आकाश मधवाल का जीवन परिचय | Akash Madhwal Biography in Hindi

Social Share

आकाश मधवाल का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, फैमिली, शिक्षा, बॉलिंग स्पीड, आईपीएल 2023 टीम, आँकड़े, विकेट [Akash Madhwal Biography in Hindi] Cricketer, Age, Family, Education, Bowling Speed, IPL 2023 Team, Stats, Wickets, Social Media, Instagram

आकाश मधवाल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, वह उत्तराखंड की टीम से घरेलू क्रिकेट मैच खेलते हैं। इनका जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था और यहीं से इन्होने अपनी शिक्षा भी पूरी की। आकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इंजीनियर से क्रिकेटर बने आकाश 2023 आईपीएल मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपरजाइंट्स के 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आकाश मधवाल का जीवन परिचय

नाम (Name)आकाश मधवाल Akash Madhwal
जन्म (Date Of Birth)25 नवंबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place)रुड़की, उत्तराखंड
गृहनगर (Hometown)रुड़की
उम्र (Age)29 साल
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
हाइट (Height)5 फीट 8 इंच (लगभग)
बॉलिंग (Bowling)दाएं हाथ मीडियम फास्ट
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ बल्लेबाज
घरेलू टीम (Domestic Team)उत्तराखंड
आईपीएल टीम 2023 (IPL Team 2023)मुंबई इंडियंस
जर्सी नंबर (Jersey Number)#25
कोच (Coach)अवतार सिंह
आनंद राजन
वसीम जाफर
स्कूल (School)रुड़की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उत्तराखंड
शिक्षा Education)ग्रेजुएट (सिविल इंजीनियरिंग)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
जाति (Caste)
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

आकाश मधवाल का परिवार (Akash Madhwal family)

पिता (Father’s Name)घनानंद मधवाल
माता (Mother’s name)आशा
भाई (Brother)आशीष मधवाल
बहन (Sister)

आकाश मधवाल का करियर (Akash Madhwal cricket Carrer)

आकाश 4 वर्ष पूर्व तक उत्तराखंड पश्चिमी यूपी से टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। साल 2019 में जब उत्तराखंड राज्य टीम के लिए उन्होंने ट्रायल दिया तो उनका चयन हो गया। आकाश 24 वर्ष की आयु तक क्रिकेट कि लाल गेंद से दूर रहे। आकाश अब तक फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और T20 मैच खेल चुके हैं। 2023 में उनका चयन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ। जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया, उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर पांच विकेट लिए यह उनका आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

आकाश पिछले सत्र में उत्तराखंड की T20 और वनडे सीनियर टीम की अगुवाई कर चुके हैं। आकाश उत्तराखंड के लिए लाल और सफेद दोनों गेदो से क्रिकेट खेलते हैं।

आकाश मधवाल क्रिकेट डेब्यू (Akash Madhwal cricket debut)

मैच डेब्यू
वनडेअभी नहीं किया
फर्स्ट क्लास 25 दिसंबर 2019 बनाम उड़ीसा कटक में
लिस्ट A21 फरवरी 2021 बनाम मेघालय चेन्नई में
T208 नवंबर 2019 बनाम कर्नाटक विशाखापट्टनम मैं
IPL2023

आकाश मधवाल का आईपीएल करियर (Akash Madhwal IPL Carrer)

आकाश 2021 में आरसीबी के कैंप में चुके है, उन्होंने आरसीबी में नेट बॉलर की भूमिका निभाई है। साल 2022 के आईपीएल नीलामी में उन्हें सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस ने अपने ग्रुप में शामिल किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। IPL 2023 के सीजन में उन्हें मुंबई की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और शानदार परफॉर्मेंस दी।

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने आकाश ने लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने मात्र 3.3 ओवरों में 5 रन देकर पांच विकेट लिए उनका यह प्रदर्शन आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है। अब तक आकाश ने आईपीएल के सात मैच खेलकर 13 विकेट ले लिए हैं।

आकाश मधवाल आंकड़े (Akash Madhwal Stats)

मैच फॉर्मेट विकेट औसत
वनडे (ODI)
फर्स्ट क्लास101248.25
लिस्ट-A171834.88
T20 293720.16
आईपीएल71312.85

आकाश मधवाल इंस्टाग्राम (Akash Madhwal Instagram)

fAQ :

Q : आकाश मधवाल कौन है ?

Ans : आकाश मधवाल भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जो घरेलू क्रिकेट उत्तराखंड की टीम से खेलते हैं। आकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन अपने पैशन को फॉलो करते हुए उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। 2023 आईपीएल उनके लिए शानदार रहा, उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।

Q : आकाश मधवाल की उम्र कितनी है ?

Ans : 29 साल

Q : आकाश मधवाल आईपीएल टीम कौन सी है ?

Ans : मुंबई इंडियंस

Q : आकाश मधवाल की बॉलिंग स्पीड कितनी है ?

Ans : 135 से 140 के बीच

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक