फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय , जन्म ,पति ,उम्र ,परिवार , पिता , सीईओ नायिका ,सक्सेस स्टोरी , नेटवर्थ [Falguni Nayar Biography](Birth ,Age ,Family, Age , Husband , CEO Nykaa , Father ,Success Story , Net Worth)
फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) एक भारतीय महिला उद्यमी Entrepreneur है । इनका जन्म गुजराती परिवार में हुआ । फाल्गुनी नायर नायिका ब्रांड की संस्थापक है। नायिका फैशन का एक ब्रांड है , जिसकी स्थापना इन्होंने वर्ष 2012 में की थी , इससे पहले ये इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं । यह ब्रांड इतना फेमस हो चुका है कि बाजार में प्रवेश करते ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ के पार हो गया है ।
फाल्गुनी और उनके पति की नायिका ब्रांड में 54% हिस्सेदारी है । 10 नवंबर को कंपनी का शेयर बाजार में सूची बंद होने के बाद फाल्गुनी की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर के पार चली गई है । इसके साथ ही उनका नाम अपने दम पर सबसे अमीर अरबपति महिला बनने की सूची में दर्ज हो गया है ।
फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय
नाम Name | फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) |
जन्म Birth | 19 फरवरी 1963 |
जन्म स्थान | मुंबई (भारत) |
उम्र Age | 58 वर्ष |
पिता | – |
माता | – |
पेशा | उद्यमी (Entrepreneur) |
व्यवसाय (Occupation) | संस्थापक CEO नायिका ब्रांड |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पति (Husband) | संजय नायर |
विवाह वर्ष | 1987 |
बच्चे (Children) | अंचित नायर , अद्वैता |
शिक्षा | MBA Finance |
नेटवर्थ (Networth) | 6.5 अरब डॉलर |
धर्म | हिंदू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
Website | www.nykaa.com |
फाल्गुनी नायर का जन्म एवं परिवार (Falguni Nayar Birth , Faimly)
फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फरवरी 1963 को एक गुजराती परिवार में हुआ , लेकिन यह मुंबई में पली-बढ़ी इनके पिता का बाल बेरिंग बनाने का काम था । इनका विवाह वर्ष 1987 में संजय नायर के साथ हुआ था । इनके पति संजय नायर अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर के भारत में सीईओ हैं । इनके दो बच्चे हैं अंचित और अद्वैता । अजीत ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्नातक किया हैं और ब्यूटी इकॉमर्स बिजनेस देखते हैं । इनकी बेटी अद्वैता ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है और वे फैशन वर्टिकल देखती हैं ।
फाल्गुनी नायर की शिक्षा (Falguni Nayar Education)
इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से पूरी की । फाल्गुनी ने वर्ष 1983-84 में आईआईएम अहमदाबाद से स्नातक किया था । इसके बाद इन्होंने आठ साल तक एएफ फर्ग्यूसन कंपनी में काम किया । इसके अलावा वे लगभग 20 साल तक कोटक महिंद्रा बैंक में बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं ।
नायिका ब्रांड से जुड़ी बातें
- फाल्गुनी नायर और उनके पति संजय नायर ने नायिका ब्रांड की शुरुआत वर्ष 2012 में की थी ।
- नायिका महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन का कारोबार करने वाली कंपनी है । वे इन उत्पादों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से अपने ग्राहकों तक पहुंच जाती है ।
- यह कंपनी मार्च 2020 में यूनिकॉर्न बनी थी , यूनिकॉर्न का अर्थ जब किसी कंपनी का मूल्यांकन एक बिलियन डॉलर से अधिक होता है तो उसे यूनिकॉर्न कहा जाता है ।
- एफएसएन इकॉमर्स वेंचर्स नाम से कारोबार करने वाली नायिका का स्टॉक 2018 रुपए के मूल्य पर खुला।
- नायिका का आईपीओ IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) 82 गुना सब्सक्राइब हुआ ।
- नायिका ऐप अगस्त 2021 तक लगभग 5.58 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है ।
- नायिका ने अपने पहले फिजिकल स्टोर की शुरुआत वर्ष 2014 में की थी । कंपनी अपने व्यापार को और अधिक बढ़ाने के लिए भारत के लगभग 40 शहरों में 80 स्टोर खोलने जा रही है ।
- नायिका की ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ और जानवी कपूर है ।
- इसके अलावा इन्होंने अपने खुद के ब्रांड की शुरुआत वर्ष 2015 से की थी ।
FAQ :
Q : फाल्गुनी नायर कौन है ?
ANS : फाल्गुनी नायर एक भारतीय महिला उद्यमी है ।
Q : फाल्गुनी नायर की उम्र कितनी है ?
ANS : 58 वर्ष
Q : नायिका ब्रांड की सीईओ कौन है ?
ANS : फाल्गुनी नायर
Q : फाल्गुनी नायर के पति का नाम क्या है ?
ANS : संजय नायर
अन्य पोस्ट पढ़ें :