रिंकू सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, वाइफ, परिवार, नेटवर्थ, आईपीएल करियर, आईपीएल टीम | Rinku Singh Biography In Hindi

Social Share

रिंकू सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, वाइफ, परिवार, नेटवर्थ, आईपीएल करियर, आईपीएल टीम 2022, आईपीएल प्राइज, रिकार्ड्स, शिक्षा, कोच, हाइट, वेट, आकड़े, राज्य [Rinku Singh Biography In Hindi] (Cricketer, Birth, Age, Wife, Family, Net Worth, IPL Career, IPL Team 2022, IPL Prize, Records, Education, Coach, Height, Weight, Stats, State)

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं, जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर-प्रदेश के लिए खेलते हैं। रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं। इनकी खास बात यह है कि ये बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। इनकी टीमें -”उत्तर प्रदेश, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स” है।

इन्होंने अंडर-16 ,अंडर-19, अंडर-23 से उत्तर प्रदेश और अंडर-19 से मध्य क्षेत्र के लिए खेला है। मार्च 2014 में केवल 16 साल की उम्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की और उसी मैच में 83 रन बनाए। 5 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया।

रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography In Hindi)

Contents hide
1 रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography In Hindi)
Screenshot 20220504 213216 01
Image credit : instagram
पूरा नाम (Full Name)रिंकू सिंह (Rinku Singh)
जन्म (Date Of Birth)12 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)अलीगढ़, (उत्तर-प्रदेश)
उम्र (Age)25 साल (2023)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)दाएं हाथ ऑफ ब्रेक
घरेलू टीमउत्तर-प्रदेश
अन्य टीमउत्तर प्रदेश अंडर-19, कोलकाता नाइट राइडर्स,
किंग्स इलेवन पंजाब
वर्तमान आईपीएल टीम
(IPL Team 2022)
कोलकाता नाइट राइडर्स
वनडे डेब्यूअब तक नहीं किया
T20I डेब्यूअब तक नहीं किया
आईपीएल डेब्यू
(IPL Debut)
2017 – किंग्स इलेवन पंजाब
जर्सी नंबर (Jersey Number)#3
कोच (Coach)मसूद उज जफर अमिनी, सुरेश शर्मा,
मंसूर अहमद
हाइट (Height)5 फिट 5 इंच
वेट (Weight)65 kg
शिक्षा (Education)9 वी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
सैलरी (Sallary)80 lakh
नेटवर्थ (Net worth)3.2 करोड़
Twitter Click Here

रिंकू सिंह का परिवार (Rinku Singh Family)

पिता (Father’s Name)खानचंद्र सिंह
माता (Mother’s name)वीना देवी
भाई (Brother)जीतू सिंह
बहन (Sister)नेहा
पत्नी (Wife)अविवाहित

रिंकू सिंह का जन्म, परिवार, शिक्षा (Rinku Singh Education)

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ ,उत्तर प्रदेश में हुआ।

इनके पिता का नाम खानचंद्र सिंह है, जो एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते थे। इनकी मां का नाम वीना देवी है ,जो एक ग्रहणी है। इनके दो भाई बहन हैं -जीतू सिंह और नेहा सिंह। इनके कोच ” मसूदुज़-ज़फ़र अमिनी, सुरेश शर्मा, मंसूर अहमद” हैं।

पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इनकी शिक्षा 9वी क्लास तक ही हुई है।

रिंकू सिंह का करियर (Rinku Singh Carrier)

रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं। इनके परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण इन्होंने क्रिकेट बनने का सपना एक बार छोड़ दिया था। क्योंकि इनके पिता घर घर जाकर सिलेंडर की डिलीवरी करके पैसे कमाते थे। इनका छोटा भाई ऑटो रिक्शा चलाता था और दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में नौकरी करके घर का खर्चा उठाता था। इन परेशानियों में रिंकू के क्रिकेट बनने का ख्वाब टूटने लगा था और हार मान कर इन्होंने नौकरी करने का फैसला किया। इन्हें ज्यादा पढ़ा लिखा ना होने के कारण झाड़ू मारने की नौकरी मिली।

जिसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अगर इन्हें इस गरीबी से बाहर निकलना है, तो क्रिकेट पर फोकस करना होगा। इसलिए इन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला किया और कड़ी मेहनत की। इन्होंने अंडर-16 ,अंडर-19, और अंडर -23 ,स्तरों पर उत्तर प्रदेश और अंडर-19 खेल में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया है। 5 मार्च 2014 को इन्होंने केवल 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की और उस मैच में उन्होंने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए।

31 मार्च 2014 को इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया और 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। उसके बाद 5 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। अपने क्रिकेट करियर में पूरी तरह फोकस करने के बाद , दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज में इन्हें मोटर बाइक मिली और खुश होकर उन्होंने अपने पिता को यह बाइक सौंप दी।

इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन शुरू किया और इनाम से मिलने वाली राशि से अपने परिवार का भरण पोषण तथा कर्ज भी चुकता किया। इनकी टैलेंट को देखकर केकेआर फ्रेंचाइजी ने वर्ष 2018 में इन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इन्होंने शानदार फील्डर के रूप में भी अपने आप अपनी पहचान बनाई।

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर (Rinku Singh IPL Career)

रिंकू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में की, जब पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा और उसके अगले साल 2018 में रिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपए में खरीदा। लेकिन उन्हें इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने सिर्फ 10 ही मुकाबले कोलकाता के लिए खेलें।

2022 के आईपीएल में एक बार फिर से रिंकू सिंह फेमस हो गए हैं। इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 में 55 लाख रुपए में खरीदा है और इन्हें इस साल खेलने का भी मौका मिला। इन्होंने तीन मैच खेले जिसमें 50 की औसत से करीब 150 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बना दिए हैं। इन तीन मुकाबलों में से एक मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने जीत हासिल की है।

रिंकू सिंह ने 2022 के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। उनमें दबाव झेलने की काबिलियत है और उन्होंने केकेआर को राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कराने में मदद की है। रिंकू सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंदों में 42 रन बनाये। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स मारा।

रिंकू सिंह आईपीएल टीम (Rinku Singh IPL Team)

वर्ष टीम प्राइस
2017किंग्स इलेवन पंजाब10 लाख
2018-2021कोलकाता नाइट राइडर्स80 लाख
2022कोलकाता नाइट राइडर्स55 लाख
2023कोलकाता नाइट राइडर्स55 लाख

आईपीएल 2023 में लगाए पांच सिक्स (Hit five six in IPL 2023)

आईपीएल 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए काफी अच्छा चल रहा है, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेली। रिंकू ने मात्र 21 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस पूरी पारी में उन्होंने छह 6 और एक चौका लगाया। नामुमकिन से लग रहे स्कोर को उन्होंने अपने पांच सिक्स की बदौलत पूरा किया। इस रोमांचक मैच में उन्होंने यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच सिक्स जड़कर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली। रिंकू आईपीएल में एक ओवर में पांच 6 जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। अपनी इस इंपैक्टफुल पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

अगर बात करें आईपीएल 2023 की तो इसमें रिंकू ने अपने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रिंकू ने इस आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 474 रन बनाए, जिसमें उनके 4 अर्धशतक शामिल है।

Screenshot 20220504 213231 01
Image credit : instagram

रिंकू सिंह क्रिकेट डेब्यू (Rinku Singh Cricket Debut)

मैचडेब्यू
फर्स्ट क्लास05 नवंबर 2016 यूपी बनाम पंजाब हैदराबाद में
लिस्ट ए05 मार्च, 2014 यूपी बनाम विदर्भ, जयपुर
टी 2031 मार्च, 2014 यूपी बनाम विदर्भ, नागपुर

रिंकू सिंह के आकड़े (Rinku Singh Stats)

फॉर्मेट मैच रन औसत
फर्स्ट क्लास40287559.89
लिस्ट ए 50174953.00
टी 2078139226.76
IPL3172536.25

रिंकू सिंह से जुड़ी अन्य बातें (Rinku Singh Facts)

  • रिंकू ने 2009 में 11 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत की और बल्ला थामा।
  • इनके कोच मसूद उल जफर अमीनी ने इन्हें महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम और अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में क्रिकेट खेलने का अभ्यास कराया।
  • 2012 में इनका चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम में हो गया था।
  • 2012 में इन्होंने उत्तर प्रदेश अंडर 16 के ट्रायल में 154 रन की पारी खेली।
  • 2013 में यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन हुआ।
  • इन्होंने 2013 में विजय हजारे ट्रॉफी में 206 और 154 रन की पारियां खेली।
  • 2016 में इनका चयन यूपी की रणजी टीम में हुआ, जिसमें इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत इन्हें 2016 में मुंबई इंडियंस के कैंप में चयन हुआ था।
  • 2017 में इनका चयन आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब में हुआ।
  • 2018 में इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में खरीदा और तब से यह कोलकाता की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं।
  • आईपीएल 2023 में रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में पांच सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
  • आईपीएल के इतिहास में रिंकू चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ओवर में पांच सिक्स लगाए।

रिंकू सिंह इंस्टाग्राम (Rinku Singh instagram)

FAQ :
Q : रिंकू सिंह कौन है ?

Ans : रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वर्तमान में आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे हैं।

Q : रिंकू सिंह की उम्र कितनी है ?

Ans : 25 साल

Q : रिंकू सिंह की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फिट 5 इंच

Q : रिंकू सिंह की पत्नी कौन है ?

Ans : रिंकू सिंह अभी अविवाहित हैं।

Q : रिंकू का का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

Ans : 12 अक्टूबर 1997 अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश)

Q : रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध है?

Ans : रिंकू सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 2023 आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 21 बोलों में 48 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस पारी में उन्होंने अंतिम ओवर में 5 सिक्स लगाए।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक