मोहसिन खान का जीवन परिचय, भारतीय क्रिकेटर, उम्र, परिवार, पत्नी, आईपीएल टीम | Mohsin Khan Biography in Hindi

Social Share

मोहसिन खान का जीवन परिचय, भारतीय क्रिकेटर, उम्र, परिवार, पत्नी, आईपीएल टीम, आईपीएल करियर, आईपीएल प्राइस 2022, बेटी, बॉलिंग, करियर, नेटवर्थ, सैलरी, शिक्षा, इंस्टाग्राम, ट्विटर [Mohsin Khan Biography in Hindi] (Indian Cricketer, Age, Family, Wife, IPL Team, Height, IPL Career, IPL Price, Daughter, Bowling, Career, Net Worth, Salary, Education, Instagram, Twitter)

मोहसिन खान एक भारतीय क्रिकेटर हैं और घरेलू टीम से वे उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। इनकी खास बात यह है कि, ये बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, और आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं और चर्चा में बने हुए हैं। वर्तमान में ये ”आईपीएल 2022 की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स” की ओर से मैच खेल रहे हैं। इससे पहले यह मुंबई इंडियंस की टीम में थे।

फरवरी 2022 में इन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के लिए 20 लाख रुपए में खरीदा है। इन्होंने 10 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना T20 करियर शुरू किया और 27 मैचों में 33 विकेट लिए। उसके बाद 7 फरवरी 2018 को महाराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की। इन्होंने अब तक 17 लिस्ट ए मैच में 26 विकेट लिए हैं।

Screenshot 20220511 072257
image credit : instagram

मोहसिन खान का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)मोहसिन मुल्तान खान
(Mohsin Multan Khan)
जन्म (Birth)15 जुलाई 1998
जन्म स्थान
(Birth Place)
मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश)
गृहनगर
(Hometown)
मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश)
उम्र (Age)23 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
हाइट (Hieght)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)71 KG
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
भूमिका (Role)बॉलर
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)बाए हाथ मीडियम फास्ट
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed)135 से 140 किमी/घंटा
घरेलू टीम (Team)उत्तर-प्रदेश क्रिकेट टीम
आईपीएल टीम 2022
(IPL Team 2022)
लखनऊ सुपर जायंट्स
(Lucknow Super Giants)
जर्सी नंबर
(jersey number)
#15
टेस्ट डेब्यू
(Test Debut)
अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू
(ODI)
अभी नहीं किया
T20I डेब्यू10 जनवरी 2018
मध्य प्रदेश के खिलाफ
आईपीएल डेब्यू
(IPL Debut)
मुंबई इंडियंस – 2018
प्रमुख टीमें लखनऊ सुपरजाइंट्स, उत्तर प्रदेश, मुंबई इंडियंस,
उत्तर प्रदेश अंडर-16, उत्तर प्रदेश अंडर-19
कोच (Coach)बदरुद्दीन सिद्दीकी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)इस्लाम
राष्ट्रीयताभारतीय
नेटवर्थ (Net Worth)1 Million Doller

मोहसिन खान सोशल मीडिया (Social Media)

Instagram Click Here
Twitter
Face Book

मोहसिन खान का परिवार (Mohsin Khan Family)

पिता (Father’s Name)मुल्तान खान (यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर)
माता (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)आजम खान और इमरान खान (मुंबई में नौकरी करते हैं)
बहन (Sister)1 (विवाहित)
वाइफ (Wife)अविवाहित

मोहसिन खान का जन्म, शिक्षा

मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 को मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश) में हुआ था। इनकी उम्र 23 वर्ष है।इनके पिता का नाम मुल्तान खान है। माता का नाम ज्ञात नहीं है। इनके भाई का नाम आजम खान और इमरान खान है। मोहसिन खान का विवाह अभी नहीं हुआ है।

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई KGK कॉलेज मुरादाबाद से की है।

मोहसिन खान का करियर

मोहसीन ने अपने कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी से शिक्षा लेकर ही गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू की थी। मोहसीन को उनके भाई इमरान खान क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए बदरुद्दीन सिद्दकी के पास ले गए थे। मोहसिन के भाई इमरान खान एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं।इनके कोच ने कहा कि इनकी गेंद फेंकने की गति 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसी वजह से इन्हें क्रिकेट मैच में चुना जाता है और इन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 13 विकेट भी लिए थे।

मोहसिन खान की ट्रेनिंग में टीम इंडिया के सुपरस्टार मोहम्मद शमी ने भी हेल्प की। जब 2020 में लॉकडाउन लगा तो मोहसिन अपने घर में थे ,उस समय शमी ने उन्हें अमरोहा में अपने घर पर बने ग्राउंड में ही ट्रेनिंग करने के लिए जगह दी और शमी ने मोहसिन को कई सारे टिप्स भी दिए।

मोहसिन ने अब तक लखनऊ के लिए 4 मैच खेले। इनमें इन्होंने 8 विकेट लिए जिसमें 14 रन देकर 4 विकेट का एक शानदार स्पेल भी शामिल है।इन्होंने 27 टी20 मैच खेले, जिसमें 33 विकेट लिए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में 17 मैचों में 26 विकेट लिए। इसके अलावा फर्स्ट क्लास मैच में 2 विकेट लिए।

यह एक अच्छे बैट्समैन और बॉलर दोनों होने के साथ-साथ इन्हें एक ऑलराउंडर भी कह सकते हैं।इन्होंने शुरुआती दिनों में राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नाम से यूपी के मुरादाबाद में ही अपनी पहचान बनाई। इन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और क्रिकेट करियर की शुरूआत इन्होंने 10 जनवरी 2018 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपने T20 डेब्यू से कि , और 1 विकेट भी झटका।

इसी बीच वर्ष 2018 में इन्हीं मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। तब से 2021 तक वे इसी टीम से आईपीएल खेल रहे हैं। उसके बाद 7 फरवरी 2018 को इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की। उसके बाद 27 जनवरी 2020 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया।

मोहसिन खान का आईपीएल करियर (Mohsin Khan IPL Carrer)

Screenshot 20220511 072328 01
image credit : instagram

इन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में की, जब इन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी के दौरान 20 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। तब से यह मुंबई इंडियंस की टीम से ही आईपीएल मैच खेल रहे हैं। उसके बाद वर्ष 2022 में इन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया और मोहसीन 2022 आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने चार विकेट लिए।

मोहसिन खान का आईपीएल प्राइस 2022

वर्ष टीम टीम प्राइस
2018मुंबई इंडियंस20 लाख
2020मुंबई इंडियंस20 लाख
2021मुंबई इंडियंस20 लाख
2022लखनऊ सुपरजाइंट्स20 लाख

FAQ :

Q : मोहसिन खान कौन है ?

ANS : मोहसिन खान एक भारतीय क्रिकेटर है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

Q : मोहसिन खान का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS : जन्म 15 जुलाई 1998 को मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश) में हुआ था।

Q : मोहसिन खान की उम्र कितनी है ?

ANS : 23 वर्ष

Q : मोहसिन खान की बॉलिंग स्पीड कितनी है ?

ANS : 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा

Q : मोहसिन खान की IPL Team2022 और IPL Price2022 क्या है ?

ANS : लखनऊ सुपरजाइंट्स – 20 लाख

Q : मोहसिन खान की नेटवर्थ कितनी है ?

ANS : 1 Million Doller

अन्य पोस्ट पढ़ें :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक