विक्की कौशल का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, फिल्म, पत्नी | Vicky Kaushal Biography in Hindi

Social Share

विक्की कौशल का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, फिल्म, पत्नी, अवार्ड, नेटवर्थ [Vicky Kaushal Biography in Hindi] (Age, Height, Family, Films, Wife, Brother, Award, Networth)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। उन्होंने फिल्म लव शुव ते चिकन खुराना से हिंदी सिनेमा जगत में अपने कदम रखें। इनके पिता बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक और स्टंट डायरेक्टर हैं। तमाम अटकलों के बीच 9 दिसंबर को विक्की ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ विवाह कर लिया है।

विक्की कौशल का जीवन परिचय

Vicky kaushal looking handsome
विक्की कौशल इमेज क्रेडिट : इंस्टाग्राम
नाम (Name )विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
जन्म (Birth)16 मई 1988
स्थान (Birth Place)मुंबई (भारत)
उम्र (Age)33 वर्ष
पिता (Father’s Name)श्याम कौशल
माता (Mother’s Name)वीना कौशल
(Veena Kaushal)
भाई (Brother)सनी कौशल (Sunny Kaushal)
पेशा (Profession)फिल्म अभिनेता
हाइट (Height)1.83 मीटर , 6 fit
पहली बॉलीवुड फिल्मलव शव ते चिकन खुराना
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी (Wife)कैटरीना कैफ
विवाह तिथि9 December 2021
राष्ट्रीयताभारतीय

विक्की कौशल का जन्म ,परिवार ,शिक्षा (Vicky Kaushal’s Birth, Family, Education)

विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ । इनके पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के एक एक्शन निर्देशक है । इनकी माता का नाम वीना कौशल है ,विक्की के भाई सनी कौशल भी भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं । उन्होंने सहायक निदेशक के रूप में फिल्म गुंडे और माय फ्रेंड पिंटो में काम किया है । विक्की ने वर्ष 2009 में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

विक्की कौशल फिल्म (Vicky kaushal movie)

विक्की ने वर्ष 2012 में समीर शर्मा निर्देशित फिल्म लव शव ते चिकन खुराना (Luv Shuv Tey Chicken Khurana) से बॉलीवुड में अपना कैरियर प्रारंभ किया । इस फिल्म में उनकी भूमिका युवा ओमी की थी। इसके बाद इन्होंने गीक आउट और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में अपनी छोटी भूमिका निभाई ।

वर्ष 2010 में अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्होंने फिल्म के निर्देशन में सहायक के रूप में काम किया। साल 2015 में उन्होंने नीरज घयावन निर्देशित फिल्म मसान में लीड रोल निभाया।

वर्ष 2016 में आई फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की ने मेजर विहान शेरगिल का दमदार अभिनय किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया और साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टर का भी पुरस्कार दिया गया। वर्तमान में उनकी फिल्म सरदार उधम सिंह रिलीज हुई जिसमें उन्होंने क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई।

वर्षफिल्मभूमिका
2012लव शव ते चिकन खुरानायुवा ओमी
2013गीक आउटगीक
2015बॉम्बे वेलवेटनिरीक्षक बासिल
2015मसान (Masaan )दीपक
2016जुबानदिलशेर
2016रमन राघव 2.0राघव सिंह
2016मनमर्जियांविक्की संधू
2018लव पर स्क्वेयर फुटसंजय चतुर्वेदी
2018राजी (Raazi)इकबाल सईद
2018लस्ट स्टोरीजपारस
2018संजू (Sanju)कमलेश
2019उरी :द सर्जिकल स्ट्राइक
(Uri: The Surgical Strike)
मेजर विहान शेरगिल
2020भूत पार्ट वन :द हॉन्टेड शिप
(Bhoot Part One: The Haunted Ship)
पृथ्वी
2021सरदार उधम (Sardar Udham)उधम सिंह

पुरस्कार (Awards)

  • विक्की ने वर्ष 2016 में आई फिल्म मसान के लिए जी सिनेमा अवार्ड ,आइफा पुरस्कार जीता।
  • वर्ष 2016 में आई उरी :द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के लिए विक्की को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया और साथ ही उन्हें ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

विक्की कौशल मैरिज / पत्नी (Vicky Kaushal Wife)

Vicky Kaushal and Katrina Kaif got married
विक्की कौशल ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ से की शादी

विक्की कौशल बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने 9 दिसंबर को अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शानदार रॉयल शादी की।

विक्की कौशल इंस्टाग्राम (Vicky Kaushal Instagram)

FAQ :

Q : विक्की कौशल की उम्र कितनी है ?

ANS : 33 वर्ष

Q : विक्की कौशल की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS : कैटरीना कैफ

Q : विक्की कौशल के पिता का नाम क्या है ?

ANS : श्याम कौशल

Q : विक्की कौशल के भाई का नाम क्या है ?

ANS : सनी कौशल

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक