मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, उम्र, मूवी, नेटवर्थ | Mrunal Thakur Biography in Hindi

Social Share

मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, उम्र, मूवी, नेटवर्थ, मॉडल, मराठी फिल्म अभिनेत्री, जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, अवार्ड ,सीरियल, बॉयफ्रेंड [Mrunal Thakur Biography in Hindi] (Indian Actress, Model, Born, Family, Age, Marriage, Boyfriend, Awards, Film, Serial, Education, Father, Networth)

मृणाल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। इन्होंने मराठी फिल्म और भारतीय टेलीविजन के धारावाहिकों में भी किरदार निभाया है। यह कुमकुम भाग्य धारावाहिक में बुलबुल अरोरा के रूप में बहुत प्रसिद्ध हुई। इसके बाद ही इन्होंने तबरेज नूरानी और डेविड वोमार्क की 2018 में बनी फिल्म लव सोनिया में मुख्य भूमिका निभाई और सुपर 30 , एक्शन फिल्म बाटला हाउस में भी काम किया। ये नागपुर ,महाराष्ट्र की रहने वाली है ,वर्तमान में मुंबई में रहती हैं।

मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)मृणाल ठाकुर
(Mrunal Thakur)
निक नेम (Nick Name)गोलि
जन्म (Birth)1 अगस्त 1992
उम्र (Age)30 वर्ष (2022)
जन्म स्थान (Birth Place)नागपुर ,महाराष्ट्र ,भारत
गृहनगर (Hometown)थालनेर, महाराष्ट्र
निवास स्थान (Current Address)मुंबई, महाराष्ट्र
पिता (Father’s Name)उदय सिंह बी ठाकुर
(यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट जनरल मैनेजर)
शिक्षा (Education)बी.टेक/टीवाईबीएमएम (पत्रकारिता)
यूनिवर्सिटी /कॉलेज (College)किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज मुंबई
प्रसिद्धि मिली (Famous)कुमकुम भाग्य में बुलबुल किरदार से
व्यवसाय (Occupation)अभिनेत्री, मॉडल
बहन (Sister) लोचन ठाकुर (मेकअप आर्टिस्ट )
भाई (Brother)मंदार ठाकुर
ऊंचाई (Height)165 cm
वजन (Weight)55 kg
धर्म (Religion)हिंदू मराठी
बॉयफ्रेंड /अफेयर्स (Boyfriend)शरद चंद्र त्रिपाठी (राइटर)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

मृणाल ठाकुर का जन्म एवं परिवार (Mrunal Thakur Birth, Age, Family)

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को नागपुर ,महाराष्ट्र में हुआ। यह एक मराठी परिवार से हैं। इनके पिता का नाम उदय सिंह बी ठाकुर है ,जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक महाप्रबंधक हैं। इनकी बड़ी बहन का नाम लोचन ठाकुर है। जो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट है और उनके छोटे भाई का नाम मंदार ठाकुर है। मृणाल को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था और उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया।

शिक्षा (Mrunal Thakur Eucation)

मृणाल ने अपनी शुरुआती हाई स्कूल की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलगांव से पूरी की ,उसके बाद मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज में दाखिला ले लिया। जहां से उन्होंने अपनी बैचलर ऑफ मास मीडिया डिग्री हासिल की। मृणाल ठाकुर ने अपनी शिक्षा टीवायबीएमएम (पत्रकारिता) में के.सी कॉलेज से पूरी की।

करियर (Mrunal Thakur Carrer)

कॉलेज में जाने के बाद मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के धारावाहिक ” मुझसे कुछ कहती यह खामोशियां” से की थी । इन्होंने मोहित सहगल के विपरीत गौरी भोंसले के रूप में किरदार निभाया था। उसके बाद स्टार प्लस के एक और धारावाहिक ”हर युग में आएगा एक अर्जुन ” में एक पत्रकार की भूमिका निभाई। इसके अलावा इन्होंने बरुन सोबती के साथ ” दो फूल चार माली ” नामक एक हिंदी नाटक में भी अभिनय किया, जिसे मनोज वर्मा और ” इस प्यार को क्या नाम दूं ” की टीम ने निर्देशित किया था।

यह 20 अप्रैल 2013 को दुबई में हुआ था। मृणाल ठाकुर ने ज़ी टीवी के धारावाहिक ” कुमकुम भाग्य ” में अरजित तनेजा के विपरीत मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा कई मराठी फिल्मों में भी जाने की कोशिश की। इन्होंने अब तक ” हेल्लो नंदन ” , विट्टी दंदु ,सुरज्या और रंगकर्मी में अभिनय किया है। मृणाल ने ऋतिक रोशन के साथ ‘‘ सुपर 30 ” फिल्म में मुख्य किरदार निभाया।

यह फिल्म पटना के विद्वान आनंद कुमार के जीवन पर आधारित हैं। मृणाल ठाकुर ने इंडो अमेरिकन फिल्म ” लव सोनिया ” से डेब्यू किया। इस फिल्म में मृणाल ने एक छोटा सा किरदार निभाया है ,जो वैश्विक स्तर के ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मुद्दे को बाहर लाती है। इस फिल्म में वे एक गांव की लड़की का किरदार निभा रही हैं ,जो फिल्म में ग्लोबल सेक्स के धंधे में फंस जाती है।

वर्ष 2021 में इनकी पहली फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित तूफान है। जिसमें इनके साथ बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर हैं। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ धमाका आने वाली है और अभिनेता शाहिद कपूर के साथ 2021 के अंत तक जर्सी फिल्म रिलीज होगी।

मृणाल ठाकुर द्वारा की गई फिल्में (Mrunal Thakur Movie)

वर्षफिल्म अभिनय भाषा
2014विट्टी दंदुसंध्या मराठी
2014सुरज्याडॉ स्वप्ना भोसलेमराठी
2018लव सोनिया सोनियाइंडो अमेरिकन
2019सुपर 30रितु रश्मिहिंदी
2019बाटला हाउसTBAहिंदी
2020घोस्ट स्टोरी
2021तूफान
(फरहान अख्तर के साथ)
हिंदी
2021धमाका (कार्तिक आर्यन के साथ)हिंदी

मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्में Mrunal Thakur Upcoming Movie

वर्षफिल्म
2021जर्सी (शाहिद कपूर के साथ)
2022आँख मिचोली
2022पिप्पा

मृणाल ठाकुर द्वारा किये गए टेलीविजन धारावाहिक :

वर्ष धारावाहिकअभिनय चैनल
2012-13मुझसे कुछ कहती.. ये खामोशियाँ गौरी भोंसले गायकवाड़स्टार प्लस
2013हर युग में आएगा एक अर्जुन साक्षीस्टार प्लस
2014कुमकुम भाग्य बुलबुल अरोड़ाजी टीवी
2016बॉक्स क्रिकेट लीग मृणाल ठाकुरकलर्स टीवी
2015नच बलिए 7 मृणाल ठाकुरस्टार प्लस
2015सौभाग्य लक्ष्मी नृत्य दर्शनएंड टीवी
2016तुयुलऔर एमबीए रीबोर्न मृणाल ठाकुरएनटीवी
2017नादीनताराएनटीवी
2019बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंगशिवगामी नेटफ्लिक्स

मृणाल ठाकुर अवॉर्ड्स (Mrunal Thakur Awards)

1 – लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड – 2018

2 – गोल्ड अवार्ड – 2019

मृणाल ठाकुर इंस्टाग्राम (Mrunal Thakur Instagram)

FAQ :

Q : मृणाल ठाकुर कौन है ?

ANS : मृणाल ठाकुर एक बॉलीवुड, मराठी फिल्म अभिनेत्री व मॉडल है।

Q : मृणाल ठाकुर की उम्र कितनी है ?

ANS : 30 वर्ष

Q : मृणाल ठाकुर के पति का नाम क्या है ?

ANS : मृणाल अभी अविवाहित है।

Q : मृणाल ठाकुर की हाइट कितनी है ?

ANS : 165 cm

अन्य पोस्ट पढ़ें :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक