सोनू सूद का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, पत्नी, फिल्म, नेटवर्थ | Sonu Sood Biography in Hindi

Social Share

सोनू सूद का जीवन परिचय, बॉलीवुड अभिनेता, जन्म, उम्र, परिवार, पत्नी, फिल्म, नेटवर्थ, सामाजिक कार्य, फाउंडेशन [Sonu Sood Biography in Hindi] (Birth, Age, Family, Wife, Height, Film Career, Social Work, Net Worth, Sood Foundation)

सोनू सूद एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। इन्होने कई भारतीय भाषाओ की फिल्मो में अभिनय किया है। जिनमे हिंदी ,तमिल, कन्नड़ व तेलगु प्रमुख है। और वर्तमान में वे अपने करियर की ऊचाइयों पर है। सोनू का जन्म 30 जुलाई 1973 भारत के पंजाब स्थित मोगा जिले में हुआ था।

सोनू सूद का जीवन परिचय

Sonu Sood
सोनू सूद Image Credit : Instagram
नाम (Name)सोनू सूद (Sonu Sood)
जन्म (Birth)30 जुलाई 1973
जन्म स्थान(Birth Place)मोगा, पंजाब, भारत
गृहनगर (Home Town)मोगा, पंजाब, भारत
उम्र (Age)49 वर्ष (2022)
पेशा (Occupation)मॉडल, अभिनेता
पिता (Father Name)शक्ति सागर सूद
माता (Mother Name)सरोज सूद (अध्यापिका)
बहने (Sister)मालविका व मोनिका सूद
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह वर्ष1996
पत्नी (Wife)सोनाली
बेटे (Son)इशांन ,अयान सूद
हाइट (Height)1.88 मीटर
वेट (Weight)78 KG
स्कूल (School)सैक्रेड हार्ट स्कूल मोगा
कॉलेज (College)यशवंतराव चौहान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर
किताब (Book)I Am No Messiah
हॉबी (Hobby)गिटार बजाना, जिम में वर्कआउट करना, बॉक्सिंग खेलना
पहली बॉलीवुड फिल्म
(Debut film)
शहीद-ए-आजम ( 2002 )
पहली हॉलीवुड फिल्मराकिन मीरा ( 2006 )
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

सोनू सूद का जन्म, परिवार, शिक्षा (Sonu Sood Family, Education)

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था। इनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद और माता का नाम सरोज सूद है। परिवार में इनकी दो बहने भी हैं, जिनका नाम मालविका और मोनिका सूद है। सोनू विवाहित है , इनकी पत्नी का नाम सोनाली है। इनके दो बेटे हैं जिनका नाम ईशान और अयान सूद है।

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल मोगा से पूरी की। इसके बाद वे इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए नागपुर चले गए और वहाँ से इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के साथ ही वे मॉडलिंग भी करने लगे।

फिल्मी करियर (Sonu Sood Carrer)

  • सोनू ने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज वर्ष 1999 में तमिल फिल्म कल्ला झागर से किया। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2002 में शहीदे -ऐ -आजम हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुवात की। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक उनकी फिल्मे धमाल मचा चुकी है उन्होंने मशहूर अभिनेता जैकी चैन के साथ भी काम किया है।
  • वे एयरटेल व अपोलो टायर्स के विज्ञापन भी कर चुके है।
  • सोनू को बॉडी बनाने का भी शौक है और वे अपनी बॉडी फिटनेस के लिए भी जाने जाते है। वे मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के भी सदस्य रह चुके है।
  • इन्होने 2016 में अपने पिता के नाम से शक्तिसागर प्रोडक्शन हाउस खोला है।

सोनू सूद की फिल्में (Sonu Sood Movies)

वर्ष फिल्म
2002शहीद-ए-आजम
2003कहां हो तुम
2004युवा
2005सिसकियां
2005शीशा
2005आशिक बनाया आपने
2008जोधा अकबर
2008एक विवाह ऐसा भी
2008सिर्फ
2008सिंह इज़ किंग
2009ढूंढते रह जाओगे
2010 दबंग (Dabangg)
2011बुड्ढा होगा तेरा बाप
2012मैक्सिमम
2013शूटआउट एट वडाला
2013रमैया वस्तावैया
2013आर राजकुमार
2014एंटरटेनमेंट (Entertainment)
2014हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
2016तूतक तूतक तूतिया
2018पलटन
2018 सिंबा (Simmba)

पुरस्कार (Sonu Sood Awards)

  • सोनू को 2009 में तेलगु भाषा की ब्लाकबस्टर फिल्म अरुंधति के लिए बेस्ट विलेन रोल के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने नंदी पुरस्कार से नवाजा।
  • नंदी पुरस्कार आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष तेलगु और भारतीय सिनेमा के लिए किये गए उत्कर्ष्ठ कार्यो के लिए दिया जाता है। इसकी शुरुवात वर्ष 1964 से की गयी।
  • इन्हे वर्ष 2010 में आयी फिल्म दबंग के लिए बेस्ट नेगेटिव रोले का अप्सरा अवार्ड दिया गया साथ ही इन्हे बेस्ट नेगेटिव रोले के लिए आइफा पुरस्कार दिया गया।

सामाजिक कार्य (Social Work)

सोनू परदे पर स्टार होने के साथ रियल लाइफ में भी बहुत बड़े स्टार है ,कोरोना महामारी के इस दौर में उन्होंने हजारो प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में उनकी मदद की। ट्रेनों व हवाई जहाज के माध्यम से लोगो को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने में जो मदद उन्होंने की इसके लिए सोनू को पुरे भारत के साथ विदेशो से भी खूब सराहना मिली।

सोशल मीडिया पर अपने कार्यो के लिए लोगो द्वारा सोनू को खूब प्रसंशा मिली। इनके द्वारा किये गए कार्यो से पता चलता है की कितने व्यवहार कुशल व सामाजिक है वे लोगो के काम आना चाहते है।

सूद फाउंडेशन (Sood Foundation)

सोनू ने सूद फाउंडेशन की शुरुआत की, जिसके माध्यम से वे बच्चों को छात्रवृत्ति दे रहे हैं। इस फाउंडेशन का उद्देश्य उन बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है, जिनके पास अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साधन मौजूद नहीं है। वह अपने इस फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं, जिससे छात्रों के करियर को मजबूती मिले और उन्हें बेहतर अवसर प्राप्त हो ।

सोशल मीडिया (Social Media)

TwitterClick Here

FAQ :

Q : सोनू सूद का जन्म कहां हुआ ?

ANS : 30 जुलाई 1973 मोगा ,पंजाब

Q : सोनू सूद के पिता कौन हैं ?

ANS : शक्ति सागर सूद

Q : सोनू सूद की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS : सोनाली सूद

Q : सोनू सूद की उम्र कितनी है

ANS : 49 वर्ष

Q : सोनू सूद की हाइट कितनी है ?

ANS : 1.88 M

Q : सोनू सूद के फाउंडेशन का नाम क्या है ?

ANS : इनके फाउंडेशन का नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है ।

Q : सोनू सूद का धर्म क्या है ?

Ans : हिंदू

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक