मोहित शर्मा का जीवन परिचय | Mohit Sharma Biography in Hindi

Social Share

मोहित शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, हाइट, पत्नी, गृहनगर, आईपीएल टीम, आँकड़े, करियर, आईपीएल प्राइज 2023, नेटवर्थ, आईपीएल 2023 विकेट, इंस्टाग्राम [Mohit Sharma Biography in Hindi] Age, Family, Height, Wife, Hometown, IPL Team, Stats, Career, IPL Price 2023, Networth, IPL 2023 Wicket, Instagram

मोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। वे दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है। मोहित का जन्म बल्लभगढ़ हरियाणा में हुआ था, मोहित भारत के लिए डेब्यू 2013 में कर चुके हैं, साल 2019 में चोट के कारण मोहित का क्रिकेट करियर थम सा गया था। लेकिन मोहित ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से 2023 आईपीएल में शानदार वापसी की। उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा, आईपीएल 2023 में मोहित दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में शुमार हुए।

आपको बता दें कि मोहित 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम के साथ बतौर नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे लेकिन इस वर्ष उन्हें हार्दिक पांड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया था।

मोहित शर्मा का जीवन परिचय

नाम (Name)मोहित शर्मा (Mohit Sharma)
पूरा नाम (Full Name)मोहित महिपाल शर्मा (Mohit Mahipal Sharma)
जन्म (Date Of Birth)18 सितंबर 1988
जन्म स्थान (Birth Place)बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा
गृहनगर (Hometown)बल्लभगढ़, फरीदाबाद
उम्र (Age)34 वर्ष
हाइट (Height)5 फीट 8 इंच (लगभग)
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ गेंदबाज
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed)130 – 135 kmph
घरेलू टीम (Domestic Team)हरियाणा
प्रमुख टीमेंनॉर्थ जोन, इंडिया ए, इंडिया ब्लू, इंडिया
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल
किंग्स इलेवन पंजाब
आईपीएल टीम 2023 (IPL Team 2023)गुजरात टाइटंस
जर्सी नंबर (Jersey Number)#6 (इंडिया)
#27 (ipl)
कोच (Coach)विजय यादव
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह वर्ष (Marriage Year)2016
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

मोहित शर्मा का परिवार (Mohit Sharma family)

पिता (Father’s Name)महिपाल शर्मा
माता (Mother’s Name)सुनीता शर्मा
बहन (Sister)
भाई (Brother)अमित शर्मा
वाइफ (Wife)श्वेता जायसवाल

मोहित शर्मा का क्रिकेट करियर (Mohit Sharma Cricket Carrer)

मोहित शर्मा हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, उन्होंने हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास व लिस्ट ए मैच खेले हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करियर की बात करें तो मोहित ने साल 2013 में ही भारत के लिए वनडे मैच में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने अपना डेब्यू मैच जिम्बॉम्बे के खिलाफ खेला। इसके अलावा मोहित भारत के लिए टी-20 में भी पदार्पण कर चुके हैं। 2014 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वे अब तक भारत के लिए 26 वनडे और 8 टी 20 मैच खेल चुके हैं।

मोहित शर्मा क्रिकेट डेब्यू (Mohit Sharma cricket debut)

फॉर्मेटडेब्यू
टेस्ट अभी नहीं किया
वनडे1 अगस्त 2013 बनाम जिंबाब्वे
T20 अंतरराष्ट्रीय30 मार्च 2014 बनाम ऑस्ट्रेलिया
फर्स्ट क्लास 21 दिसंबर 2011 बनाम गुजरात
लिस्ट A20 फरवरी 2012 बनाम पंजाब
IPL13 अप्रैल 2013 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मोहित शर्मा आईपीएल करियर (Mohit Sharma IPL Career)

मोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में की। उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 2013 में अपनी टीम में खरीदा था। 2013 के आईपीएल में मोहित ने 15 मैच खेले और जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए।

इसके बाद 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए मोहित ने आईपीएल में 16 मैच खेले जिसमें इन्होंने 23 विकेट लिए थे। आईपीएल का यह सीजन भी इनके लिए शानदार रहा।

आईपीएल के तीन सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने के बाद 2016 में मोहित को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में खरीदा था।

मोहित 2018 के आईपीएल तक पंजाब की टीम से जुड़े रहे, इसके बाद इन्हें 2019 में दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में लिया। लेकिन मोहित चोट के कारण इस आईपीएल में एक मैच खेल पाए।

साल 2019 मोहित के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा मोहित को पहले कमर फिर टखने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।

क्रिकेट से तीन साल दूर रहने के बाद मोहित 2022 में गुजरात की टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े और 2023 आईपीएल में उन्हें गुजरात की टीम से खेलने का मौका मिला। मोहित को गुजरात ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।

मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में शानदार वापसी की, उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 27 विकेट लिए।

मोहित शर्मा आईपीएल टीम (Mohit Sharma IPL Team)

वर्ष टीम
2013चेन्नई सुपर किंग्स
2014चेन्नई सुपर किंग्स
2015चेन्नई सुपर किंग्स
2016किंग्स इलेवन पंजाब
2017किंग्स इलेवन पंजाब
2018किंग्स इलेवन पंजाब
2019चेन्नई सुपर किंग्स
2020दिल्ली कैपिटल
2023गुजरात टाइटन्स

मोहित शर्मा आंकड़े (Mohit Sharma Stats)

फॉर्मेटमैच विकेट औसत
टेस्ट
वनडे263132.90
T20 अंतरराष्ट्रीय8630.83
फर्स्ट क्लास 4412724.55
लिस्ट A788632.79
IPL10011923.79

मोहित शर्मा इंस्टाग्राम (Mohit Sharma instagram)

FAQ :

Q : मोहित शर्मा कौन है ?

Ans : मोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, वह दाएं हाथ के एक मध्यम तेज गेंदबाज है।

Q : मोहित शर्मा की उम्र कितनी है ?

Ans : 34 वर्ष

Q : मोहित शर्मा की पत्नी कौन है ?

Ans : इनकी पत्नी का नाम श्वेता जायसवाल है, जिनसे इनका विवाह वर्ष 2016 में हुआ था।

Q : मोहित शर्मा ने अपना वनडे डेब्यू कब किया था ?

Ans :मोहित ने अपना वनडे डेब्यू 1 अगस्त 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में किया था।

Q : मोहित शर्मा आईपीएल टीम 2023 कौन सी है ?

Ans : गुजरात टाइटंस

Q : मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में कितने विकेट लिए ?

Ans : मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में शानदार वापसी करते हुए, आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 27 विकेट लिए। वे आईपीएल 2023 के इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Q : मोहित शर्मा का आईपीएल 2023 बेस प्राइस कितना है ?

Ans : 50 लाख

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक