और अपने संगीत को सीखने के लिए वे कोलकाता चली गई। लेकिन वहां उन्हें कुछ खास सीखने को नहीं मिल पाया। जिसके बाद वे कुछ महीनों बाद वापस अपने गांव आ गई।

वर्ष 2009 में उनकी गायकी की शुरुआत हुई। इन्होंने अपने गांव की एक सड़क पर हुई गंदगी देखी और अपना पहला गीत लिख डाला जिसके बोल इस प्रकार है ” हमरा प्रेम की निशानी दिखाई दी पिया, शौचालय बनाई दियो पिया ना ”

उनका यह पहला गीत उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। उनके इस गीत पर काफी व्यू आए और लोगों ने कमेंट भी किए।

शुरुवात में उनके इस काम से परिवार में सभी लोग उनके खिलाफ थे, लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी और अपने काम को मन लगाकर किया। आज वे सोशल मीडिया सहित देश में अपने गीतों से एक पहचान बनाने में कामयाब हुई है।

नेहा सिंह राठौर के गाने (neha singh rathore songs)

  • यूपी में का बा
  • बिहार में काबा बिहार में ई बा
  • बालम दूल्हा बनके आना
  • डर के ठोकर खा ले
  • यूपी में का बा पार्ट 2
  • बेकाबू बा बुलडोजर तोहार ए बाबा
  • लाठी के मार नाही चाही रोजगार
  • सासु लड़त जनी हमसे
  • हमके चाही क्लीन पटना चाही हमके ग्रीन
  • बलमुआ गोड़वा लगना
  • दिलवा खोल के मांगा ननदो

नेहा सिंह राठौर की शादी (Neha Singh Rathore Marriage)

नेहा का विवाह हो चुका है, उनके पति का नाम हिमांशु सिंह है।

नेहा सिंह राठौर विवाद (Neha Singh Rathore Controversy)

नेहा सिंह ने कानपुर में हुए अग्निकांड मैं एक गाना बनाया था, जिस पर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज दिया है। उनका यह वीडियो गीत सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। गाने के बोल इस प्रकार हैं ”यूपी में का बा पार्ट-2”

नेहा सिंह राठौर इंस्टाग्राम (neha singh rathore instagram)

नेहा सिंह राठौर यूट्यूब चैनल (Neha Singh Rathore Youtube Channel)

YoutubeClick Here

FAQ :

Q : नेहा सिंह राठौर कौन है ?

Ans : नेहा सिंह राठौर बिहार की एक प्रसिद्ध लोक गायिका है, इसके अलावा ये एक यूट्यूबर भी है। वे अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाती हैं। हाल ही में इनका एक गाना यू पी में का बा पार्ट 2 बहुत प्रसिद्ध हो रहा है, जिसके लिए विवाद भी खड़ा हो चुका है।

Q : नेहा सिंह राठौर का जन्म कहां हुआ था ?

Ans : इनका जन्म जलदहां गांव जिला कैमूर बिहार में हुआ था।

Q : नेहा सिंह राठौर की उम्र कितनी है ?

Ans : 25 वर्ष

Q : नेहा सिंह राठौर कहां की रहने वाली है ?

Ans : बिहार

Q : नेहा सिंह राठौर के पति कौन है ?

Ans : हिमांशु सिंह

Q : नेहा सिंह राठौर की जाति क्या है ?

Ans : ज्ञात नहीं

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक