राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, बेटा ,वाइफ नेटवर्थ, निधन | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

Social Share

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय, स्टोरी, जन्म, उम्र, बेटा ,वाइफ , शिक्षा, हाउस, परिवार, शेयर होल्डिंग, नेटवर्थ, निधन [Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi] ( Story, Birth, Age, Son, Wife, Education, House, Family, Share Holding, Net Worth, Airlines, Death Cause )

राकेश झुनझुनवाला एक भारतीय शेयर बिजनेसमैन है। जो शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और ये चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। इनकी कंपनी का नाम रेयर इंटरप्राइजेज है। जिसका पोर्टफोलियो राकेश झुनझुनवाला स्वयं करते हैं। इन्होंने कड़ी मेहनत से आज इस मुकाम को हासिल किया है। इन्होंने जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने का मन बनाया और जिसमें वे अपनी मेहनत से सफल भी हो गए।

राकेश जी को भारत के वारेन वफेट और बिग बुल उप नाम से भी जाना जाता है। ये भारत के 48 वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।ये रेयर इंटरप्राइजेज के नाम से स्टॉक ट्रेडिंग फर्म चलाते हैं। जहां वे अपना खुद का पोर्टफोलियो संभालते हैं।

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

Contents hide
1 राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय
Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala
पूरा नाम (Full Name)राकेश झुनझुनवाला
(Rakesh Jhunjhunwala)
जन्म (Birth)5 जुलाई 1960
जन्म स्थान
(Birth Place)
मुंबई (भारत)
उम्र (Age)62 वर्ष
माता (Mother’s Name)उर्मिला झुनझुनवाला
पिता (Father’s Name)राधेश्यामजी झुनझुनवाला
भाई (Brother)राजू झुनझुनवाला, राजेश झुनझुनवाला
पत्नी (Wife)रेखा झुनझुनवाला
बच्चे (Children)निष्ठा झुनझुनवाला,
आर्यमन झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला
पेशा (Profession)रेयर इंटरप्राइजेज के मालिक ,फिल्म प्रोड्यूसर ,इन्वेस्टर ,ट्रेडर
शिक्षा (Education)चार्टर्ड अकाउंटेंट
शिक्षा प्राप्त की मुंबई यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
इंस्टाग्राम (Instagram)click here
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast)मारवाड़ी
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
नेटवर्थ (Netwoth)5.9 billion USD – 2022
निधन14 अगस्त 2022, मुंबई, भारत

राकेश झुनझुनवाला का जन्म ,परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Birth, Family)

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। जीवन के शुरुआती दिनों में ये एक अग्रवाल परिवार में पले बढ़े हैं।

इनके पिता का नाम राधेश्यामजी झुनझुनवाला है। माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है। इनके पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे और उनके पिता को भी स्टॉक मार्केट में काफी लगाव था। इनके भाई का नाम राजू झुनझुनवाला तथा राजेश झुनझुनवाला है ,और इनकी पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है। इनके 3 बच्चे भी हैं। जिनका नाम निष्ठा झुनझुनवाला, आर्यमन झुनझुनवाला ,आर्यवीर झुनझुनवाला है।

राकेश झुनझुनवाला शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

इन्होंने बी कॉम की शिक्षा सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से प्राप्त की, उसके बाद सी ए , इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की।

राकेश झुनझुनवाला के करियर की स्टोरी (Rakesh Jhunjhunwala Story)

जब राकेश छोटे थे तो इनके पिता अपने दोस्तों के साथ शेयर मार्केट की बातें किया करते थे और यह सारी बातें सुनते थे। एक दिन इन्होंने अपने पिता से पूछ ही लिया कि शेयर बाजार में भाव उपर -नीचे क्यों होते हैं और उनके पिता ने कहा कि आप न्यूज़ पेपर पढ़े और उसके बारे में सारी जानकारी लें। इन्होंने अपनी सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता से कहा कि ,मुझे शेयर बाजार में जाना है। तो इनके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया और यह भी कहा कि अभी तुम इसके लिए तैयार नहीं हो।

इसके बाद राकेश अपनी जिद पर अड़े रहे और 1985 में शेयर मार्केट में अपना कदम रखा। जब बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों पर था। राकेश मार्केट में आ तो गए लेकिन उनके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने अपनी जमा पूंजी ₹5000 से अपना पहला निवेश शेयर मार्केट में किया था। उन्होंने 2011 में शेयर खरीदे और उनके दाम गिर गए। इन्हें बहुत नुकसान हुआ। लेकिन वर्ष 2012 में इन्होंने अपने नुकसान की भरपाई कर ली और मुनाफे में रहे। इसी तरह इन्होंने कई बार अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखे और शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए कमाए। बाद में इन्हें शेयर मार्केट का जादूगर भी कहा जाने लगा।

राकेश जी का मानना है ,कि जीवन में हमें हमेशा गलतियों से ही सीख मिलती है और एक निवेशक को हमेशा गिरगिट की तरह होना चाहिए। उसको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए और सही समय पर निवेश करना सीखना चाहिए और अपने निवेश को होल्ड भी करना चाहिए। ऐसा उनका मानना है। ये प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं, और रेयर इंटरप्राइजेज के मालिक भी हैं। राकेश टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी हैं। यह शेयर बाजार के किंग भी माने जाते हैं। वर्तमान में वे एपटेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन है।

2011 के दिसंबर माह में राकेश जी के शेयर 30% तक गिर गए थे। उन्होंने फरवरी 2012 में अपनी हानि को फिर से फायदे में बदल दिया। मई 2012 में इन्होंने एप्टेक में अपनी हिस्सेदारी 2.24% बढ़ाकर अब 12.7 % रखी है।

राकेश झुनझुनवाला के शेयर (rakesh jhunjhunwala investment in titan)

इन्होंने टाटा टी के शेयर 43 रुपये के भाव से खरीदें और 5000 शेयर खरीद लिए, और सिर्फ 3 महीने में इन्हें टाटा टी के शेयर ₹143 के भाव पर बेच दिए। जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ।और इससे इन्होंने 3 गुना से भी ज्यादा पैसे कमाए।

इन्होंने शीशा गोवा का शेयर ₹28 के भाव पर खरीदा। जो बाद में ₹65 पहुंच गया और उन्होंने काफी मुनाफा कमाया।

वर्ष 2002 – 2003 में इन्होंने Titan कंपनी के 6 करोड शेयर ₹3 के भाव पर खरीदे और बाद में इन शेयर की कीमत ₹3 से ₹390 हो गई और उन्होंने कई करोड़ रुपए कमाए।

राकेश झुनझुनवाला के स्टॉकस के नाम (Rakesh Jhunjhunwala Share Holding)

राकेश जी ने कई स्टॉक में निवेश किया है ,जो इस प्रकार हैं-

autoline Industries Limited ,Fortis Healthcare Limited ,Escorts Limited, Jubilant form over Limited,Titan Company Limited ,NCC Limited ,Anant Raj Limited ,Nazara Technologies Limited ,Prakash pipes Limited, Federal Bank Limited ,Tata Communications Limited ,multi commodity Exchange of India Limited , Ta r c Limited ,Delta corP Limited, Indian hotels Company Limited ,Aptech Limited ,VIP Industries Limited, bilcare Limited ,Tata Motors Limited ,Deewan Housing Finance Corporation Limited ,GMR Infrastructure Limited , Indiabulls Real Estate Limited, loan Exchange India Limited, ETC.

आकासा एयरलाइंस की शुरुआत (rakesh jhunjhunwala airlines Akasa)

राकेश झुनझुनवाला ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए हाल ही में आकासा एयर (Akasa Air) के नाम से अपनी कमर्शियल फ्लाइट शुरू कर दी। विमानन नियामक डीजीसीए ने इस कंपनी को 7 जुलाई 2022 को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दिया था। इस एयरलाइन की पहली कमर्शियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।

आपको बता दें कि आकासा एयरलाइंस में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है, इन दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशत है। इसके अलावा इसमें कई प्रमोटर भी हैं, जिनमें विनय दुबे सबसे ज्यादा 16.13 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं और इन्हें कंपनी की जिम्मेदारी दी गई है और वे इसके सीईओ भी हैं।

राकेश झुनझुनवाला निधन (Rakesh Jhunjhunwala Death)

भारत के जाने-माने शेयर कारोबारी जाकर झुनझुनवाला का 14 अगस्त रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 62 वर्ष थी, उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख प्रकट किया और ट्वीट करते हुए कहा की उन्होंने आर्थिक जगत में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।

FAQ :

Q : राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS – जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ।

Q : राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS – रेखा झुनझुनवाला

Q : राकेश झुनझुनवाला के माता पिता का नाम क्या है ?

ANS – माता -उर्मिला झुनझुनवाला , पिता -राधेश्याम जी झुनझुनवाला

Q : राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ कितनी है ?

ANS – 5.9 billion USD – 2022

Q : राकेश झुनझुनवाला ने कौन-कौन सी कंपनी के शेयर खरीदे हैं ?

ANS – autoline Industries Limited ,Fortis Healthcare Limited ,Escorts Limited, Jubilant form over Limited,Titan Company Limited ,NCC Limited ,Anant Raj Limited ETC.

Q : राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस का नाम क्या है ?

Ans : राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में आकासा एयरलाइंस की शुरुआत की थी ।

Q : राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु का कारण क्या था ?

Ans : इनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) के कारण हुई।

अन्य पोस्ट पढ़ें :

1 – गौतम अडानी का जीवन परिचय

2 – राहुल बजाज का जीवन परिचय

3 – कर्नल अजय कोठियाल का जीवन परिचय


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक