अमित पंघाल का जीवन परिचय, भारतीय मुक्केबाज, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ | Amit Panghal Biography in Hindi

Social Share

अमित पंघाल का जीवन परिचय, भारतीय मुक्केबाज, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ, भाई, बॉक्सिंग करियर, हाइट, वेट, ओलंपिक प्रदर्शन, इंस्टाग्राम, स्टेट, सैलरी [Amit Panghal Biography in Hindi] (Indian Boxer, Birth, Age, Family, Wife, Net Worth, Brother, Boxing Career, Height, Weight, Olympic Performance, Instagram, State, Salary)

सूबेदार अमित पंघाल एक भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और एक शौकिया मुक्केबाज हैं। उन्होंने फ्लाईवेट डिवीजन में 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। पंघाल ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। अमित पंघाल ने 52 किग्रा वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त की है। अमित पंघाल एशियाई खेलों के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हैं।

एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप पंघाल अपने स्वर्ण पदक की प्राप्ति में विफल रहे, जो उन्होंने 2019 में जीता।मार्च 2018 तक पंघाल एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) के रूप में भारतीय सेना की सेवा कर रहे है। वह 22वीं बटालियन ”द महार रेजिमेंट” में सेवारत हैं।अमित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बने। उससे पहले भारतीय मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक तो कई बार जीता था लेकिन रजत पदक पहली बार मिला।

अमित पंघाल का जीवन परिचय

नाम (Name)अमित पंघाल (Amit Panghal)
जन्म (Birth)16 अक्टूबर 1995
जन्म स्थान (Birth Place)मैना, हरियाणा
गृहनगर (Hometown)मैना, हरियाणा
राज्य (State)हरियाणा
उम्र (Age)26 साल
पेशा (Profession)भारतीय मुक्केबाज
AIBA  रैंकिंग (52 किग्रा भार वर्ग)
(AIBA Ranking)
1
हाइट (Height)5 फुट 2 इंच 
वेट (Weight)52 kg
कोच (Coach)अनिल धनखड़
ऐकेडमी (Academy)सर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (International Debut)एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2017
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste )हरयाणवी
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीयभारतीय

अमित पंघाल का परिवार

पिता (Father)विजेंदर सिंह
माता (Mother)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)अजय पंघाल
वाइफ (Wife)अविवाहित

अमित पंघाल का जन्म, परिवार, शिक्षा

अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को हरियाणा के रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था।

उनके पिता विजेंदर सिंह पंघाल मायना में एक किसान हैं, जबकि उनके बड़े भाई अजय पंघाल जो भारतीय सेना में काम करते हैं। पूर्व शौकिया मुक्केबाज अजय ने 2007 में सर छोटूराम बॉक्सिंग अकादमी में अमित को बॉक्सिंग के लिए प्रेरित किया।

इन्होने श्री छोटूराम बॉक्सिंग अकैडमी रोहतक से ट्रेनिंग ली।

अमित पंघाल नेट वर्थ 2022

अमित पंघाल की नेट वर्थ 2022 में लगभग 1-3 मिलियन डॉलर के करीब है।

अमित पंघाल का बॉक्सिंग करियर

बॉक्सिंग में अमित पंघाल का सफर हरियाणा के रोहतक से शुरू हुआ। रोहतक में स्थित “सर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी” जहां बचपन में इनके भाई अजय भी जाया करते थे और उन्हीं को देखते हुए अमित ने भी इस ऐकेडमी में दाख़िला ले लिया। जहां अमित को उनकी उम्र का कोई और साथी नहीं मिला लिहाज़ा छोटे क़द के इस मुक्केबाज़ को बड़े बच्चों के साथ रिंग में उतारने से उनके कोच अनिल धनखड़ कतराते थे।

पंघाल ने 2017 में राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपनी पहली उपस्थिति में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मई 2017 में ताशकंद में 2017 एशियाई एमेच्योर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लाइट फ्लाईवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता और 2017 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया, जहां उन्हें उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव द्वारा क्वार्टर फाइनल में हराया गया था।

फरवरी 2018 में पंघाल ने सोफिया में स्ट्रैंड्ज़ा कप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में लाइट फ्लाईवेट वर्ग में रजत पदक जीता। अप्रैल 2019 में उन्होंने कोरियाई मुक्केबाज किम इन-क्यू (कांस्य पदक विजेता विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2017) को हराकर बैंकॉक में एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीता।

11 सितंबर 2018 को उन्हें एशियाई खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सिफारिश पर अर्जुन पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था। फरवरी 2019 में अमित पंघाल ने सोफिया में स्ट्रैंडज़ा कप में लगातार (2018, 2019) स्वर्ण पदक जीतकर कप का सफलतापूर्वक बचाव किया।

21 सितंबर 2019 को वह 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने। पंघाल 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से 0-5 से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।मार्च 2020 में पंघाल ने 52 किग्रा क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के कार्लो पालम को हराकर 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

दिसंबर में पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित बॉक्सिंग विश्व कप 2020 में स्वर्ण पदक जीता था। जर्मनी के उनके प्रतिद्वंद्वी अर्गिष्टी टर्टेरियन ने उन्हें वाकओवर भी दिया था। पंघाल ने 52 किग्रा वर्ग में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में गवर्नर कप 2021 में कांस्य पदक जीता।

9 अप्रैल 2022 को फिलीपींस के 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता रोजन लाडन के खिलाफ फाइनल हारने के बाद पंघाल को थाईलैंड ओपन में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

अमित पंघाल का ओलंपिक प्रदर्शन

मार्च 2020 में एशिया-ओशिनिया ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में कार्लो पैलम को 4-1 से हराकर अमित पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया। लेकिन ओलंपिक में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। उन्हें प्री क्वार्टरफाइनल राउंड में कोलंबियाई मुक्केबाज मार्टिनेज के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।

अमित पंघाल बॉक्सिंग रिकॉर्ड

  • 2009 में भारतीय सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप – गोल्ड मेडल
  • 2010 में भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप – रजत पदक
  • 2011 में भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप – रजत पदक
  • 2012 में भारतीय युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप – 5वीं
  • 2016 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप – गोल्ड मेडल
  • 2017 में स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट – कांस्य पदक
  • 2017 में ASBC एशियाई परिसंघ मुक्केबाजी चैंपियनशिप – कांस्य पदक
  • 2017 में ग्रांड प्रिक्स उस्ती नाद लाबेम – गोल्ड मेडल
  • 2018 में इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप – गोल्ड मेडल
  • 2018 में 69वां स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट – गोल्ड मेडल
  • 2018 में राष्ट्रमंडल खेल 2018 – रजत पदक
  • 2018 में केमिस्ट्री कप – कांस्य पदक
  • 2018 में एशियाई खेल – गोल्ड मेडल
  • 2019में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप – रजत पदक
  • बॉक्सिंग विश्व कप 2020 में स्वर्ण पदक
  • रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में गवर्नर कप 2021 में कांस्य पदक
  • थाईलैंड ओपन में रजत पदक

अमित पंघाल अवार्ड्स

  • हरियाणा राज्य मुक्केबाजी चैम्पियनशिप – 2011 की 37वी जूनियर पुरुष में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार।
  • हरियाणा राज्य मुक्केबाजी चैम्पियनशिप – 2012 की 38वी जूनियर पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार।
  • हरियाणा गौरव पुरस्कार – 2019
  • इन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू द्वारा 2022 का अर्जुन पुरस्कार दिया गया।

अमित पंघाल सोशल मीडिया

इंस्टाग्रामक्लिक करें
टि्वटरक्लिक करें

अमित पंघाल फोटो

Amit Panghal 1
Image Credit : Instagram
Amit Panghal 2
Image Credit : Instagram
Amit Panghal 3
Image Credit : Instagram

FAQ :

Q : अमित पंघाल कौन है ?

Ans : सूबेदार अमित पंघाल एक भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और एक शौकिया मुक्केबाज हैं।

Q : अमित पंघाल का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को हरियाणा के रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था।

Q : अमित पंघाल की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फुट 2 इंच 

Q : अमित पंघाल के भाई का नाम क्या है ?

Ans : अजय पंघाल (भारतीय सेना में)

Q : अमित पंघाल की उम्र कितनी है ?

Ans : 26 वर्ष

इन्हे भी पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक