साई मांजरेकर का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, पिता, फिल्म | Saiee Manjrekar Biography in Hindi

Social Share

साई मांजरेकर का जीवन परिचय, बॉलीवुड अभिनेत्री, जन्म, उम्र, परिवार, पिता, फिल्म [Saiee Manjrekar Biography in Hindi] (Bollywood Actress, Birth, Age, family, Father, movie)

साई मांजरेकर बॉलीवुड की एक अभिनेत्री है । साईं का जन्म मुंबई में हुआ , इनके पिता महेश मांजरेकर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म अभिनेता ,डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसरर है। साईं ने 2019 में सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को प्रभु देवा द्वारा निर्देशित किया गया था ।

साई मांजरेकर का जीवन परिचय

Saiee Manjrekar
Saiee Manjrekar image credit : instagram
नाम (Name)साई मांजरेकर
(Saiee Manjrekar)
निक नेम (Nick name)साई (Saiee)
जन्म (Born)29 अगस्त 1998
जन्म स्थानमुंबई (महाराष्ट्र)
गृहनगर (Hometown)मुंबई
उम्र (Age)25 वर्ष
पिता (Father)महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar)
(फिल्म डायरेक्टर ,अभिनेता ,राइटर एंड प्रोड्यूसर )
माता (Mother)मेधा मांजरेकर
बहन (Sister)अश्वामी मांजरेकर
स्टेप सिस्टर (Step Sister)गौरी लंगवाले
भाई (Brother)सत्या मांजरेकर
पेशा (Profession)फिल्म अभिनेत्री
कद (Height)1.64 m (लगभग)
डेब्यू फिल्म (Debut Film)दबंग 3 (2019)
पहला म्यूजिक एल्बम मांझा
शिक्षा (Education)स्नातक
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय

साई मांजरेकर का जन्म ,परिवार, शिक्षा(Saiee Manjrekar, Birth, Family, Education)

साईं का जन्म 29 अगस्त 1998 को मुंबई में हुआ था । इनके पिता का नाम महेश मांजरेकर है । जो बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म अभिनेता ,डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर है । इनकी माता का नाम मेधा है , अश्वामी मांजरेकर इनकी बहन है और गौरी लंगवाले इनकी स्टेप सिस्टर है । इनके भाई का नाम सत्या मांजरेकर है ।

इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से और अपने कॉलेज की शिक्षा इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई पूरी की।

फिल्म करियर (Film Carrer)

साईं ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से साल 2019 में की थी। इस फिल्म में उनका किरदार खुशी का था। इस फिल्म के बाद साईं 2020 में आयुष शर्मा के साथ म्यूजिक एल्बम मांझा में दिखी। जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

सोशल मीडिया (Social Media)

Saiee Manjrekar FAQ :

Q : साई मांजरेकर की उम्र कितनी है ?

Ans : 25 वर्ष

Q : साई मांजरेकर के पिता का नाम क्या है ?

Ans : महेश मांजरेकर

Q : साई मांजरेकर की माता का नाम क्या है ?

Ans : मेधा मांजरेकर

Q : साई मांजरेकर का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : साई मांजरेकर का जन्म 29 अगस्त 1998 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक