एमसी स्टेन बायोग्राफी, बिग बॉस 16 विनर | M C Stan Biography in Hindi

Social Share

एमसी स्टेन बायोग्राफी, बिग बॉस 16 विनर, रैपर, आयु, पूरा नाम, रियल नाम, परिवार, पिता, विकी, गर्लफ्रेंड, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ (M C Stan Biography in Hindi) Bigg Boss 16 Winner, Rapper, Age, Full Name, Real Name, Family, Father, Wiki, Girlfriend, Instagram, Networth

एम सी स्टेन M C Stan एक भारतीय रैपर, सॉन्ग राइटर है। वे अपने रैप म्यूजिक के लिए फेमस है। उन्होंने कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 को जीत लिया है। बता दें कि इस शो को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते हैं । फाइनल में एमसी में प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पीछे करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। इनका जन्म पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है, इनकी स्कूली शिक्षा पुणे में ही पूरी हुई। इतनी कम उम्र में उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर खूब लोकप्रियता प्राप्त कर ली है ।

एमसी के YOUTUBE पर 6 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है और अगर instagram की बात करें तो उनके 8.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है ।

MC Stan and Salman Khan with Bigg Boss 16 trophy
एमसी स्टेन बिग बॉस-16 की ट्रॉफी जीतने के बाद सलमान खान के साथ इमेज क्रेडिट इंस्टाग्राम

एमसी स्टेन बायोग्राफी

नाम (Name)एमसी स्टेन (M C Stan)
पूरा नाम (Full Name)अल्ताफ शेख
अल्ताफ तडवी
जन्म (Birth)30 अगस्त 1999
जन्म स्थान (Birth Place)पुणे, महाराष्ट्र
गृहनगर (Hometown)पुणे, महाराष्ट्र
उम्र (Age)23 वर्ष
पेशा (Occupation)रैपर / विनर बिग बॉस 16
लम्बाई (Height)5 फिट 7 इंच
डेब्यू सांग (Debut Song)वाटा (Wata) 2018
डेब्यू एल्बम (Debut Album)तड़ीपार (Tadipar) 2020
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
फूड हैबिट (Food Habbit)नॉनवेजिटेरियन
धर्म (Religion)इस्लाम
नागरिकता (Citizenship)भारतीय

एमसी स्टेन परिवार (m c stan family)

पिता (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)उजमा शेख (रैपर)

एमसी स्टेन गीत (M C Stan Song)

एमसी का पहला रैप गीत अगस्त 2018 में उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ जिसका नाम ‘Wata’ था। इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 23 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गीत के बाद ये बहुत लोकप्रिय हो गए।

इसके अलावा इनका एक अन्य गाना SHANA BANN 2022 में रिलीज हुआ, जो बहुत ही लोकप्रिय हुआ। इस गीत में अब तक लगभग 39 मिलियन व्यू आ चुके हैं।

एमसी स्टेन के गानों की लिस्ट (m c stan song List)

वर्ष गीत
2018वाता (Wata)
2019खुजा मत
2019Lowkey
2020खजवे विचार
2021स्नेक (Snake)
2021एक दिन प्यार
2021तड़ीपार
2021अमीन
2021कहां पर है
2021ब्रोक इज आ जोक
2021307 (तड़ीपार)
2021i am done
2021रेहमानी कीड़ा
2021होश में आ
2022इंसानियत
2022जेंडर
2022इंसान
2022मां बाप
2022कल है मेरा शो
2022बस्ती का हस्ती
2022रिग्रेट

एमसी स्टेन नेटवर्थ (M C Stan Networth)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ रुपए है। ये अपने एक शो के लगभग 20 लाख रुपए लेते हैं।

एम सी स्टेन इंस्टाग्राम (M C Stan Instagram)

एम सी स्टेन यूट्यूब चैनल (m c stan youtube channel)

Youtube ChannelClick Here

FAQ :

Q : एम सी स्टेन कौन है ?

Ans : एमसी स्टैंड एक भारतीय रेपर है, जिन्होंने अभी Big Boss 16 का खिताब जीता है।

Q : एम सी स्टेन की उम्र कितनी है ?

Ans : 23 वर्ष

Q : एम सी स्टेन का पूरा नाम क्या है ?

Ans : इनका पूरा नाम अल्ताफ तडवी है।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक