संजना सांघी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, मूवी, पिता, नेटवर्थ | Sanjana Sanghi Biography in Hindi

Social Share

संजना सांघी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, मूवी, पिता, नेटवर्थ [Sanjana Sanghi Biography in Hindi] (Age, Family, Movie, Father, Upcoming Movie, Net Worth)

संजना सांघी एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री ,जॉर्नलिस्ट और एक डांसर है। इनका जन्म 2 सितम्बर 1996 को दिल्ली में हुआ था । इनके पिता का नाम संदीप सांघी है जो पेशे से एक बिजनेस में है । संजना की माता का नाम शगुन है जो एक गृहणी है इनका भाई का नाम सुमेर है ।
 

संजना सांघी का जीवन परिचय

Sanjana Sanghi Bollywood Actress
Sanjana Sanghi image credit : instagram
नाम (Name)संजना सांघी (Sanjana Sanghi)
जन्म (Birth)2 सितम्बर 1996
जन्म स्थान (Birth place)दिल्ली
उम्र (Age) 26 वर्ष (2022)
पिता (Father)संदीप सांघी
माता (Mother)शगुन सांघी
भाई (Brother)सुमेर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पहली बॉलीवुड फिल्मरॉकस्टार (2011)
हॉबी (Hobby) ट्रैवेलिंग ,नए लोगो से मिलना,
Yoga , पार्टी करना
कद (Height)  160 CM
वजन (Weight)58 kg
आँखों का रंग (eye colour) ब्राउन
हेयर कलर (Hair Colour) ब्लैक
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय 
नेटवर्थ (Networth)2 करोड़

संजना सांघी शिक्षा (Sanjana Sanghi Education) 

इन्होने अपनी शुरुवाती पढाई दिल्ली स्थित मॉर्डन स्कूल से की। इसके बाद इन्होने दिल्ली स्थित लेडी श्री राम कॉलेज से जर्नलिज्म व मास कम्युनिज्म से स्नातक की पढाई पूरी की। ये दिल्ली यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट है। इसके आलावा संजना एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर भी हैं ।

संजना सांघी करियर (Sanjana Sanghi Career)

इन्होने अपने करियर की शुरुवात वर्ष 2011 में बॉलीवुड फिल्म ROCKSTAR रॉकस्टार से की थी । इस फिल्म में इनकी भूमिका मेंडी कौल की थी। यह फिल्म इम्तिआज़ अली द्वारा निर्देशित थी ,इस फिल्म में इन्होने नरगिश फाखरी की छोटी बहन का रोले निभाया था , इस समय ये केवल 14 वर्ष की थी। इसके बाद 2017 में इन्होने हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न  फिल्म में भी काम किया। हिंदी मीडियम फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया।

इनकी मूवी दिल बेचारा 24 जुलाई 2020 को ऑनलाइन प्लेट फॉर्म Disney Hotstar पर रीलीज हुई। यह फिल्म THE FAULT IN OUR STARS पुस्तक पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबरा द्वारा किया गया , महिला प्रधान इस फिल्म में इन्होने बतौर लीड रोल से डेब्यू किया। इस फिल्म में इनके साथ सुशांत सिंह राजपूत ( जो अब हमारे बीच नहीं है ) ने हीरो का रोल निभाया। दिल बेचारा में इनका किरदार कीजी बासु का है। जो की एक थाइरॉयड कैंसर की मरीज है।

फिल्मो के साथ -साथ इन्होने बहुत से बड़े – बड़े ब्रैंड के साथ विज्ञापन भी किये है जिनमे – तनिष्क ,डाबर ,कोकाकोला ,कैडबरी ,क्लोज़अप आदि है। 

संजना सांघी फिल्म (Sanjana Sanghi Movie)

वर्ष फिल्मभूमिका
2011रॉकस्टारमेंडी कौल
2016बार बार देखो
2017हिंदी मीडियमयंग मीता
2017फुकरे रिटर्न्सकट्टी
2020दिल बेचाराकीजी बासु

संजना सांघी की आने वाली फिल्म (Sanjana Sanghi Upcoming Movie)

संजना सांघी की आने वाली फिल्म ओम :द बैटल विद इन हैं। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं , जिसमें वे आदित्य राय कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म कपिल वर्मा द्वारा डायरेक्ट की जा रही है।

सोशल (Social Media)

ये सोशल मिडिया प्लेफॉर्म पर भी बहुत एक्टिव रहती है, इनके instagram पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है। 

FAQ :

Q. संजना सांघी कौन है ?

ANS : संजना सांघी एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री है। 

Q. संजना सांघी की पहली बॉलीवुड फिल्म कौन सी है ?

ANS : ROCKSTAR ( 2011 ) जिसमे इन्होने नरगिस फाकरी की छोटी बहन का रोले किया था।

Q : संजना सांघी की उम्र कितनी है ?

ANS : 26 वर्ष (2021)

Q : संजना सांघी के पिता कौन है ?

Ans : संदीप सांघी

अन्य पोस्ट पढ़े :

1 – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी :

2 – कंगना रनौत का जीवन परिचय :


Social Share

1 thought on “संजना सांघी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, मूवी, पिता, नेटवर्थ | Sanjana Sanghi Biography in Hindi”

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक