लारा दत्ता का जीवन परिचय | Lara Dutta Biography

Social Share

बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता का जीवन परिचय , जन्म, उम्र, पति, परिवार, बेटी,मिस यूनिवर्स, फिल्म करियर [Lara Dutta Biography] (Birth, Age, Husband, Family, Daughter, Miss Universe ,Film Career )

लारा दत्ता (Lara Dutta) भारतीय हिंदी फिल्मों की एक सुप्रसिद्ध अभिनेत्री है । लारा को साल 2000 में भारत की दूसरी महिला मिस यूनिवर्स बनने का गौरव प्राप्त है , उनसे पूर्व सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी। 2021 में भारत को 21 साल बाद तीसरी महिला यूनिवर्स हरनाज संधू के रूप में मिली है।

मिस यूनिवर्स बनने के बाद साल 2003 में उन्होंने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। अपनी डेब्यू फिल्म से इन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था।

लारा दत्ता का जीवन परिचय

Lara dutta biography

नाम (Name)लारा दत्ता Lara Dutta
जन्म (Born)16 अप्रैल 1978
जन्म स्थान (Birth Place)गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश)
गृहनगर (Hometown)बेंगलुरु (कर्नाटक)
वर्तमान पता (Current Address)बांद्रा, मुंबई
उम्र (Age)44 साल (2022)
पेशा (Profession)मॉडल / अभिनेत्री / मिस यूनिवर्स
कद (Height)1.73 मीटर / 5 फिट 7 इंच
स्कूल (School)सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल, बेंगलुरु
फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु
कॉलेज (College)मुंबई विश्वविद्यालय
एजुकेशन (Education)ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
मिस यूनिवर्स
(Miss Universe)
2000
डेब्यु फिल्म (Debut Film)अंदाज (2003)
हॉबी (Hobby)राइटिंग ,योगा ,कुकिंग ,
पैराग्लाइडिंग,वॉटर राफ्टिंग
धर्म (Religion)इनके पिता हिंदू और माता ईसाई है।
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

लारा दत्ता परिवार (Lara Dutta Family)

माता (Mother)जेनिफर दत्ता
पिता (Father)एल.के. दत्ता
(सेवानिवृत्त विंग कमांडर वायुसेना)
बहन (Sister)सबरीना दत्ता , चेरिल दत्ता
पति (Husband)महेश भूपति (पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी)
विवाह तिथि2011
बेटी (Daughter)सायरा भूपति

लारा दत्ता का जन्म, परिवार, शिक्षा (Lara Dutta’s Birth, Family, Education)

लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। इनके पिता एक हिंदू पंजाबी है और माता एंग्लो इंडियन है। इनके पिता का नाम एलके दत्ता है जो वायु सेना में विंग कमांडर रह चुके हैं । उनकी माता का नाम जेनिफर है । लारा की एक बड़ी बहन सबरीना और छोटी बहन चेरिल है । इन दोनों ने भी भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं दी हैं। लारा का विवाह वर्ष 2011 में भारत के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से हुआ था। इनकी एक बेटी है जिनका नाम सायरा भूपति है।

लारा अपने परिवार के साथ वर्ष 1981 में बेंगलुरु चली गई थी , जहां से उन्होंने सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल और से अपनी हाई स्कूल की शिक्षा पूरी की । इसके आगे की शिक्षा के लिए वे मुंबई आ गयी और वहां उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री और संचार में स्नातक की उपाधि प्राप्त की । लारा हिंदी ,अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी और कन्नड़ भाषा बोलती है।

करियर (Carrer)

लारा ने वर्ष 2002 में तमिल फिल्म अरसाची को साइन किया था। इस फिल्म की रिलीज साल 2004 में हुई। अगर इनके हिंदी फिल्मों की बात करें तो 2003 में इन्होंने फिल्म अंदाज से अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई , इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस फिल्म के बाद इन्होंने 2003 में मुंबई से आया मेरा दोस्त और 2004 में खाकी फिल्म में ऐसा जादू गाने में एक कैमियो किया था जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया। इन फिल्मों के बाद इन्होंने मस्ती ,बर्दाश्त , आन : मेन एट वर्क ,इंसान ,ऐलान ,जुर्म जैसी कई फिल्में की।

इसके बाद लारा ने अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल और सेलिना जेटली के साथ नो एंट्री फिल्म की , जो साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी।

इस फिल्म की सफलता के बाद इन्होंने और भी कई फिल्में की । साल 2021 में इनकी फिल्म बेलबॉटम रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की । फिल्म में इन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।

लारा ने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 2020 में हंड्रेड की थी , जिसमें उन्होंने एसीपी सौम्या शुक्ला की भूमिका निभाई थी। 2022 की शुरुआत में उनकी एक नई वेब सीरीज रिलीज होने वाली है , जिसका नाम कौन बनेगी शिखरवटी है। यह वेब सीरीज 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में इन्होंने एक राजकुमारी किरदार निभाया है।

लारा दत्ता फिल्में (Lara Dutta Movies)

वर्ष फिल्मभूमिका
2003 अंदाज काजल
2003मुंबई से आया मेरा दोस्तकेसर
2004खाकी
2004मस्तीमोनिका मेहता
2004बर्दाश्त एडवोकेट पायल
2004अरासाचिलारा
2004आन: मेन एट वर्ककिरण
2005इंसानमेघना
2005ऐलानसोनिया
2005जुर्मसंजना मल्होत्रा
2005नो एंट्रीकाजल
2005कालइसीका
2005एक अजनबी
2005दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवरकाजल शर्मा
2005जिंदाजेनी सिंह
2006फनाजीनत
2006अलग
2006भागम भागनिशा ,अदिति ,मुन्नी
2007पार्टनरनैना
2007झूम बराबर झूम
2007दूल्हा मिल गया
2007हे बेबी
2008रब ने बना दी जोड़ी
2008बिल्लू
2009डिस्टर्ब ना करें डोली
2009ब्लू (Blue)मोना
2010हाउसफुल हीतल पटेल
2011चलो दिल्ली माहिका बनर्जी
2011डॉन 2 आयशा
2013डेविड नीलम
2015सिंह इज बिलिंगइमली
2016फितूर लीना
2016अजहरमीरा वर्मा
2018वेलकम टू न्यूयॉर्कसोफिया
2019बीचम हाउसबेगम समरू
2021बेलबॉटम (Bellbottom)इंदिरा गांधी

वेब सीरीज (Lara Dutta Web Series)

वर्षवेब सीरीजभूमिका
2020हंड्रेडएसीपी सौम्या शुक्ला
2021Hiccups And Hookupsवसुधा
2022कौन बनेगी शिखरवटी
(7 January Release)
राजकुमारी देवयानी

मिस यूनिवर्स बनने का सफर

  • ग्लैडरैग्स मेगामॉडल इंडिया (1995)
  • मिस इंटरकांटिनेंटल (1997)
  • फेमिना मिस इंडिया (2000)
  • मिस यूनिवर्स (2000)

अवॉर्ड (Awards)

  • 2004 में इन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड प्रदान किया गया।
  • वर्ष 2004 में इन्हें स्टार स्क्रीन अवार्ड प्रदान किया गया ।
  • 2005 – स्टारडस्ट पुरस्कार
  • 2008 -में राजीव गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 2021- इनवर्टिस विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की मानद उपाधि

लारा दत्ता इंस्टाग्राम (lara dutta instagram)

FAQ :

Q : लारा दत्ता की उम्र कितनी है ?

Ans : 44 साल (2022)

q : लारा दत्ता के हस्बैंड का नाम क्या है

Ans : महेश भूपति (पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी)

Q : लारा दत्ता मिस यूनिवर्स कब बनी थी ?

Ans : लारा दत्ता सन 2000 में भारत की दूसरी महिला मिस यूनिवर्स बनी थी।

q : लारा दत्ता की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फिट 7 इंच

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक