हरभजन सिंह का जीवन परिचय | Harbhajan Singh Biography in Hindi

Social Share

हरभजन सिंह का जीवन परिचय, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, उम्र, भज्जी, परिवार, पत्नी, करियर, विकेट, रिकॉर्ड [Harbhajan Singh Biography in Hindi] (Indian cricket player, Spin Bolwer, Age, Nick Name, Bhajji, Family, Wife, Career, Wicket, Record, IPL Team, Networth)

हरभजन सिंह भारत के एक प्रसिद्ध दिग्गज ऑफ स्पिनर क्रिकेट खिलाड़ी है। उन्हें प्यार से भज्जी के नाम से बुलाया जाता है। हरभजन की गिनती विश्व के टॉप स्पिनरों में की जाती है। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। टेस्ट में उन्होंने भारत के लिए 103 मैचों में 417 विकेट लिए हैं और वहीं अगर वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

हरभजन ने अपने आईपीएल खेलने की शुरुआत मुंबई इंडियन टीम से की थी और इसके बाद वे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आए कल खेला करते थे और वर्तमान में वे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से आईपीएल खेलते हैं।

भारत के इस महान स्पिनर ने 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।

हरभजन सिंह का जीवन परिचय

नाम (Name)हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
निक नेम (Nick Name)भज्जी (Bhajji)
उपनाम (Other Name)टर्बोनेटर
पूरा नाम (Full Name)हरभजन सिंह प्लाहा
जन्म (Birth)3 जुलाई 1980
जन्म स्थान (Birth Place)जालंधर, पंजाब
गृहनगर (Hometown )जालंधर
उम्र (Age)41 साल
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
बॉलिंग शैलीराइट हैंड ऑफ ब्रेक
बैटिंग शैलीराइट हैंड बैट्समैन
हाइट (Height)1.8 मीटर
घरेलू टीम पंजाब (PUNJAB)
वनडे डेब्यू (ODI Debut)17 अप्रैल 1998 बनाम न्यूजीलैंड
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)25 मार्च 1998 बनाम ऑस्ट्रेलिया
T20 डेब्यू (T20 Debut)1 दिसंबर 2006 बनाम दक्षिण अफ्रीका
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)2008
आईपीएल टीम (IPL Team)मुंबई इंडियंस (2008-2017)
चेन्नई सुपर किंग (2018-2019)
कोलकाता नाइट राइडर्स (2021)
कोच (Coach)चरणजीत सिंह भुल्लर , दविंदर अरोड़ा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास24 दिसंबर 2021
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह वर्ष (Marriage Year)29 अक्टूबर 2015
धर्म (Religion)सिक्ख
राष्ट्रीयताभारतीय
TwitterClick here

हरभजन सिंह परिवार (Harbhajan Singh Family)

पिता (Father)सरदार सरदेव सिंह प्लाहा
माता (Mother)अवतार कौर
बहन (Sister)तीन बड़ी बहने एक छोटी
पत्नी (Wife)गीता बसरा (अभिनेत्री)
बच्चे (Children)हिनाया हीर प्लाहा, जोवन वीर सिंह प्लाहा

प्रारंभिक जीवन (Early Life)

हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के एक सिक्ख परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम सरदार सरदेव सिंह प्लाहा और माता का नाम अवतार कौर है। इनके पिता एक बाल बेरिंग और वॉल्व फैक्ट्री के मालिक थे , हरभजन की चार बहने हैं।

हरभजन के क्रिकेट करियर को बनाने में इनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके पिता ने ही इन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

क्रिकेट के अपने शुरुवाती दौर में हरभजन को उनके प्रारंभिक कोच चरणजीत सिंह भुल्लर ने उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में प्रशिक्षित किया। लेकिन बाद में इनके कोच की मृत्यु के बाद कोच दविंदर अरोड़ा के दिशा निर्देशों पर भज्जी ने स्पिन बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भज्जी ने अपनी कड़ी मेहनत और अपने कोच के निर्देशों का पालन करते हुए अपना नाम भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में शुमार कराया ।

वर्ष 2000 में इनके पिता का देहांत हो गया और इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी इनके ऊपर आ गई। वर्ष 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार द्वारा उन्हें पांच लाख , जमीन और पंजाब पुलिस में डीएसपी बनाने का प्रस्ताव दिया गया था , जिसे उन्होंने बाद में अपने व्यस्त क्रिकेट के कारण स्वीकार नहीं किया।

हरभजन सिंह क्रिकेट करियर (Harbhajan Singh Cricket Career)

अगर हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें , तो उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने की शुरुवात वर्ष 1995-96 में 15 साल की उम्र में पंजाब की अंडर-16 टीम में प्रवेश से किया। इसके बाद वर्ष 1997 में उन्होंने पंजाब की अंडर-19 टीम में प्रवेश किया। 1997-98 के रणजी ट्रॉफी सीज़न के दौरान हरभजन ने वर्ष 1997 के अंत में सर्विसेज के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया।

इसके बाद भज्जी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए और साल 1998 में अंडर-19 विश्व कप में उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला। इस मिले मौके को भुनाते हुए उन्होंने छह मैच खेले , जिसमें उन्होंने केन्या के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career)

हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट मैच से की। उन्होंने 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला और इसी वर्ष उन्होंने वनडे में भी डेब्यू किया। 17 अप्रैल 1998 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला।

इन्होंने अपना T20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। भज्जी सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी T20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस विश्व कप को भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। भज्जी ने इस वर्ल्ड कप में अपने छह मैचों में 26 के औसत से 7 विकेट लिए।

भज्जी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलकर 417 विकेट लिए ,वहीं वनडे में उन्होंने 236 मैच खेलकर 269 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जिसमें 28 मैच खेलकर 25 विकेट लिए हैं।

आईपीएल करियर (Harbhajan Singh IPL Carrer)

भज्जी ने अपने आईपीएल के करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम से की थी। इस टीम से उन्होंने 2017 तक आईपीएल खेला । इसके बाद उन्होंने 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग से आईपीएल खेलना जारी रखा। साल 2021 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से आईपीएल खेला । अपने आईपीएल के अब तक के करियर में भज्जी ने 163 मैच खेले ,जिसमें उन्होंने 26.9 की औसत से 150 विकेट झटके ।

हरभजन सिंह आंकड़े (Harbhajan Singh Stats)

फॉर्मेट मैच विकेटऔसत
टेस्ट 10341732.5
वनडे23626933.4
T20
अंतरराष्ट्रीय
282525.3
आईपीएल
IPL
16315026.9
फर्स्ट क्लास19878029
लिस्ट ए 33439332.3
T2026823526.4
हरभजन सिंह इंस्टाग्राम (Harbhajan Singh instagram)

FAQ :

Q : हरभजन सिंह की उम्र कितनी है ?

Ans : 41 साल

Q : हरभजन सिंह की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : गीता बसरा

Q : हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट मैच में कितने विकेट लिए हैं।

Ans : 417

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक