वन प्लस 9RT 5G स्मार्ट फोन , प्राइज , कलर (One Plus 9RT 5G Smart Phone ,price, color)
वनप्लस ने अपना एक नया फ्लैगशिप स्मार्ट फोन वन प्लस 9 RT 5G लॉन्च कर दिया है। जो हमे दो नए कलर में मिलता है। आइये जानते है क्या खास है इस नए स्मार्ट फोन में
वन प्लस 9RT 5G स्पेसिफिकेशन :
1 – डिस्प्ले (Display) – इस स्मार्टफोन में 6.62-इंच की फुल HD Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है और साथ ही इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट आपको मिलता है । जो इस फोन के डिस्प्ले को Smoothly रन करता है ।
2 – प्रोसेसर (Processor)– वन प्लस का यह नया फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है ।इसमें आपको 8GB और 12GB रैम के दो ऑप्शन मिलते हैं। इसके आलावा इस फ़ोन में आपको Android 11 पर बेस्ड ऑक्सीजन 11 मिलता है । जो बाद में एंड्राइड 12 और 13 का अपडेट आपको इस देखने को मिल सकता है ।
3 – स्टोरेज और रैम (Storage and RAM) – 8 GB RAM 128 GB , 12 GB RAM 256 GB Storage (इस फोन में आपको LPDDR5 रैम मिलती है ।)
4 – बैटरी (Battery) – 4500 MAH की बैटरी रेप चार्जिंग 65W के साथ मिलती है।
5 – कैमरा (Camera) – इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है , प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है।
6 – प्राइस (Price)
- 8GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी – 42,999/-
- 12GB रैम और 256 जब इंटरनल मेमोरी – 46,999/-
7 – कलर (Colour) – यह फोन आपको दो कलर वैरिएंट में मिलता है।
1 – Silver
2 – Hacker Black
अन्य पोस्ट पढ़े :