राजेश्वरी गायकवाड का जीवन परिचय,महिला क्रिकेटर,उम्र, परिवार,नेटवर्थ | Rajeshwari Gayakwad Biography

Social Share

राजेश्वरी गायकवाड का जीवन परिचय,महिला क्रिकेटर,उम्र, परिवार,नेट वर्थ ,हसबैंड, जन्म स्थान ,भाई ,बहिन ,शिक्षा,माता ,पिता, बैटिंग ,बॉलिंग, हाइट ,वजन, इंस्टाग्राम [Rajeshwari Gayakwad Biography ] (Indian Women Cricketer, Age, Family, Net Worth, Husband, Birth Place , Brother, Sister, Education, Mother, Father, Batting, Bowling, Height, Weight, Instagram)

कर्नाटक राज्य से निकलकर राष्ट्रीयस्तर की महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ का नाम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में आता है। जिनकी मेहनत ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। इन्होंने जनवरी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपना एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उसी टूर्नामेंट में इन्होंने अपना टी 20 डेब्यू भी किया ,जो नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच था। राजेश्वरी 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला टीम का हिस्सा बनी थी। लेकिन फाइनल में यह टीम हार गई ,लेकिन इस टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया , जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी की।

इनके परिवार में इनके दो भाई काशीनाथ और विश्वनाथ है ,जो बैडमिंटन और वॉलीबॉल के खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इनकी दो बहने रामेश्वरी और भुवनेश्वरी हैं ,जो हॉकी खिलाड़ी और राज्य स्तरीय क्रिकेटर हैं। इनके परिवार में सभी खेल से जुड़े हुए हैं, इसीलिए राजेश्वरी में भी यह गुण आए और आज वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा है। जहां वे बॉलिंग करती है। राजेश्वरी को भाला फेंक और डिस्क थ्रो खेलना भी पसंद है। जब उन्हें समय मिलता है ,तो वह इन खेलों को भी खेलती हैं।

Screenshot 20220326 205134 011
rajeshwari gayakwad image credit : Instagram

राजेश्वरी गायकवाड का जीवन परिचय

पूरा नाम
(Full Name)
राजेश्वरी शिवानंद गायकवाड़
(Rajeshwari Gayakwad)
जन्म (Birth)1 जून 1991
उम्र (Age)31 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)बीजापुर ,कर्नाटक, भारत
गृहनगर (Hometown)बीजापुर ,कर्नाटक
माता (Mother)सावित्री गायकवाड़
पिता (Father)स्वर्गीय शिवानंद गायकवाड़ (अध्यापक)
भाई (Brother)काशीनाथ (तबला वादक) और
विश्वनाथ (बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाड़ी)
बहन (Sister)रामेश्वरी-हॉकी खिलाड़ी , भुवनेश्वरी-क्रिकेटर
पेशा (Profession)महिला क्रिकेट खिलाड़ी ,बॉलर
बल्लेबाजी (Batting)दाहिने हाथ से
गेंदबाजी (Bowling)धीमी गति से बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज
जर्सी नंबर (Jersey no)01
भूमिका स्पिन गेंदबाज
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
टेस्ट मैच डेब्यू 16 नवंबर 2014 श्रीलंका के खिलाफ
वनडे मैच डेब्यू 19 जनवरी 2014 श्रीलंका महिला मैच के खिलाफ
हाइट (Hieght) 5 फिट 4 इंच
वजन (Weight)60 किलो
हस्बैंड (Husband)अविवाहित
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
घरेलू टीमें कर्नाटक महिला ,रेलवे महिला ,ट्रेल ब्लेजर्स
नेटवर्थ (Networth)5-10 million
इंस्टाग्राम (Instagram)click here

राजेश्वरी गायकवाड़ का परिवार (Faimly)

माता (Mother’s Name)सावित्री गायकवाड़
पिता (Father’s Name)स्वर्गीय शिवानंद गायकवाड़ (अध्यापक)
भाई (Brother)काशीनाथ (तबला वादक) और विश्वनाथ (बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाड़ी)
बहन (Sister)रामेश्वरी (हॉकी खिलाड़ी) , भुवनेश्वरी (क्रिकेटर)
हसबैंड (Spouse)अविवाहित

इनके परिवार में इनके पिता स्वर्गीय शिवानंद गायकवाड़ है ,जिन्होंने राजेश्वरी को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया,इनके पिता अध्यापक थे और इनकी माता का नाम सावित्री गायकवाड़ है। इनके दो भाई हैं ,काशीनाथ गायकवाड़ और विश्वनाथ गायकवाड़ ,काशीनाथ तबला वादक है और विश्वनाथ बैडमिंटन व वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं। इनकी दो बहने भी हैं ,रामेश्वरी और भुवनेश्वरी ,रामेश्वरी हॉकी की खिलाड़ी है और भुवनेश्वर राज्यस्तरीय क्रिकेटर हैं। इनके पिता का देहांत हार्ट अटैक से हो गया था।

राजेश्वरी गायकवाड़ का क्रिकेट करियर

इन्होंने 18 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था इनके पिता ने ही ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और उन्हीं से कोचिंग मिली उसके बाद 2009 में कर्नाटक महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया और 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।इनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला के बाद उन्होंने 2014 में अपने पिता को हार्ट अटैक से मृत्यु होने पर खो दिया था।राजेश्वरी पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है ,जो कर्नाटक से भारत की टीम में आई है।

गायकवाड़ 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनी। जहां टीम इंग्लैंड से 9 रनों से हार गई ,उसी विश्व कप टूर्नामेंट में इन्होंने महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े दर्ज किए। जहां इन्होंने 15 रनों में 5 विकेट ले लिए थे। जनवरी 2020 में इन्हे ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में चुना गया , और जनवरी 2022 में इन्हें न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

राजेश्वरी गायकवाड़ की उपलब्धियां

  • आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में इनकी टीम उपविजेता रही।
  • कर्नाटक राज्य सरकार से इन्हें 25 लाख रुपये का इनाम प्राप्त हुआ।

राजेश्वरी गायकवाड़ की बैटिंग व बॉलिंग

Screenshot 20220326 205226 011
rajeshwari gayakwad image Credit : Instagram

राजेश्वरी दाएं हाथ की बल्लेबाज है और धीमी गति से बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। वह बताती है कि ”मेरी ताकत विकेट 2 विकेट गेंदबाजी में है। मैं बल्लेबाजों को रनों के लिए दबाव बनाने में विश्वास करती हूं। मैं फ्लाइट डिलीवरी ,ड्रिफ्ट पर काम कर रही हूं। जितना अधिक खेलूंगी उतना ही बेहतर रिजल्ट मिलेगा”।

FAQ :

Q : राजेश्वरी गायकवाड़ का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS – राजेश्वरी गायकवाड़ का जन्म 1 जून 1991 को भारत के कर्नाटक राज्य के बीजापुर शहर में हुआ।

Q : राजेश्वरी गायकवाड़ की उम्र कितनी है ?

ANS -31 वर्ष

Q : राजेश्वरी गायकवाड़ की नेटवर्थ कितनी है ?

ANS – 5-10 million Per Year

q : राजेश्वरी गायकवाड़ के भाई ,बहन का नाम क्या है ?

ANS – भाई-काशीनाथ और विश्वनाथ गायकवाड़, बहन -रामेश्वरी और भुवनेश्वरी गायकवाड़।

Q : राजेश्वरी गायकवाड़ के हस्बैंड का नाम क्या है ?

ANS -अविवाहित है।

Q : राजेश्वरी गायकवाड़ के माता ,पिता का नाम क्या है ?

ANS – माता-सावित्री गायकवाड़ , पिता-स्वर्गीय शिवानंद गायकवाड़

अन्य पोस्ट पढ़ें :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक