धनश्री वर्मा का जीवन परिचय, कोरियोग्राफर, हाइट, उम्र, परिवार, पति, मैरिज, नेटवर्थ | Dhanashree Verma Biography in Hindi

Social Share

धनश्री वर्मा का जीवन परिचय, कोरियोग्राफर, हाइट, उम्र, परिवार, पति, मैरिज, नेटवर्थ, माता-पिता, पति [Dhanashree Verma Biography in Hindi] (Networth, Height , Age, Choreographer, Dentist, Wiki, Family, Parents, Husband, Father)

धनश्री वर्मा भारत के प्रसिद्ध स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी है। ये पेशे से एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, यूट्यूबर ,डांसर और एक डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री यूट्यूब पर काफी सारे वीडियोज बनाती हैं। जिनमें वे गानों को कोरियोग्राफ करके उनमें डांस करती है।

आजकल तो वे कई सारे एक्टर्स ,सिंगर्स और क्रिकेटरों के साथ भी वीडियोज बना रही है और काफी फेमस हो रही है। लोग उन्हें यूट्यूब से ही जानते थे ,लेकिन जब से उनका विवाह यूज़वेंद्र चहल के साथ हुआ है ,तब से वे और भी ज्यादा फेमस हो गई है। यूट्यूब पर उनके काफी सारे फैन्स हैं ।

dhanasree verma 1
Dhanashree verma image credit : instagram

धनश्री वर्मा का जीवन परिचय

नाम (Name)धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma )
जन्म (Born)27 सितंबर 1996
जन्म स्थान (Birth Place)दुबई , संयुक्त अरब अमीरात
गृहनगर (Hometown)मुंबई (Mumbai)
उम्र (Age)25 वर्ष
पेशा (Profession)डांसर / कोरियोग्राफर / डेंटिस्ट / यूट्यूबर
कद (Height)1.67 m
वजन (Weight)55 kg
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पति (Husband)यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
विवाह तिथि22 दिसंबर 2020
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
नेटवर्थ (Net worth)2-3 lakh per month
YouTube channelDhanashree Verma

धनश्री वर्मा का परिवार (Dhanashree Verma Family)

पिता (Father)सागर वर्मा
माता (Mother)वर्षा वर्मा
भाई (Brother)विशाल वर्मा
बहन (Sister)
पति (Husband)युजवेंद्र चहल

धनश्री वर्मा शिक्षा (Education)

इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई जमना बाई नरसी स्कूल से पूरी की और बाद में इन्होंने मीठी बाई कॉलेज से डेंटिस्ट की डिग्री प्राप्त की।

धनश्री वर्मा का करियर (Career)

dhanasree verma 2
Dhanashree Verma image credit : instagram

धनश्री ने अपना करियर एक डेंटिस्ट (डॉक्टर) के रूप में किया और वे Dentissimo Dental Care And Spa में एक डेंटिस्ट का काम करती थी। धनश्री वर्मा को बचपन से ही नाचने का बहुत शौक था और वे स्कूल के प्रोग्राम में भी भाग लिया करती थी। उनके माता-पिता ने भी उन्हें बहुत सपोर्ट किया। इसलिए धनश्री ने डांस कोचिंग शुरु कर ली।

वे रितिक रोशन को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं की तरह एक अच्छा डांसर बनना चाहती हैं। इन्होंने Shiamak Davar कोरियोग्राफर की डांस एकेडमी को ज्वाइन किया और वहीं से डांस सीखा और कई अवार्ड भी जीते। इन्होंने 2015 में अपना एक यूट्यूब चैनल खोला और 2017 से लगातार वीडियो डालें और देखते ही देखते लोगों को उनके वीडियो इतने पसंद आने लगे कि उनके लाखों सब्सक्राइबर हो गए और वे फेमस हो गई।

धनश्री वर्मा मैरिज (Dhanashree Verma Marriage)

धनश्री वर्मा और भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक दूसरे को कई दिनों से डेट कर रहे थे। दोनों ने 8 अगस्त 2020 को सगाई करी। यह बात लोगों को सोशल मीडिया पर पता चली और इन दोनों ने 22 दिसंबर 2020 में शादी कर ली। इस वजह से धन श्री काफी फेमस हो गई और इनके फैन फॉलोवर भी काफी ज्यादा बढ़ गए। इसी वजह से धन श्री चर्चा में भी रही। तभी से लोग इन्हें ज्यादा जानते हैं और इनकी लव स्टोरी भी तभी लोगों को पता चली।

धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम (Dhanashree Verma Instagram)

FAQ :

Q : धनश्री वर्मा कौन है ?

Ans : धनश्री एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, यूट्यूबर ,डांसर और एक डेंटिस्ट हैं , इसके अलावा भारत के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल की पत्नी भी है।

Q : धनश्री वर्मा की उम्र कितनी है ?

Ans : 25 वर्ष

Q : धनश्री वर्मा के पिता का नाम क्या है ?

Ans : सागर वर्मा

Q : धनश्री वर्मा की हाइट कितनी है ?

Ans : 1.67 m

Q : धनश्री वर्मा के पति कौन है ?

Ans : इनके पति का नाम यजुवेंद्र चहल है, जो एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक