यस्तिका भाटिया का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, कद, बैटिंग, परिवार| Yastika Bhatia Biography In Hindi

Social Share

यस्तिका भाटिया का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, कद, बैटिंग, परिवार, बॉलिंग, वजन, बॉयफ्रेंड, रिकॉर्ड [Yastika Bhatia Biography In Hindi] (Cricketer, Age, Height, Weight, Boyfriend, School, Batting, Bowling, Family, Stats, Record )

यस्तिका भाटिया एक युवा भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। इनका जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था, यस्तिका बाएं हाथ की बल्लेबाज है और साथ ही बाएं हाथ से स्लो गेंदबाजी भी करती हैं। इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू वर्ष 2021 में किया था। उसके बाद से यह लगातार टीम के साथ जुड़ी हुई है और इनका चयन वर्तमान में न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (2022) के लिए भारतीय टीम में हुआ है।

इस वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है।

यस्तिका भाटिया का जीवन परिचय

नाम (Name)यस्तिका भाटिया
(Yastika Bhatia)
जन्म (Birth)1 नवंबर 2000
जन्म स्थान
(Birth Place)
वड़ोदरा (गुजरात)
गृहनगर (Hometown)वड़ोदरा (गुजरात)
उम्र (Age)21 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर (Cricketer)
भूमिकाऑलराउंडर
बॉलिंग (Bowling)स्लो बाए हाथ
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
वनडे डेब्यूऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (21 सितंबर 2021)
टेस्ट डेब्यूऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (30 सितंबर 2021)
T20 अंतरराष्ट्रीयऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (7 अक्टूबर 2021)
जर्सी नंबर#11
घरेलू टीम (Team)बड़ौदा वूमेन
बड़ौदा अंडर-23 वूमेन
वेस्ट जोन वूमेन
इंडिया ए वूमेन
इंडिया बी वूमेन
इंडिया सी वूमेन
राष्ट्रीय टीम (National Team)भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम
कोच (Coach)
स्कूल (School)दिल्ली पब्लिक स्कूल, कलाली, वडोदरा
कॉलेज (College)एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University)
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
हाइट (Hieght)5 फिट 2 इंच
वजन (Weight)49 किलो
हॉबी (Hobbies)पढ़ना, संगीत सुनना, गिटार बजाना
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जाति (Caste)राजपूत
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

यस्तिका भाटिया का परिवार (Yastika Bhatia Faimly)

पिता (Father’s Name)हरीश भाटिया
माता (Mother’s name)गरिमा भाटिया
बहन (Sister)जोसिता भाटिया
भाई (Brother)

यस्तिका भाटिया क्रिकेट करियर (Yastika bhatia cricket career)

यस्तिका ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात बड़ौदा (गुजरात )की घरेलू टीम से की थी । इसके बाद इनका चयन बड़ौदा अंडर-23 वूमेन में हो गया । इसके बाद इन्होने अपना पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर 2021 को खेला था। इन्होंने अपना T20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2021 में किया। भाटिया ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है जो इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2021 में खेला था।

यस्तिका भाटिया आकड़े (Yastika Bhatia Records)

फॉर्मेटमैचरनविकेट
टेस्ट122
वनडे19478
T2013125
यास्तिका भाटिया इंस्टाग्राम (Yastika Bhatia instagram)
यस्तिका भाटिया सोशल मीडिया (Yastika Bhatia Social Media)
TwitterClick Here
FacebookClick Here

यस्तिका भाटिया फोटोज (Yastika Bhatia Photos)

Screenshot 20220326 132039 01
Yastika bhatia image credit : Instagram

Screenshot 20220326 132112 01
Yastika bhatia image credit : Instagram

Screenshot 20220326 132144 01
Yastika bhatia image credit : Instagram

FAQ :

Q : यस्तिका भाटिया कौन हैं ?

Ans : यस्तिका भाटिया एक युवा भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है।

Q : यस्तिका भाटिया की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 21 वर्ष

Q : यस्तिका भाटिया के माता-पिता कौन हैं ?

Ans : यस्तिका के पिता का नाम हरीश भाटिया व माता का नाम गरिमा भाटिया है।

Q : यस्तिका भाटिया ने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कब किया ?

Ans : इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर 2021 को किया था।

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक