सोनू कक्कड़ का जीवन परिचय | Sonu Kakkad Biography

Social Share

सोनू कक्कड़ का जीवन परिचय ,जन्म ,उम्र ,परिवार ,करियर, पति, गाने, शिक्षा ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक, पति ,बहन, गानों की लिस्ट [Sonu Kakkar Biography](Birth, Age, family, Husband, Career, Songs, Education, Instagram, Facebook, Husband ,Sister, Songs list)

सोनू कक्कड़ उत्तराखंड के ऋषिकेश में पैदा हुई थी, वे पेशे से एक गायिका है। जिन्होंने 5 वर्ष की आयु से ही गाना शुरू कर दिया था। इन्हें संगीत निर्देशक संदीप चौटा ने एक गायन प्रतियोगिता में गाते हुए सुना और इन्हें ”बाबूजी जरा धीरे चलो ” गाना गाने का मौका दिया ,जो काफी हिट हुआ। इस गाने के बाद सोनू लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गई। सोनू कक्कड़ का आगामी संगीत ”सुन बलिए” गजेंद्र वर्मा और सोनू कक्कड़ द्वारा गाया गया है।

इनकी बहन नेहा कक्कड़ जो एक बेहतरीन बॉलीवुड गायिका है और इनके भाई टोनी कक्कड़ भी एक गायक हैं। इस समय ये तीनों भाई-बहन बॉलीवुड के एक बेहतरीन सिंगर हैं। जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं।इन्होंने बहुत से गाने जैसे – सयोनी ,इश्क दा तड़का ,कर मुंडेया ,ओ सिकंदर ,रामा रामा ,बरेली के बाजार में ,लंदन ठुमकदा जैसे हिट गाने गाए हैं।

सोनू कक्कड़ का जीवन परिचय

Sonu kakkar

पूरा नाम (Full Name)सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkad)
निक नेम (Nick Name)सोनू
जन्म (Birth)11 अगस्त 1979
जन्म स्थान (Birth Place)ऋषिकेश, उत्तराखण्ड
उम्र (Age)42 वर्ष
हाइट(Hieght)1.58 मी
पिता (Father’s Name)ऋषिकेश कक्कर
माता (Mother’s Name)नीति कक्कर
बहन (Sister)नेहा कक्कड़ (बॉलीवुड सिंगर)
भाई (Brother) टोनी कक्कड़ (सिंगर)
पेशा (Profession)प्लेबैक सिंगर
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पति(Husband)नीरज शर्मा (निर्माता)
विवाह वर्ष2006
धर्महिंदू
जाति खत्री
राष्ट्रीयताभारतीय
InstagramClick Here
TwitterClick Here

सोनू कक्कर का जन्म, परिवार

सोनू कक्कर का जन्म 11 अगस्त 1979 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। इनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कर और माता का नाम नीति कक्कर है। परिवार में तीन भाई बहनों में सोनू सबसे बड़ी है। जबकि उनकी छोटी बहन नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध सिंगर है और भाई टोनी कक्कर भी एक प्लेबैक सिंगर है।

करियर

अगर सोनू कक्कर के संगीत करियर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला गाना वर्ष 2003 में आयी फिल्म दम में ”बाबूजी जरा धीरे चलो” गाया जो बहुत ही ज्यादा हिट हुआ था। इसके बाद सोनू ने 2003 में ही फिल्म बूम में भी एक गाना गाया और 2004 में इन्होंने नाच ,किस किस की किस्मत, शीशा जैसी फिल्मों में गाने गाए।

सोनू ने इसके बाद भी कई फिल्मों में गाने गाए। सोनू हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी तेलुगू, तमिल, पंजाबी, नेपाली और कन्नड़ भाषाओं में भी इन्होंने अपनी सुरीली आवाज दी है। साल 2020 में इन्होंने सब कुशल मंगल और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में गाने गाए।

सोनू ने साल 2020 में जी पंजाबी के शो सारेगामापा में जज की भूमिका में निभाई थी। इसके बाद 2021 में सोनी TV के प्रसिद्ध म्यूजिक शो इंडियन आइडल 12 में इन्होंने जज की भूमिका निभाई।

सोनू कक्कड़ के गानों की लिस्ट (Songs list)

वर्ष गीतभाषा संगीत निर्देशक
2016दिल अश्कों में हिंदी टोनी कक्कड़
2016फिर तेरी बाहों मेंहिंदीबादशाह
2016सर्रेनोडूतेलुगू एस.थमन
2016रंगूतमिलजी.वी प्रकाश कुमार
2015फॉरेन बलमवाहिंदीमिकी मक्कलेअर्य
2014लंदन ठुमकदा हिंदी अमित त्रिवेदी
2014सलाम लीजिए ,कबूल कीजिएनेपाली
2013हिप हिप हुराह हिंदीसचिन गुप्ता
2013मलगोवा तमिलजी.वी प्रकाश
2013रंगोली रंगोलीतेलुगूएस.थमन
2012सिंह राजा हिंदीजी.वी प्रकाश
2012यह कसूर हिंदीमिथून
2012थोथापूरी कदलेपुरीकन्नड़ए.आर.रहमान
2011आली रे साली रे हिंदीअमित त्रिवेदी
2010रेलारेतेलुगूसंदीप चौटा
2009मस्तानी ज्वानित माज्या मराठी
2009अबे साले हिंदीसुहास सिद्धार्थ ,संदीप शांडिल्य
2009ब्लू थीमहिंदीए.आर.रहमान
2009बरेली के बाजार मेंहिंदीसमीर टंडन
2009रामा रामाकन्नड़
2008जीना हिंदीकार्थिक ,राजा ,सशि प्रीतम
2007हिचकी हिंदी
2007एय गोरी (होली)हिंदीरबी शेरगिल
2006ओ सिकंदर -(देसी मिक्स )हिंदीसमीर टंडन
2006धिनम धिनम दीपावलीतमिलए.आर.रहमान
2005कर मुंडयाहिंदीसेनब्रदर
2005बिन लादेन कन्नड़गुरुकिरन
2005मुछुलेत्तीतेलुगूसंदीप चौटा
2004सवेरा संदीप चौटा
2004इश्क दा तड़काअमर महिले
2003सयोनीहिंदीसुखविंदर सिंह ,राजेश गुप्ता
2003बाबूजी जरा धीरे चलोसंदीप चौटा

सोनू कक्कड़ एल्बम (Album)

2014मदारी
2013ऐसी बानी
2014अर्बन मुंडा
2013अखियां नू रहने दे
2015मखन मलाई
2019क्यू साथ तुम्हारा छोटा है
2021सूर्य बलिए
2021लूट हिला
2021अखा विच

सोनू कक्कड़ द्वारा किए गए टेलीविजन शो (Television Shows)

वर्ष शो भूमिका चैनल
2020सा रे गा मा पा पंजाबी जजजी पंजाबी
2021इंडियन आइडल 12जजसोनी टीवी

पुरस्कार/Award

गाने पुरस्कार
माही वे एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड 2014
बाबूजी जरा धीरे चलो एमटीवी अवॉर्ड

FAQ :

Q : सोनू कक्कर की उम्र कितनी है ?

Ans : 42 वर्ष

Q : सोनू कक्कर की बहन कौन है ?

Ans : बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कर सोनू कक्कर की बहन है।

Q : सोनू कक्कर की हाइट कितनी है ?

Ans : 1.58 मीटर

Q : सोनू कक्कर के पति का नाम क्या है ?

Ans : नीरज शर्मा

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक