अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, हाइट, बॉलिंग स्पीड, वाइफ, परिवार, नेटवर्थ | Arshdeep Singh Biography in Hindi

Social Share

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, हाइट, बॉलिंग स्पीड, वाइफ, परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, आईपीएल करियर, आईपीएल 2022 प्राइज, आईपीएल सैलेरी, गर्लफ्रेंड, जन्म स्थान, फादर, वेट, शिक्षा, इंस्टाग्राम [ Arshdeep Singh Biography in Hindi] (Cricketer, Age, Height, Bowling Speed, Wife, Family, Net Worth, Jersey Number, IPL Career, IPL 2022 Prize, IPL Salary, Girlfriend, Birth Place, Father, Weight, Education, Instagram)

अर्शदीप सिंह एक भारतीय युवा क्रिकेटर हैं। जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। इनकी खास बात यह है की वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। ये आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के मेंबर रहे। इनका जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में हुआ था। अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह डीसीएम में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर हैं और उनकी मां दलजीत कौर एक हाउस वाइफ हैं। इन्होंने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

19 सितंबर 2018 को इन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया था। जहां उन्होंने 9.3 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिए थे। 25 दिसंबर 2019 को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। जहां उन्होंने 26 ओवरों में 65 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

Screenshot 20220604 115351
अर्शदीप सिंह image credit : instagram

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

Contents hide
1 अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय
नाम (Name)अर्शदीप सिंह
(Arshdeep Singh)
जन्म (Birth)5 फरवरी 1999
जन्म स्थान
(Birth Place)
गुना , मध्य-प्रदेश
गृहनगर
(Hometown)
खरड़, पंजाब
उम्र (Age)23 वर्ष (2022)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
हाइट (Height)1.9 मी
वजन (Weight)70 kg
भूमिका (Role)गेंदबाज
बैटिंग (Batting)बाएं हाथ
बॉलिंग (Bowling)बाएं हाथ के मध्यम-तेज
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed)लगभग 145 किमी/घंटा
घरेलू टीम (Team)पंजाब, चंडीगढ़, इंडिया रेड
टीम (Team)इंडिया अंडर-19
इंडिया अंडर- 23
किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब
आईपीएल टीम
(IPL Team 2022)
पंजाब किंग्स
जर्सी नंबर
(jersey number)
#2 (इंडिया अंडर-19)
इंडिया अंडर-19 डेब्यू10 नवंबर 2017 बनाम मलेशिया
टेस्ट डेब्यू
(Test Debut)
अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू
(ODI)
अभी नहीं किया
T20I डेब्यूअभी नहीं किया
आईपीएल डेब्यू
(IPL Debut)
16 अप्रैल 2019 बनाम राजस्थान रॉयल
कोच (Coach)जसवंत राय
स्कूल (School)गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)सिक्ख
राष्ट्रीयताभारतीय

अर्शदीप सिंह का परिवार (Arshdeep Singh Family)

पिता (Father’s Name)दर्शन सिंह
माता (Mother’s name)दलजीत  कौर
बहन (Sister)गुरलीन कौर
भाई (Brother)1
वाइफ/गर्लफ्रेंड (wife/girlfriend)अविवाहित

अर्शदीप सिंह की शिक्षा (Arshdeep Singh Education)

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की है।इन्होंने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज-32 में बीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस)-36 की क्रिकेट अकादमी के ट्रेनी हैं।

अर्शदीप सिंह नेटवर्थ (Arshdeep Singh Networth)

अर्शदीप की नेटवर्थ 2022 में लगभग 4-5 मिलियन डॉलर के करीब है।

अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर (Arshdeep Singh Cricket Career)

इनकी माँ ने बताया की अर्शदीप खरड़ से चंडीगढ़ स्थित क्रिकेट अकादमी तक जाने के लिए रोजाना साइकिल पर सफर करता था। उसने जितना पसीना बहाया है मैं गवाह हूं इस बात की।

उन्होंने 19 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए मैच की शुरुआत की। लिस्ट ए में पदार्पण से पहले उन्हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। दिसंबर 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नीलामी में खरीदा था। उन्होंने 16 अप्रैल 2019 को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया।

वह टीम के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध हुए और उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई। नवंबर 2019 में उन्हें बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। उन्होंने 25 दिसंबर 2019 को पंजाब के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

जून 2021 में उन्हें भारत के श्रीलंका दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में नामित किया गया था। भारतीय टीम में कोविड-19 के लिए एक सकारात्मक मामले के बाद अर्शदीप सिंह को अपने अंतिम दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20आई) मैचों के लिए भारत की मुख्य टीम में शामिल किया गया।

अर्शदीप सिंह का आईपीएल करियर (Arshdeep Singh IPL Career)

दिसंबर 2018 में इन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खरीदा था। 16 अप्रैल 2019 को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। 2021 के आईपीएल में वे टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

अर्शदीप 2019 से लेकर 2020 तक पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। फरवरी 2022 में इन्हें पंजाब किंग्स द्वारा आईपीएल टूर्नामेंट की नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीद कर दोबारा अपनी टीम में लिया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में ये 19 मैचों की 19 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं। जिसमे उन्होंने 21.24 की औसत तथा 8.68 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अर्शदीप की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी 32 रन देकर 5 विकेट रहा है।

अर्शदीप सिंह का आईपीएल प्राइज 2023

वर्ष टीम प्राइस
2019-2021पंजाब किंग्स20 लाख रुपए
2022पंजाब किंग्स4 करोड़ रुपये
2023पंजाब किंग्स4 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े
फॉर्मेटमैचविकेटऔसत
फर्स्ट क्लास62124.71
लिस्ट-ए172130.95
आईपीएल374026.4
अर्शदीप सिंह इंस्टाग्राम (Arshdeep Singh Instagram)
अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया
Twitter click here

FAQ :

Q : अर्शदीप सिंह कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : खरड़, पंजाब

Q : अर्शदीप सिंह की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 23 वर्ष (2022)

Q : अर्शदीप सिंह की पत्नी कौन हैं ?

Ans : अर्शदीप अभी अविवाहित हैं।

Q : अर्शदीप सिंह की बॉलिंग स्पीड कितनी हैं ?

Ans : लगभग 145 किमी/घंटा

Q : अर्शदीप सिंह आईपीएल कौन सी टीम से खेलते हैं ?

Ans : पंजाब किंग्स

q : अर्शदीप सिंह का जन्म कब हुआ था ?

ANS : जन्म 5 फरवरी 1999 को हुआ था।

Q : अर्शदीप सिंह के पिता का नाम क्या है ?

ANS : दर्शन सिंह

इन्हें भी पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक