शुभमन गिल का जीवन परिचय, आईपीएल प्राइस 2022, उम्र, कद, गर्लफ्रेंड, परिवार, नेटवर्थ | Shubman Gill Biography in Hindi

Social Share

शुभमन गिल का जीवन परिचय, आईपीएल प्राइस 2022, उम्र, कद, गर्लफ्रेंड, परिवार,नेटवर्थ,वाइफ,शिक्षा ,करियर ,इंस्टाग्राम ,शुभमन गिल IPL में ,टेस्ट करियर [Shubman Gill Biography in Hindi] (Indian Cricketer, Age, Height, Girlfriend, Family, Net Worth, Wife, Education, Career, Instagram, Shubman Gill in IPL 2022, Test Career)

शुभमन गिल एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, वे भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज है। इनका जन्म पंजाब के फाजिल्का में हुआ था। ये घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते हैं। शुभमन गिल एक ऐसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। इन तीनों फॉर्मेट में इन्होंने भारत के लिए शतक बनाये है।

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में हुए वनडे मैच में 149 गेंदों पर 208 रनों की शानदार पारी खेली और अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई T20 सीरीज में गिल ने शानदार 63 गेंदों पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली। इस नाबाद पारी के बाद गिल T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

Screenshot 20220403 073625 01 2
शुभमन गिल फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शुभमन गिल का जीवन परिचय

नाम (Name)शुभमन गिल (Shubman Gill)
निक नेम (Nick Name)शुभी
जन्म (Date of Birth)8 सितंबर 1999
जन्म स्थान (Birth Place)पंजाब , फाजिल्का, (भारत)
गृहनगर (Hometown)पंजाब, फाजिल्का
उम्र (Age)23 वर्ष
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बैटिंग (Batting)दाहिने हाथ के बल्लेबाज
घरेलू टीमपंजाब
जर्सी नंबर (Jersey Number)#77 (भारत U-19)
आईपीएल टीम
(IPL Team)
कोलकाता नाइट राइडर्स -2018-2020
गुजरात टाइटंस -2022
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)26 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे डेब्यू (ODI Debut)31 जनवरी 2019 , न्यूजीलैंड के खिलाफ
T20I डेब्यू14 अप्रैल 2018 , कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए
स्कूल (School)मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली ,पंजाब
शिक्षा (Education)स्नातक
हाइट (Height)5 FIT, 10 INCH
वेट (Weight)60 KG
कोच (Coach)टिंकू जी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)सिख
राष्ट्रीयताभारतीय

शुभमन गिल का परिवार (Shubman Gill Family)

पिता (Father’s Name)लखविंदर सिंह
माता (Mother’s name)किरत गिल
दादाजी (Grand father)दीदार सिंह (कबड्डी खिलाड़ी)
बहन (Sister)शहनील कौर गिल
वाइफ /गर्लफ्रेंड
(Girlfriend)
अविवाहित

शुभमन गिल का करियर (Shubman Gill Carrer)

गिल के पिता बताते हैं कि इन्हें 3 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट में रुचि थी। क्योंकि वह बैट बॉल के अलावा किसी और खिलौने से नहीं खेलते थे। बचपन में ही इनके पिता ने इन्हें घर के आंगन में क्रिकेट की प्रैक्टिस करानी शुरू कर दी थी और यह बचपन से ही गेंदबाज पर हावी होकर खेला करते थे तथा पिच पर आगे निकलकर ड्राइव शॉट लगाते थे। इन्होंने अपने से बड़ी उम्र के बच्चों के साथ भी क्रिकेट खेला है।

इसलिए पिता ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग दिलाने का फैसला किया और इनका परिवार मोहाली ,पंजाब में रहने चला गया। मोहाली में पीसीए (PCA) स्टेडियम के पास एक किराए का घर लिया और वहीं से गिल की क्रिकेट कोचिंग शुरु हुई। गिल ने पूरी मेहनत और लगन से कोचिंग लेना शुरू किया और कुछ ही वर्षों में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

वर्ष 2014 में इन्होंने अपनी पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के पंजाब राज्य स्तरीय मैच में 200 से भी ज्यादा रन बनाएं। उसके बाद पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर जिला अंडर-16 एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की विश्व रिकॉर्ड की साझेदारी की।वर्ष 2013-14 के सफल सीजन के लिए बीसीसीआई के द्वारा इन्हें सर्वश्रेष्ठ अंडर-16 क्रिकेट के रूप में एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

मात्र 11 वर्ष की आयु में इन्हें अंडर-16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया। इस पहली सीरीज में इन्होंने 5 मैचों में 330 रन बनाए और एक रिकॉर्ड बनाया। वर्ष 2016-17 में गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हुए अपने करियर का पहला मैच खेला।

गिल ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल के खिलाफ 17 नवंबर 2017 को अमृतसर में की थी। वही लिस्ट ए का पहला मैच विदर्भ के खिलाफ दिल्ली में 25 फरवरी 2017 को खेला। उसके बाद गिल 2018 अंडर-19 विश्व कप टीम में भारतीय टीम के उप कप्तान थे।

इनकी मेहनत और लगन को देखते हुए वर्ष 2017 में पंजाब के रणजी टीम में इन्हें शामिल कर लिया गया। इन्होंने 5 फरवरी 2017 को विदर्भ के खिलाफ लिस्ट ए मैचों में डेब्यू किया और इस मैच में उन्होंने केवल 21 रन बनाए।इन्होंने वर्ल्ड कप अंडर-19 के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने अपना पहला शतक लगाया। जो वर्ष 2018 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसी भारतीय का पहला शतक है।इन्हें अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के लिए उप-कप्तान भी चुना गया था।

उसके बाद फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी और फिर नवंबर 2017 में रणजी ट्रॉफी मैच से इन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर शुरू किया। इन्होंने अंडर-16 टीम में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए नाबाद डबल सेंचुरी लगाकर अच्छा प्रदर्शन किया। विगत 2 वर्षों से बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से गिल को ”बेस्ट जूनियर क्रिकेटर” घोषित किया गया है। अंडर-19 टीम में खेलते हुए इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 351 रन बनाए ,इस मैच में गिल को ”मैन ऑफ द सीरीज” का पुरस्कार भी मिला।

जिंबाब्वे के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में गिल ने 59 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए। इस मैच में भारत ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से पराजित किया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 94 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली, इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 113 रनों से हरा दिया था।

इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली ,इस मुकाबले में भारत 203 रनों से जीता और गिल को ”मैन ऑफ द मैच” चुना गया। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में इन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। इनके योगदान से भारत को 8 विकेट से जीत मिली और देश ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता।

शुभमन गिल ने लगाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया है। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में यह कामयाबी हासिल की। अपनी इस शतकीय पारी में गिल ने शुरुआत से ही अच्छी बैटिंग की और तेजी से रन बनाएं। उन्होंने अपने पहले शतक के लिए 82 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया।

Shubman Gill first ODI century
Suman Gill made first ODI century image credit : instagram
पुरस्कार व सम्मान (Awards)
  • गिल को अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए वर्ष 2013-14 के ”सर्वश्रेष्ठ अंडर-16 क्रिकेटर” के लिए बीसीसीआई के द्वारा ”एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया।
  • आईपीएल 2019 में इन्हें उभरते खिलाड़ी के रूप में ”इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट” से सम्मानित किया गया।
  • गिल ने यूथ वनडे में 14 पारियों में 111.80 के औसत से 1188 रन बनाए और वह 100 से अधिक का बल्लेबाजी औसत रखने वाले एकमात्र युवा खिलाड़ी हैं।
  • गिल को 2013-14 और 2014-15 में दो बार बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर (अंडर-14 और अंडर-16) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

टेस्ट करियर (Test Career)

Screenshot 20220403 074153 01 01 1
शुभमन गिल फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

लगातार अच्छे प्रदर्शन से 2018-19 में गिल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला। फिर बाद में उन्हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट में भी चुन लिया गया। उन्हें टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के रूप में चुना गया।

शुभमन गिल आईपीएल करियर (Shubman Gill IPL Career)

Screenshot 20220403 074347 01 01 01 011
शुभमन गिल IPL Image Credit : Instagram

शुभमन गिल के वर्ल्ड कप अंडर-19 में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही आईपीएल 2018 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने इन्हें 1.8 करोड़ में खरीद लिया। इनका बेस प्राइस केवल 20 लाख था और इनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब ,राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी बोली लगाई थी ,लेकिन बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लग गई। 2018 में आईपीएल मैच में उनके अच्छे प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें आईपीएल 2020 में भी अपनी टीम में बरकरार रखा है।

अप्रैल 2022 में होने वाले IPL मैच में गिल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ओपनर के रूप में खेल रहे है। इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली। जिसमें उन्होंने 84 रन के दौरान 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के उड़ाए इस पारी के दम पर ही गुजरात 171 रनों तक पहुंच सका।गिल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी बनाई।

गिल ने 2022 के आईपीएल में 32 गेंदों में अपना आईपीएल का 11वा अर्धशतक पूरा किया।

शुभमन गिल नेटवर्थ (Shubman Gill Networth)

शुभमन गिल की नेटवर्थ 2.5 मिलियन डॉलर है ,अगर हम इसे भारतीय रुपए में देखें तो 18.50 करोड रुपए है। इनकी सैलरी 1 मिलियन के करीब हैं।

शुभमन गिल इंस्टाग्राम (Shubman Gill Instagram)

शुभमन गिल सोशल मीडिया (Social Media)
TwitterClick Here
शुभमन गिल आंकड़े (Shubman Gill Stats)
फॉर्मेटमैचरनशतकऔसत
टेस्ट14736232.8
वनडे181254416.3
T20I3202140.4
IPL912790337.7
FAQ :
Q : शुभमन गिल का निक नेम क्या है ?

ANS : शुभी

Q : शुभमन गिल की उम्र कितनी है ?

ANS : 23 वर्ष

Q : शुभमन गिल की पत्नी कौन है ?

ANS : शुभमन अभी अविवाहित है।

Q : शुभमन गिल का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS : 8 सितम्बर 1999 को पंजाब , फाजिल्का, (भारत) में।

Q : शुभमन गिल के माता-पिता का नाम क्या है ?

ANS : माता किरत कौर गिल ,पिता लखविंदर सिंह

Q : शुभमन गिल की बहन कौन है ?

Ans : इनकी एक छोटी बहन है, जिनका नाम शहनील कौर गिल है।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक