के के मेनन का जीवन परिचय | Kay Kay Menon Biography

Social Share

के के मेनन का जीवन परिचय , भारतीय फिल्म अभिनेता ,जन्म, उम्र, गृहनगर, परिवार, पत्नी ,बच्चे, फिल्मी करियर, वेब सीरीज ,नेटवर्थ ,अवार्ड [Actor Kay Kay Menon Biography] (Birth, Age, Hometown, Family, Wife, Children, Film Career, Web Series, Net Worth, Awards)

के के मेनन एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। इनका पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है। इनका जन्म भारत के केरल राज्य में हुआ। इन्होंने भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय की प्रतिभा से एक अलग छाप छोड़ी है। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ गुजराती, तमिल, मराठी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।

के के मेनन का जीवन परिचय

नाम (Name)के के मेनन (Kay Kay Menon)
पूरा नाम (Full Name)कृष्ण कुमार मेनन
जन्म (Born)2 अक्टूबर 1966
जन्म स्थान (Birth Place)तिरुवनंतपुरम, केरल, भारत
उम्र (Age)56 साल
पिता Father’s Nameकैशियर मेनन
माता Mother’s Nameराधा मेनन
पेशा (Profession)फिल्म अभिनेता
कद (Height)1.8 मी
शिक्षा (Education)स्नातक भौतिकी / एमबीए
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी (Wife)निवेदिता भट्टाचार्य
राष्ट्रीयता भारतीय
TwitterClick here

के के मेनन का जन्म,परिवार एवं शिक्षा (Kay Kay Menon Birth, Family and Education)

के के मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 को केरल के तिरुवंतपुरम में हुआ था। इनके पिता का नाम कैशियर मेनन व माता का नाम राधा मैनन है। इनका विवाह निवेदिता भट्टाचार्य के साथ हुआ है। निवेदिता एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल में काम किया हैं ।

मेनन ने पुणे के खड़की स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल से वर्ष 1981 में अपनी दसवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक किया। इसके अलावा उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से प्रबंधन विज्ञान विभाग से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मेनन ने शुरुआती दौर में काइनेटिक होंडा और मार्लबोरो सिगरेट के विज्ञापनों के लिए काम किया था।

के के मेनन का करियर (Kay Kay Menon Carrer)

मेनन ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की। उन्होंने अपने एक्टिंग की बारीकियों को थिएटर से ही सीखना प्रारंभ किया। वहां उनकी मुलाकात निवेदिता से हुई और बाद में उनसे उनका विवाह भी हो गया। मेनन ने अपना पहला थिएटर डेब्यू महात्मा गांधी में नसीरुद्दीन शाह के साथ किया था ।

मेनन ने अपने करियर की शुरुआती दौर में टेलीविजन पर कार्य किया। उनका पहला टेलीविजन शो ‘डर‘ था। जो वर्ष 1995-96 में प्रसारित हुआ था। इसमें उन्होंने इस्पेक्टर अविनाश की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिक में अपनी अहम भूमिका निभाई। केतन मेहता द्वारा निर्देशित प्रधानमंत्री टीवी शो में मेनन ने पीएम अनिरुद्ध प्रकाश की भूमिका निभाई ,जिससे उन्हें बहुत प्रशंसा मिली।

मेनन ने वर्ष 1995 में फिल्म नसीम से फिल्मों की तरफ रुख किया। इस फिल्म में उन्होंने बहुत छोटी भूमिका निभाई थी। इसके बाद वर्ष 1999 में उन्होंने भोपाल एक्सप्रेस फिल्म की ,जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। वर्ष 2003 में उन्होंने फिल्म पांच मैं एक रॉक संगीतकार के रूप में अभिनय किया।

शुरुआती फिल्मी करियर में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली ,लेकिन इसके बाद वर्ष 2005 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में उन्हें काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने एक नगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों में नकारात्मक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु नामांकित किया गया था।

इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में की और वर्ष 2014 में आई हैदर फिल्म में उन्होंने खुर्रम मीर की भूमिका निभाई ।जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर और आइफा पुरस्कार दिया गया था।

सन 2015 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी की जिसमें उन्होंने बिलाल खान की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2017 में उन्होंने द गाजी अटैक फिल्म की ,जिसमें वे एक नेवल अफसर की भूमिका में नजर आए।

मेनन ने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 2018 में द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली की थी जिसमें उन्होंने विक्रम रन्नौत की भूमिका निभाई थी।

साल 2020 में उन्होंने स्पेशल ऑप्स (Special OPS) नामक वेब सीरीज में हिम्मत सिंह की भूमिका निभाई ,जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। यह वेब सीरीज बहुत ही लोकप्रिय हुई। साल 2021 के नवंबर में इसी वेब सीरीज का सीक्वल स्पेशल ऑप्स 1.5 रिलीज किया गया। जिसमें इन्होंने एक युवा रॉ अधिकारी की भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज को भी पहले भाग के तरह ही लोगों द्वारा बहुत प्रशंसा मिली।

टेलीविजन करियर(Television Career)

वर्षधारावाहिकभूमिका
1995-96डरइस्पेक्टर अविनाश
1999स्टार बेस्टसेलर्स जेब्रा 2कैप्टन राजीव
1999स्टार बेस्टसेलर्स-लास्ट ट्रेन टू महाकाली
2000रिश्ते
वार्ड नंबर 6
रजत
2001प्रधानमंत्रीपीएम अनिरुद्ध प्रकाश
2005टाइम बम 9/11प्राइम मिनिस्टर
2014युद्धमुंसिपल कमिश्नर

के के मेनन फिल्में (Kay Kay Menon Movie’s)

वर्षफिल्म भूमिका
1995नसीम
1999भोपाल एक्सप्रेसवर्मा
2002चालकरण मेनन
2003पांचल्यूक
2003हजारों ख्वाहिशें ऐसी सिद्धार्थ तैयबजी
2004ब्लैक फ्राइडेडीसीपी राकेश मारिया
2004दीवारसोहेल
2004सिलसिले अनवर
2005सरकारविष्णु नागरे
2005दंशमैथ्यू
2005मैं मेरी पत्नी और वोआकाश
2005एक खिलाड़ी एक हसीना कैफ
2006कॉरपोरेटरितेश सहानी
2006शून्यमहेंद्र नायक
2007स्ट्रेंजर मिस्टर राय
2007हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेडपार्थो सेन
2007लाइफ इन ए मेट्रोरंजीत
2007गोनागेश राव
2008सरकार राजविष्णु नागरे
2008हाईवे 203
2008मान गए Mughal-e-Azamहल्दी हसन
2008मुंबई मेरी जानसुरेश
2008वाया दार्जिलिंगअंकुर शर्मा
2008शौर्यब्रिगेडियर रूद्र प्रताप सिंह
2008सिर्फ गौरव
2008द्रोणारिज़ रायज़ादा
2009द स्टोनमैन मडर्ससंजय शेलार
2009गुलालडुकी बना
2009आगे से राइटजानुभाई
2009संकट सिटीगुरु
2010तेरा क्या होगा जॉनीइंस्पेक्टर शशिकांत चिपले
2010लफंगे परिंदेअन्ना
2010बेनी और बबलू बेनी
2011भेजाफ्राई 2अजीत तलवार
2011भिंडी बाजारश्रॉफ
2012चालीस चौरासीअल्बर्ट पिंटो
2012लाइफ की तो लग गईसलमान
2012शाहिदWar साब
2013एनिमीनईम शेख
2013एबीसीडी :एनी बॉडी कैन डांसजहांगीर
2013उद्धयम NH4एसीपी मनोज मेनन
2013अंकुर अरोरा मडर केस डॉ. अस्थाना
2014राजा नटवरलाल वर्धा यादव
2014हैदरखुर्रम मीर
2015बेबी बिलाल खान
2015रहस्यसीबीआई ऑफिसर
सुनील परासकर
2015बॉम्बे वेलवेटविश्वास कुलकर्णी
2015सिंह इज बिलिंगमार्क
2016ए फ्लाइंग जट्टमिस्टर राकेश मल्होत्रा
2016सात उचक्के तेजपाल
2017द गाजी अटैककैप्टन रणविजय सिंह
2018धाड़घेलो
2018वोडका डायरीजACP अश्विनी दीक्षित
2018बा बा ब्लैक शिपशिवराज नायक
2018फेमसकड़क सिंह
2018एक सांगायचंय (मराठी फिल्म)

वेब सीरीज (Kay Kay Menon Web Series)

वर्षवेब सीरीजभूमिका
2018द ग्रेट इंडियन डिसफंक्शनल फैमिलीविक्रम रन्नौत
2019द लास्ट चैप्टर
2020Special OPSहिम्मत सिंह
2021RAYइंदिराशिष
2021Special OPS 1.5: The Himmat storyहिम्मत सिंह
2023Farziमंसूर दलाल

के के मेनन इंस्टाग्राम (Kay Kay Menon Instagram)

FAQ :

Q : के के मेनन की उम्र कितनी है ?

Ans : 56 साल

Q : के के मेनन की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : निवेदिता भट्टाचार्य

Q : के के मेनन का पूरा नाम क्या है ?

Ans : कृष्ण कुमार मेनन

Q : के के मेनन कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : तिरुवनंतपुरम, केरल

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक