Social Share

ऋचा चड्ढ़ा का जीवन परिचय, जन्म, गृहनगर, उम्र, जाति, पिता, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, फिल्म, नेटवर्थ [Richa Chadda Biography in Hindi] (Birth, Hometown, Age, Caste, Father, Family, Husband, Boyfriend, Movie, Instagram, Networth)

ऋचा चड्ढ़ा (Richa Chadda) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है। रिचा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बनाया है। इनका जन्म पंजाब में हुआ और उसके बाद ही दिल्ली आ गयी। दिल्ली से इन्होने अपनी शिक्षा ग्रहण की।

ऋचा चड्ढ़ा का जीवन परिचय

नाम (Name)ऋचा चड्ढ़ा (Richa Chadda)
जन्म (Born)18 दिसम्बर 1986
जन्म स्थानअमृतसर ( पंजाब )
गृहनगर (Hometown)अमृतसर
उम्र (Age)35 वर्ष
पिता (Father)सोमेश चड्ढ़ा
माता (Mother)कुसुम चड्ढ़ा
भाई (Brother)अंशुमान , तृषभ , प्रणब चड्डा
पेशा (Profession)फिल्म अभिनेत्री
कद (Height)5 फिट 4 इंच (लगभग )
वजन (Weight)61 kg (लगभग )
डेब्यू फिल्म (Debut Film)oye lucky ! lucky oye (2008)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह वर्ष मार्च 2020
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अली फजल
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)खत्री
राष्ट्रीयता भारतीय

ऋचा चड्ढ़ा का जन्म एवं परिवार (Richa Chadda Birth, Family)

ऋचा का जन्म 18 दिसम्बर 1986 को पंजाब के अमृतसर में हुआ। इनके पिता का नाम सोमेश चड्ढ़ा व माता का नाम कुसुम है । इनके पिता एक कॉर्पोरेट फर्म प्रशिक्षण के मालिक है और माता दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है । अंशुमान ,तृषभ ,प्रणब चड्डा इनके भाई है ।

शिक्षा (Richa Chadda Education)

इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा सरदार पटेल विद्यालय (दिल्ली) से पूरी की । इन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली और सोफिया कॉलेज मुंबई से पूरी की। ये हिस्ट्री विषय से बैचलर है और साथ ही इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा सोशल कम्युनिकेशन मीडिया में किया है।

फिल्मी करियर (Richa Chadda Film Carrer)

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और इसके बाद एक्टिंग की बारीकियों को सीखने के लिए इन्होंने थिएटर से जोड़ने का निर्णय लिया। रिचा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ओए लक्की ! लक्की ओए ! फिल्म 2008 में की थी । इसके बाद उनकी अगली फिल्म बेनी और बबलू आई लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।

ऋचा को फिल्मों में प्रसिद्धि 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। इस फिल्म में इनका किरदार नजमा खातून का था। इस फिल्म में इन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का रोल निभाया था। इस फिल्म में इनके जबरदस्त अभिनय को बहुत ही सराहाया गया। यह फिल्म हिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 मूवी में भी ये नजर आई।

इसके बाद 2013 में आयी फिल्म फुकरे में इनके भोली पंजाबन के रोल को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया। इसके बाद रिचा ने एक के बाद एक कई फिल्में की और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गई।

साल 2021 में इनकी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर रिलीज हुई और इन्होंने इसी साल वेब सीरीज कैंडी में भी काम किया। इसमें इनके साथ रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में थे।

ऋचा चड्ढ़ा फिल्म (Richa Chadda Movies)

वर्ष फिल्मभूमिका
2008ओए लक्की ! लक्की ओए !डॉली
2010बेनी और बबलूफेडोरा
2012गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-1नगमा खातून
2012गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-2नगमा खातून
2013फुकरे भोली पंजाबन
2013शॉर्ट्स
2013गोलियों की रासलीला
रामलीला
रसीला
2014तमंचे बाबू
2015मसान देवी पाठक
2015मैं और चार्ल्समीरा शर्मा
2016चॉक एंड डस्टर
2016सरबजीत
2017फुकरे रिटर्न्सभोली पंजाबन
2017जिया और जिया
2018धूमकेतु
2018दासदेवपारो
2018लव सोनिया माधुरी
2019सेक्शन 375हिरल गाँधी
2019Cabaretरोजा
2020शकीला शकीला
2020पंगामीनू
2021लाहौर कॉन्फिडेंशियलअनन्या श्रीवास्तव
2021मैडम चीफ मिनिस्टरतारा रूपराम

वेब सीरीज (Web Series)

  • इनसाइड एज Inside Edge (2017)
  • कैंडी Candy (2021)

सोशल मीडिया (Social Media)

Twitter Click Here
FacebookClick Here

FAQ :

Q : ऋचा चड्ढा कहां की रहने वाली है ?

Ans : अमृतसर ( पंजाब )

Q : ऋचा चड्ढा की उम्र कितनी है ?

Ans : 35 वर्ष

Q : ऋचा चड्ढा के पिता कौन है ?

Ans : सोमेश चड्ढ़ा

Q : ऋचा चड्डा के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है ?

Ans : अली फजल

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक