आवेश खान का जीवन परिचय, उम्र, गृहनगर, परिवार, नेटवर्थ, आईपीएल टीम, रिकॉर्ड, करियर [Avesh Khan Biography in Hindi] (Birth, Age, Hometown, Family, Net worth, Ipl Team, Record, Career )
आवेश खान एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है । इनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ , आवेश दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं , वे अपनी तेज गति और चतुराई भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है । आवेश आईपीएल भी खेलते हैं , जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है । वर्तमान में वे ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज है ।
आईपीएल में अपनी तूफानी गेंदबाजी और विविधता से सबको दिग्गज बल्लेबाजों को हैरान करने वाले आवेश खान का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में हो गया है ।
आवेश खान का जीवन परिचय
नाम (Name) | आवेश खान (Avesh Khan) |
निक नेम (Nick Name) | अवि ( Aavi ) |
जन्म (Birth) | 13 December 1996 |
जन्म स्थान (Birth Place) | इंदौर (मध्य प्रदेश) |
गृहनगर (Hometown ) | इंदौर |
उम्र (Age) | 24 साल |
पिता (Father’s Name) | आशिक खान |
माता (Mother’s name) | सबीहा |
भाई (Brother) | असद खान |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर (Cricketer) |
भूमिका (Role) | बॉलिंग |
बॉलिंग शैली (Bowling Style) | Right Arm Fast |
बैटिंग शैली (Batting Style) | Right Hand Batsman |
हाइट (Height) | 5 फीट 11 इंच |
वजन (Weight) | 73 kg |
वर्तमान कोच | राहुल द्रविड़ |
घरेलू टीम (Home Team) | मध्य-प्रदेश |
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut) | 2017 |
आईपीएल टीम ( 2017 ) | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) |
वर्तमान आईपीएल टीम (2022) | लखनऊ सुपरजाइंट्स |
वर्तमान आईपीएल टीम | दिल्ली कैपिटल (Delhi Capital) |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
धर्म (Religion) | मुस्लिम |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
आवेश खान का जन्म ,परिवार , शिक्षा (Avesh Khan Birth, Family, Education)
आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में हुआ था इनके पिता का नाम आशिक खान व माता का नाम सबीहा है। परिवार में इनके भाई हैं भी हैं जिनका नाम असद खान है । आवेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंदौर स्थित एडवांस एकेडमी से की । इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की ।
आवेश खान क्रिकेट करियर (Avesh Khan Cricket Career)
आवेश खान मध्य प्रदेश की घरेलू टीम से खेलते हैं। इन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में रेलवेज के खिलाफ की थी जो दिल्ली में हुआ था । आवेश अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 विकेट ले चुके हैं । इन्होंने लिस्ट A मैच में डेब्यू मुंबई के खिलाफ 5 फरवरी 2018 को किया था । उन्होंने अपना अंतिम लिस्ट ए मैच राजस्थान के खिलाफ अक्टूबर 2019 में खेला था।
आवेश का चयन अब भारतीय टीम में हो गया है । आवेश में बताया की जब वे वर्ष 2016 में भारतीय जूनियर टीम में थे । तब उनके कोच राहुल द्रविड़ थे , उनके मार्गदर्शन में उन्होंने विश्वकप भी खेला है ।
आईपीएल करियर (IPL Career)

आवेश खान वर्ष 2017 में आईपीएल मैं खेलना शुरू किया । उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा था। आईपीएल में आवेश का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है वर्तमान में वे दिल्ली कैपिटल्स टीम से आईपीएल खेलते हैं और टीम के वे प्रमुख गेंदबाज है।
आईपीएल 2021 में उन्होंने दिल्ली की टीम से खेलते हुए 16 मैचों में 24 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। जो इनका आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है । आवेश अपनी रफ्तार के लिए भी जाने जाते हैं , उन्होंने आईपीएल में 150 किलोमीटर घंटे की गति से गेंदबाजी की है ।
आईपीएल 2022 में बनी नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ के प्राइस पर खरीदा है।

आवेश खान रिकॉर्ड (Avesh Khan Records)
फॉर्मेट | मैच | विकेट |
फर्स्ट क्लास | 27 | 100 |
लिस्ट A | 16 | 10 |
T20 | 48 | 65 |
IPL | 47 | 55 |
आवेश खान सोशल मीडिया (Avesh Khan Social Media )
Click Here |
आवेश खान इंस्टाग्राम (avesh khan instagram)
FAQ :
Q : आवेश खान का जन्म कब हुआ ?
ANS : 13 दिसंबर 1996
Q : आवेश खान कौन से खेल खेलते हैं ?
ANS : क्रिकेट (Cricket)
Q : आवेश खान की उम्र कितनी है ?
ANS : 24 वर्ष (2022)
Q : आवेश खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?
ANS : दिल्ली कैपिटल (Delhi Capital)
अन्य पोस्ट पढ़े
- यजुवेंद्र चहल का जीवन परिचय
- वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय
- मोहित शर्मा का जीवन परिचय
- वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय