हर्ष लिंबाचिया का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, बेबी, नेटवर्थ | Haarsh Limbachiyaa Biography in Hindi

Social Share

हर्ष लिंबाचिया का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, बेबी, नेटवर्थ, गृहनगर, परिवार, पत्नी, विवाह, पेशा [Haarsh Limbachiyaa Biography in Hindi] (Age, Height, Baby, Networth, Hometown, Family, Marriage, Wife, Occupation)

मुंबई में जन्मे हर्ष एक लेखक प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट है। इनका विवाह कॉमेडियन भारती सिंह से हुआ, जिससे इन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। इन्होंने भारती सिंह के साथ मिलकर कई शो भी किए हैं और बिग बॉस में भी दोनों एक साथ दिखाई दिए। हर्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में डायलॉग भी लिखे हैं और फिल्म के टाइटल ट्रैक के साथ मलंग फिल्म में लिरिक्स भी लिखे है।

हर्ष लिंबाचिया का जीवन परिचय

Haarsh Limbachiyaa biography
Haarsh Limbachiyaa image credit : instagram
नाम (Name)हर्ष लिंबाचिया
(Haarsh Limbachiyaa)
निक नेम (Nick Name)हर्ष (Haarsh)
जन्म (Birth)30 जनवरी 1987
जन्म स्थान (Birth place)मुंबई , महाराष्ट्र
उम्र (Age)35 वर्ष (2022)
गृहनगर (Hometown)मुंबई, भारत
पिता (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation)कॉमेडियन
लेखक
टेलीविजन होस्ट
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)भारती सिंह
विवाह तिथि (Marriage Date)3 दिसंबर 2017
जाति (Caste)गुजराती हिंदू
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

हर्ष लिंबाचिया का जन्म परिवार एवं शिक्षा (Haarsh Limbachiyaa Birth, Family And Education)

इनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में 30 जनवरी 1987 को हुआ। हर्ष वर्तमान में 34 वर्ष के हैं, इनका विवाह टेलीविजन दुनिया की प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह के साथ 3 दिसंबर 2017 को हुआ था।

हर्ष की स्कूली शिक्षा मुंबई के कांदिवली पश्चिम में सरदार बल्लभभाई पटेल विश्वविद्याल से हुई है। और कॉलेज की पढ़ाई के लिए सराफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स मुंबई से हुई है इन्होंने स्नातक किया है।

हर्ष लिंबाचिया का करियर

हर्ष को बचपन से ही लिखने और पढ़ने की रूचि थी , स्कूली समय में इन्होंने कई लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और एक लेखक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की । उसके बाद कलर्स चैनल के लिए कॉमेडी नाइट्स बचाओ -1 नाम से प्रसिद्ध कॉमेडी शो के लिए स्क्रिप्ट लिखी और वहीं से इन्हें प्रसिद्धि प्राप्त हुई ।उसके बाद इन्हें टेलीविजन में तब पहचान मिली जब भारती सिंह ने इनके और अपने अफेयर के बारे में खुलासा किया।

ये एक लीड ऑप्टिमिस्टिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख लेखक हैं और लिमिटेड कॉमेडी शो , कॉमेडी सर्कस का सह-लेखन भी इनके द्वारा किया गया । 2015 में नॉनसेंस फिल्म के लिए उन्होंने पटकथा और संवाद लिखा जहां से इन्हें फिल्म में भी कैरियर मिला। 2017 में पत्नी भारती सिंह के साथ नच बलिए सीजन-8 में डांस किया और सातवें नंबर पर इनकी जोड़ी रही। उसी वर्ष उन्होंने H3 प्रोडक्शन नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की जिसमें इन्हें काफी सफलता मिली।

इन्होने साल 2015 में बकवास फिल्म के लिए लेखक के रूप में डेब्यू किया और टेलीविजन में कॉमेडी सर्कस से लेखक के रूप में डेब्यू किया। इन्होंने अपनी पत्नी भारती के साथ कॉमेडी सर्कस ,कॉमेडी क्लासेस ,कॉमेडी नाइट्स बचाओ आदि शो में काम किया।

कॉमेडी नाइट्स बचाओ की शूटिंग के दौरान हर्ष की पहली मुलाकात भारती सिंह से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया । हर्ष ने भारती के सभी कॉमेडी शो के लिए स्क्रिप्ट लिखी हैं । इन्होंने भारती के साथ खतरों के खिलाड़ी नामक शो को होस्ट भी किया। ये टीवी शोज में एंकर भी रह चुके है ।

फिल्म करियर (Film Career)

वर्ष फिल्मवर्क
2019पीएम नरेंद्र मोदीडायलॉग राइटर
2020मलंग (Malang)टाइटल ट्रेक लिरिक्स

टेलीविजन करियर (Television Career)

वर्ष शो वर्क
2011कॉमेडी सर्कस के तानसेनराइटर
2015कॉमेडी नाइट्स बचाओराइटर
2016कॉमेडी नाइट्स लाइवराइटर
2017नच बलिए सीजन-8कंटेस्टेंट
2017फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी
सीजन 9
कंटेस्टेंट
2019खतरा खतरा खतराहोस्ट/ प्रोड्यूसर /राइटर
2019डांस दीवाने 2गेस्ट
2019Big Boss 13गेस्ट
2019इंडियाज बेस्ट डांसरहोस्ट
2019हम तुम और क्वॉरेंटाइनहोस्ट/ प्रोड्यूसर /राइटर
2020फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी
सीजन 10
गेस्ट
2020फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी
मेड इन इंडिया
कंटेस्टेंट
2020BIG BOSS 14गेस्ट फॉर दिवाली सेलिब्रेशन
2020फोन हिट में जारीप्रोड्यूसर /राइटर
2021डांस दीवाने सीजन 3 होस्ट
2021फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी
सीजन
गेस्ट फॉर EP-09
हर्ष लिंबाचिया से जुड़ा विवाद

नवंबर 2020 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था। क्योंकि एनसीबी (Narcotics Control Bureau) द्वारा उनके घर की तलाशी में कुछ मात्रा में गांजा बरामद हुआ था। यह समय दोनों के लिए बहुत ही कठिन रहा लेकिन कुछ समय बाद इन्हें मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उसके बाद इन्होंने फिर से अपने करियर की शुरुआत की।

सोशल मीडिया (Social Media)

FAQ :

Q : हर्ष लिंबाचिया की उम्र कितनी है ?

ANS : 34 वर्ष

Q : हर्ष लिंबाचिया का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS : 30 जनवरी 1987 मुंबई ,महाराष्ट्र

Q : हर्ष लिंबाचिया की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS : भारती सिंह (Bharti singh)

Q : हर्ष लिंबाचिया की शादी कब हुई ?

ANS : 3 दिसंबर 2017

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक