राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय, आईपीएल करियर,आईपीएल प्राइस,वाइफ,परिवार,नेटवर्थ | Rahul Tripathi Biography

Social Share

राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय,आईपीएल करियर,आईपीएल प्राइस 2022,वाइफ,परिवार, नेटवर्थ,उम्र ,भारतीय क्रिकेटर ,जन्म ,जन्म स्थान ,माता ,पिता,गर्लफ्रेंड, होम टाउन ,मैरिड ,हाइट ,शिक्षा,करियर,आईपीएल सैलेरी, [Rahul Tripathi Biography] (IPL Career, IPL Price, Wife, Family, Net Worth, Age, Indian Cricketer, Birth, Birth Place, Mother, Father, Girlfriend, Home Town, Married, Height, Education, Career , IPL Salary,)

राहुल त्रिपाठी एक ओपनर बल्लेबाज हैं ,जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम से खेलते हैं। अपने अच्छे खेल के कारण राहुल आज घरेलू क्रिकेट टीम से निकलकर आईपीएल टीम का हिस्सा हैं। वर्तमान में ये कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं।

राहुल ने अब तक 53 आईपीएल मैच खेले हैं ,जिसमें उन्होंने 1249 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में 44 मैच खेलते हुए 2359 रन बनाएं हैं , जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक है। राहुल ने लिस्ट ए में 38 मैच खेंले हैं ,जिसमें 1010 रन बनाया है। टी-20 करियर की बात करें तो राहुल ने 99 पारी में 2149 रन बनाए हैं।

राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय

नाम (Name)राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
जन्म (Birth)2 मार्च 1991
जन्म स्थान (Birth Place)रांची, झारखंड (भारत)
गृहनगर (Hometown)रांची, झारखंड
उम्र (Age)31 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बैटिंग (Batting)दाहिने हाथ से
गेंदबाजी (Bowling)दाहिने हाथ से मध्यम तेज गति
घरेलू टीममहाराष्ट्र
आईपीएल टीम (IPL Team)राइजिंग पुणे सुपरजायंट
राजस्थान रॉयल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स
वनडे डेब्यू (ODI Debut)अभी नहीं किया
T20I डेब्यूअभी नहीं किया
जर्सी नंबर (Jersey Number)#52
कॉलेज (College)सर परशुरामभाऊ महाविद्यालय, पुणे
शिक्षा (Education)स्नातक (B.A.C MATHS)
हाइट (Height)5 फुट 9 इंच
वेट (Weight)64 KG
कोच (Coach)केदार जोगेलकर, हेमंत अठाले, पुड्डु दासनायके
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
नेटवर्थ (Networth)2.5 MILLION
राष्ट्रीयताभारतीय
InstagramClick Here
Twitter click here

राहुल त्रिपाठी का परिवार ( Rahul Tripathi Faimly)

पिता (Father’s Name)कर्नल अजय त्रिपाठी (यूपी के लिए क्रिकेट खेला)
माता (Mother’s name)सुचित्रा त्रिपाठी 
बहन (Sister)रूपाली त्रिपाठी
भाई (Brother)राज किशन (क्रिकेट खिलाड़ी)
Wife/Girlfriendअविवाहित

राहुल त्रिपाठी का क्रिकेट करियर

Screenshot 20220413 150432 01 011
Rahul Tripathi Image Credit : Instagram

राहुल के पिता अजय त्रिपाठी सेना में कर्नल के पद पर हैं और उन्होंने यूपी की ओर से क्रिकेट खेला है। आर्मी में होने के कारण राहुल ने अपने पिता के साथ कई स्थानों में रहकर पढ़ाई की है।राहुल आर्मी स्कूल से पढ़े हुए हैं और हमेशा क्लास में टॉप 5 में अपना स्थान बनाते थे। राहुल इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका बहुत जुनून था ,इसलिए आज वे एक क्रिकेटर हैं।

इनकी कुछ शिक्षा रांची से हुई और जब राहुल का परिवार पुणे में शिफ्ट हुआ तब उन्होंने पुणे से डेक्कन जिमखाना अकैडमी ज्वाइन की और वही क्रिकेट की प्रैक्टिस की। वर्ष 2003 में राहुल का सिलेक्शन महाराष्ट्र की क्रिकेट टीम के लिए हुआ। उस वक्त वे 14 साल के थे और नेहरू स्टेडियम में ट्रायल चल रहा था ,राहुल ने वहां पर अपनी बैटिंग का परफॉर्मेंस दिया। उनकी परफॉर्मेंस देख कर उन्हें 2000 क्रिक्केटरों में से टॉप 44 में जगह मिली।वर्ष 2016- 2019 तक उन्होंने महाराष्ट्र की टीम की ओर से अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

वर्ष 2012-13 में राहुल ने रणजी ट्रॉफी से अपने करियर की शुरुआत की और वर्ष 2014 में सीके नायडू कप के दौरान उन्होंने बेहतरीन 4 शतक लगाए। इसलिए महाराष्ट्र की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई। इनके शानदार प्रदर्शन से बीसीसीआई ने इन्हें ”बेस्ट क्रिकेटर ऑफ इंडिया” के सम्मान से सम्मानित किया।

उसके बाद इनका सिलेक्शन आईपीएल में होने से रुक गया ,लेकिन उन्होंने फैसला कर लिया जब तक सिलेक्शन आईपीएल में नहीं होगा तो यह स्टेडियम नहीं जाएंगे और वर्ष 2017 में इन्हे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने इनके बेस प्राइस 10 लाख में इन्हे खरीद लिया। इन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ डेब्यू किया। जिसमें 5 गेंदों में 10 रन बनाए। अगला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ खेला जिसमें 17 गेंद में 33 रन बनाये। इसी सीजन में राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली।आईपीएल में आने के बाद, त्रिपाठी की नोट की पहली पारी 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में आई, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 44 गेंदों में 57 रन बनाये।

2018 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। इस सीजन में राहुल ने 12 मैचों में 226 रन बनाए। वर्ष 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 8 मैच खेलते हुए 141 रन बनाए। 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ड्राप कर दिया।इस मौके का फायदा उठाते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल त्रिपाठी को 60 लाख रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 230 रन बनाए थे।

आईपीएल करियर/आईपीएल प्राइस 2022

वर्ष 2017 में इन्हे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने इनके बेस प्राइस 10 लाख में इन्हे खरीद लिया।राहुल ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल की जगह ली। इन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ डेब्यू किया। जिसमें 5 गेंदों में 10 रन बनाए। अगला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ खेला जिसमें 17 गेंद में 33 रन बनाये। इसी सीजन में राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली।

2018 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। इस सीजन में राहुल ने 12 मैचों में 226 रन बनाए। वर्ष 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 8 मैच खेलते हुए 141 रन बनाए। 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ड्राप कर दिया।इस मौके का फायदा उठाते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल त्रिपाठी को 60 लाख रुपये में खरीदा . 2017 IPL के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 156 रनों का पीछा करते हुए राहुल ने 52 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली।

वर्ष 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी को 8.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है और वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वर्ष टीम प्राइस
2017-18राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 10 लाख रुपए
2018-19राजस्थान रॉयल्स3.4 करोड़ रुपये
2020-2021कोलकता नाइटराइडर्स60 लाख रुपये
2021-2022सनराइजर्स हैदराबाद8.5 करोड़ रुपये

FAQ :

Q : राहुल त्रिपाठी का पूरा नाम क्या है ?

ANS :राहुल अजय त्रिपाठी।

Q : राहुल त्रिपाठी का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS : 2 मार्च 1991 को रांची, झारखंड (भारत) में।

Q : राहुल त्रिपाठी की उम्र कितनी है ?

ANS : 31 वर्ष।

Q : राहुल त्रिपाठी की IPL 2022 TEAM कोन सी है ?

ANS : सनराइजर्स हैदराबाद

Q : राहुल त्रिपाठी IPL 2022 PRICE क्या है ?

ANS : 8.5 Cr.

अन्य पोस्ट पढ़ें


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक