हरनाज संधू का जीवन परिचय, मिस यूनिवर्स 2021, उम्र, हाइट | Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

Social Share

हरनाज संधू का जीवन परिचय ,मिस यूनिवर्स 2021,एक्टर, मॉडल, जन्म,माता ,पिता ,भाई ,एजुकेशन ,करियर ,उम्र ,हाइट ,वजन [Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021, Biography in Hindi ] (Actor, Model, Birth, Mother, Father, Brother, Education, Career, Age, Height, Weight)

हरनाज संधू पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय भारतीय मॉडल हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया और भारत को गौरवान्वित किया है। यह 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजरायल के EILAT में हुआ था। इससे पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। हरनाज़ से पहले केवल 2 भारतीयों सुष्मिता सेन ने 1994 और साल 2000 में लारा दत्ता ने विश्व यूनिवर्स का खिताब जीता। अब 2021 में हरनाज़ संधू ने यह खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया।

हरनाज को पिछले वर्ष की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया।पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रही ,जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रही।संधू मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई है।

अंतिम सेशन के दौरान हरनाज़ से पूछे गए सवाल :

1 – वे युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी ,कि वह आज जिस दबाव का सामना कर रही है उससे कैसे निपटें।

हरनाज संधू का जीवन परिचय (मिस यूनिवर्स 2021)

Contents hide
1 हरनाज संधू का जीवन परिचय (मिस यूनिवर्स 2021)
नाम (Name)हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu)
पूरा नाम (Full Name)हरनाज़ कौर संधू
अन्य नाम (Other Name)कैंडी
जन्म (Birth)3 मार्च 2000
जन्म स्थान (Birth place)चंडीगढ़ (पंजाब)
गृहनगर (Hometown)कोहली गांव ,अर्बन स्ट्रीट के बटाला, जिला गुरदासपुर
वर्तमान निवास स्थान मोहाली में शिवालिक सिटी सेक्टर 127 के पास मोना पैराडाइज, लांड्रा खराड रोड
पेशा (Profession)मॉडल,एक्टर
खिताब (Award) मिस यूनिवर्स 2021
माता (Mother’s Name)रविंदर संधू (स्त्री रोग विशेषज्ञ /डॉक्टर)
पिता (Father’s Name)पी एस संधू (रियल एस्टेट बिजनेस)
भाई (Brother)हरनूर संधू (म्यूजिक कंपोजर)
शिक्षा (Education)सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन मैं M.A की पढ़ाई कर रही है
उम्र (Age)22 वर्ष (2022)
हाइट (Height)5 FIT, 9 INCH
वजन (Weight)50 KG
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
जाति (Caste)पंजाबी
डॉग का नाम (Dog Name)रोगर
धर्म (Religion)सिख
राष्ट्रीयताभारतीय

हरनाज संधू का जन्म एवं परिवार (Harnaaz Sandhu Family)

हरनाज का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। यह एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनकी माता रविंदर संधू एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और सोहाना हॉस्पिटल में एक एसएमओ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम करती हैं। । इनके पिता पी एस संधू रियल एस्टेट बिजनेस में है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम हरनूर संधू है।

इन्होने युवावस्था से ही मॉडलिंग का कार्य शुरू कर दिया था और कई खिताब भी जीत चुकी हैं।साल 2006 में इनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया था। लेकिन कुछ उतार-चढ़ाव के कारण 2008 में परिवार को इंडिया वापस आना पड़ा।

हरनाज संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ संधू ने अपनी स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से प्राप्त की उसके बाद गवर्नमेंट कॉलेज़ फॉर गर्ल्स ,चंडीगढ़ से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक किया और वर्तमान में वे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन मैं M.A की पढ़ाई कर रही है।

हरनाज संधू का प्रारंभिक जीवन (Harnaaz Sandhu Early Life)

संधू ने अपने युवावस्था के दौरान ही मॉडलिंग का काम शुरू कर दिया था और कई मॉडलिंग और फैशन कार्यक्रमों में भाग लिया। बाद में उन्होंने ( पेजेंट )की तरफ ध्यान देना शुरू किया ,पेजेंट एक तरह का लोगों का इंटरटेनमेंट कार्यक्रम है, जहां लोग पुराने जमाने के कपड़ों को पहनकर पुराने इतिहास की एक झलक दिखाते हैं।

संधू अपनी मां से प्रेरणा लेती है जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं ,तभी ये स्त्री स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैला रही हैं।

हरनाज संधू करियर (Harnaaz Sandhu Carrer)

इनका पहला फोटोशूट चंडीगढ़ में हसल स्टूडियो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर आर्यमन भाटिया ने किया।

संधू ने वर्ष 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता और 17 वर्ष की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। बाद में इन्होंने लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब भी जीता। संधू ने मॉडलिंग के साथ-साथ कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी अपने नाम किए हैं।

वर्ष 2018 में संधू मिस मुंबई के मलाड में इनफिनिटी मॉल में मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 का ग्रैंड फिनाले में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के रूप में सामने आई।इसके बाद इन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब जीता और इसीलिए इन्हें फेमिना मिस इंडिया 2019 में भाग लेने का मौका मिला। यह प्रतियोगिता भारत के मुंबई शहर में सरदार बल्लभभाई पटेल इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई।

मिस दिवा 2021 प्रतियोगिता जीतने से पहले ये मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब जीती और मिस बीच बॉडी ,मिस ब्यूटीफुल स्माइल ,मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्ट भी बनी।

इनका पहला स्टेज परफॉर्मेंस 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान शुरू हुआ ,जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हरनाज़ द्वारा की गई पंजाबी फिल्में (Harnaaz Sandhu Movie)

1 – यारा दियां पू बारां

2 – बाई जी कुट्टांगे

उपलब्धियां (Achievements)

1 – मिस यूनिवर्स बनने वाली तीसरी भारतीय महिला बनी

2 – 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता

3 – मिस दिवा यूनिवर्स 2021 बनी

4 – मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया।

5 – 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता।

6 – 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

हरनाज़ संधू द्वारा किए गए सामाजिक कार्य (Social Work)

1 – स्त्री स्वच्छता के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करती हैं।

2 – अपने मिस दिवा यूनिवर्स कार्यकाल के दौरान इन्होंने इजरायल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान व अनुसंधान केंद्र तथा (खुशी) नामक एनजीओ के सहयोग से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया।

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट :

वर्ष 2021 का यह 70 वा मिस यूनिवर्स पेजेंट है, जिसे इजरायल में आयोजित कराया गया और 21 सालों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब हरनाज़ संधू ने जीत लिया। इन्हें मिस यूनिवर्स का ताज मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने पहनाया।

इस कार्यक्रम में भारतीय एक्टर दिया मिर्जा और मॉडल उर्वशी रौतेला भी शामिल हुए थे। जिसमें उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया। भारत को बहुत ही गर्व है की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज भारत के नाम कर लिया।

इस प्रतियोगिता की मेजबानी स्टीव हार्वे द्वारा की गई और शो के आधिकारिक प्रसारक फॉक्स रहे।

हरनाज संधू फोटो (Harnaaz Sandhu Photo)

Screenshot 20220615 101318 01 01
image credit : instagram
Screenshot 20220615 101527 01
image credit : instagram
हरनाज संधू इंस्टाग्राम (Harnaaz Sandhu Instagram)

सोशल मीडिया (Social Media)

TwitterClick here

FAQ :

Q – हरनाज़ संधू कौन है ?

ANS – भारतीय मॉडल,मिस यूनिवर्स 2021 है ।

Q -हरनाज़ संधू का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS -3 मार्च 2000 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था।

Q -हरनाज संधू की उम्र क्या है ?

ANS -21 वर्ष

Q -हरनाज संधू किस धर्म और जाति की है ?

ANS -सिख धर्म, जाति पंजाबी

Q -हरनाज़ संधू की हाइट और वेट कितना है ?

ANS -5 FIT, 9 INCH ,और वेट 50 KG

Q -हरनाज़ संधू इतनी चर्चा में क्यों है ?

ANS -क्योंकि उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया और असा करने वाली भारत की तीसरी महिला बन गई हैं।

अन्य पोस्ट पढ़ें :

1 – कॉमेडियन भारती सिंह का जीवन परिचय

2 – नुशरत भरुचा का जीवन परिचय

3 – मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक