हरजिंदर कौर का जीवन परिचय, वेटलिफ्टर, उम्र, परिवार, मेडल | Harjinder Kaur Biography in Hindi

Social Share

हरजिंदर कौर का जीवन परिचय, वेटलिफ्टर, उम्र, परिवार, मेडल, नेटवर्थ, करियर, हाइट, वेट, शिक्षा, धर्म, जाति, प्रतिस्पर्धा, हसबैंड, बॉयफ्रेंड, कोच [Harjinder Kaur Biography in Hindi] (Weightlifter, Birth, Age, Family, Net Worth, Career, Height, Weight, Education, Religion, Caste, Competition, Husband, Boyfriend, Coach, Medal)

हरजिंदर कौर एक भारतीय वेटलिफ्टर है। हरजिंदर ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता। आपको बता दें कि हरजिंदर ने स्नैच में 93 किलो और साथ ही क्लीन एंड जर्क में 119 किलोग्राम वजन उठाते हुए कुल 212 किलोग्राम भार उठाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीत लिए है। जिनमे मीराबाई चानू, अचिंता शेउली, जेरेमी लालरिनुंगा ने स्वर्ण पदक और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर और संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।

Harjinder Kaur
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हरजिंदर ने जीता कांस्य पदक

हरजिंदर कौर का जीवन परिचय

(Harjinder Kaur Biography in Hindi)

नाम (Name)हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur)
जन्म (Birth)14 अक्टूबर 1996
जन्म स्थान (Birth Place)नाभा, पंजाब, भारत
गृहनगर (Hometown)नाभा, पंजाब, भारत
उम्र (Age)25 वर्ष
पेशा (Profession)वेटलिफ्टर
प्रतिस्पर्धा (Event)71 किग्रा भार वर्ग
हाइट (Height)1.6 मीटर (5 फीट 3 इंच)
वेट (Weight)71 किलो
स्कूल (School)गर्ल्स स्कूल नाभा, पंजाब
कॉलेज (College)पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला
कोच (Coach)परमजीत शर्मा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
जाति (Caste)
धर्म (Religion)सिक्ख
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
मेडल (Medal)कांस्य पदक (बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, इंग्लैंड)

हरजिंदर कौर का परिवार (Harjinder Kaur Family)

पिता (Father’s Name)साहिब सिंह
माता (Mother’s Name)कुलदीप कौर
भाई (Brother)प्रितपाल सिंह
बहन (Sister)1 बड़ी बहन

हरजिंदर कौर नेट वर्थ

इसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है जैसे ही हमें जानकारी प्राप्त होगी हम अपडेट कर देंगे।

हरजिंदर कौर की शिक्षा

इन्होंने गर्ल्स स्कूल नाभा पंजाब से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से कॉलेज की पढ़ाई की।

हरजिंदर कौर का प्रारंभिक जीवन

हरजिंदर एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनका घर पंजाब के मेहस गांव में है। इनके पिता साहिब सिंह गांव में एक किसान है, वह घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं । इनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है इनके पास सिर्फ 1 एकड़ जमीन है जिस पर खेती कर के परिवार का गुजारा चलाते हैं ।

हरजिंदर बताती हैं कि वे मवेशियों का चारा काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन पर काम करने से उन्हें हाथों को मजबूत करने में मदद मिली। उन्होंने बताया वह अपने पिता के साथ घर और खेतों में काम करती थी और इसलिए उनके हाथ मजबूत हैं।

हरजिंदर वेटलिफ्टिंग से पूर्व कबड्डी और रस्साकशी की राज्य स्तरीय खिलाड़ी रह चुकी है। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में वेटलिफ्टिंग के कोच परमजीत शर्मा ने हरजिंदर की रस्साकशी में प्रतिभा देखकर उन्हें वेटलिफ्टिंग में फोकस करने का सुझाव दिया। जिसके बाद हरजिंदर ने वर्ष 2016 से पंजाब यूनिवर्सिटी में वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत की।

हरजिंदर कौर का करियर

  • वर्ष 2017 में थर्ड वूमेन इंटरस्टेट नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप कोलकाता में गोल्ड मेडल जीता ।
  • इन्होंने साल 2017 में ही 35 वी वूमेन सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता ।
  • वर्ष 2022 में हरजिंदर ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप उड़ीसा में 71 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
  • वर्ष 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में इन्होंने 71 किग्रा भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हां चली गई।

हरजिंदर कौर का सोशल मीडिया अकाउंट

Instagram Click Here
Twitter
Herjinder Kaur
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हरजिंदर ने जीता कांस्य पदक

FAQ :

q : हरजिंदर कौर कौन है ?

Ans : हरजिंदर कौर एक भारतीय महिला वेटलिफ्टर (भारोत्तोलक) है। इनका जन्म 14 अक्टूबर 1996 को पंजाब के मैहस गांव में हुआ। अपनी कड़ी मेहनत से हरजिंदर ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 71 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।

Q : हरजिंदर कौर की उम्र कितनी है ?

Ans : 25 वर्ष

Q : बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरजिंदर कौर ने कौन सा पदक जीता ?

Ans : कांस्य पदक

Q : हरजिंदर कौर के पिता का नाम क्या है ?

Ans : साहिब सिंह

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक