मीराबाई चानू का जीवन परिचय, वेटलिफ्टर, उम्र ,परिवार, हसबैंड, टोक्यो ओलंपिक 2021 | Mirabai Chanu Biography in Hindi

Social Share

मीराबाई चानू का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, हसबैंड, टोक्यो ओलंपिक 2021, जन्म, वेटलिफ्टर, स्टेट, लाइफ स्टोरी, शिक्षा, मैरिज स्टेटस [Mirabai Chanu Biography in Hindi] (Weightlifter, Birth, Age, Family, Husband, Tokyo Olympics 2021, State, Life Story, Education, Married Status, Parents)

मीराबाई चानू का जन्म भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के गांव नोंगपेक काकचिंग में हुआ था। इनकी माता पैसे से एक दुकानदार है और पिता pwd विभाग में कार्यरत है । इनका जीवन बचपन से ही संघर्ष से भरा रहा है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मणिपुर से ही प्राप्त की । मीराबाई चानू बचपन से ही जंगल से भारी भरकम लकड़ियां लेकर आती थी, जिससे उन्हें वजन उठाने का तजुर्बा बचपन में ही हो गया था।

मीराबाई ने बचपन में तीरंदाजी करने का मन बनाया था, लेकिन आठवीं की पढ़ाई आते-आते उनका मन बदल गया और आठवीं की किताब में भारोत्तोलन कुंजारानी देवी का जिक्र था वे इंफाल की ही रहने वाली है । कुंजारानी भारोत्तोलन इतिहास में भारत की दिग्गज महिलाओं में से एक हैं , जिनसे प्रभावित होकर मीराबाई ने तय किया की उन्हें भारोत्तोलन में ही अपना करियर बनाना है।

मीराबाई चानू का जीवन परिचय,मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक 2020 :

Contents hide

जापान के शहर टोक्यो में 32 वे ओलम्पिक खेलो की शुरुवात हो चुकी है , जिसमे पहले दिन भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई । पहले दिन भारतीय भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू ने देश को पहला रजत पदक silver medal दिलाया। भरोतोल्लन की 49 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में 115 किलोग्राम का वजन क्लीन एंड जर्क उठाकर मीराबाई ने भारत को पहला पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की ।

Mirabai Chanu won silver medal tokyo olympic
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई ने जीता सिल्वर मेडल इमेज क्रेडिट : इंस्टाग्राम

मीराबाई चानू का जीवन परिचय :

नाम (Name)मीराबाई चानू (Mirabai Chanu)
पूरा नाम (Full Name)साइखोम मीराबाई चानू
जन्म (Birth)8 अगस्त 1994
जन्म स्थान (Birth Place)नोंगपेक काकचिंग गांव ( मणिपुर )
उम्र (Age)28 वर्ष
पेशा (Profession)भारोत्तोलक खिलाड़ी
खेल (Sport)भरोतोल्लन (Weightlifter)
प्रतिस्पर्धा (Event)49 kg
कद (Height) 4 फुट 11 इंच
वजन (Weight)49 किलो
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
कोच (Caoch)कुंजारानी देवी
पुरस्कार (Awards)“पद्म श्री” और “राजीव गांधी खेल रत्न”
TwitterClick Here

मीराबाई चानू का परिवार (Mirabai Chanu Family)

पिता (Father’s Name)साइखोम कृति मेईतेई
माता (Mother’s Name)ओंगबी तोम्बी लीमा
भाई (Brother)सैखोम सांतोंबा मेईतेई
बहन (Sister)सैकोम रंगीता शाया
पति (Husband)अविवाहित

मीराबाई चानू का करियर :

वर्षटूनामेंटपदकवजनआयोजन स्थल
2014राष्ट्रमंडल खेल
(Commonwealth Game)
रजत48 Kgग्लास्गो
2017विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण48 kgआनाहिम
2018राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण48 kgगोल्ड कोस्ट
2020एशियन चैंपियनशिपकांस्य 49 kgताशकंद
2021ओलंपिक (Olympic)रजत49 kgटोक्यो
2022राष्ट्रमंडल खेलस्वर्ण49 kgबर्मिंघम, इंग्लैंड

मीराबाई चानू भारत के लिए भरोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला है । इससे पहले वर्ष 2000 में सुश्री कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलिंपिक में कांस्य पदक भारत को जिताया था। चानू कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलिंपिक में भारोत्तोलन की प्रतिस्पर्धा में पदक जीतने वाली दूसरी महिला है।

मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जीता स्वर्ण पदक (Mirabai Chanu CWG 2022)

mirabai chanu won gold medal 1
मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जीता स्वर्ण पदक

इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की सुपर स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। 49 किग्रा भर वर्ग में मीरा ने स्नैच में 88 किग्रा का उठाया और वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वजन उठाया। उन्होंने कुल 201 किलोग्राम वजन उठाते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।

मीरा ने कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार तीसरी बार पदक अपने नाम किया है। वे अब तक इन खेलों में दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

पुरस्कार (Mirabai Chanu Awards)

राष्ट्रमंडल खेलो 2018 में स्वर्ण पदक जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंन सिंह द्वारा इन्हें 15 लाख की धनराशि प्रदान की गई थी, इसके बाद 2018 में ही इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 2018 में ही महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के द्वारा इन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

मीराबाई चानू इंस्टाग्राम (Mirabai Chanu Instagram)

FAQ :

Q : मीराबाई चानू कौन है ?

Ans : मीराबाई चानू एक भारतीय महिला वेटलिफ्टर है।

Q : मीराबाई चानू का संबंध किस खेल से है ?

Ans : भरोतोल्लन (Weightlifter)

Q : मीराबाई चानू की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 28 वर्ष

Q : मीराबाई चानू के पति का नाम क्या है ?

Ans : मीराबाई चानू अभी अविवाहित हैं।

q : मीराबाई चानू किस राज्य State की रहने वाली है ?

Ans : मणिपुर

q : मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन सा पदक जीता ?

Ans : रजत पदक (Silver medal)

q : मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम 2022 में कितना वजन उठाया ?

Ans : मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच में 88 किलोग्राम और वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम वजन उठाते हुए कुल 201 किलोग्राम वजन उठाया।

अन्य पोस्ट पढ़ें :


Social Share

2 thoughts on “मीराबाई चानू का जीवन परिचय, वेटलिफ्टर, उम्र ,परिवार, हसबैंड, टोक्यो ओलंपिक 2021 | Mirabai Chanu Biography in Hindi”

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक