भारती सिंह का जीवन परिचय (कॉमेडियन), उम्र, कद, पति, नेटवर्थ | Bharti Singh Biography in Hindi

Social Share

भारती सिंह का जीवन परिचय (कॉमेडियन), उम्र, कद, पति, नेटवर्थ, जन्म, पिता, परिवार, विवाह तिथि, वेट लॉस [Bharti Singh Biography In Hindi] (Age, Height, Weight loss, Father, family, Husband, Marriage Date, Networth)

भारती सिंह (Bharti Singh) आज टेलीविजन दुनिया का ऐसा नाम बन गया है जिसे हर कोई जानता है। भारती सिंह एक अच्छी भारतीय कॉमेडियन और एक्टर है । इन्होंने कई शोज और मूवीज में काम किया है और वर्तमान में यह द कपिल शर्मा शो में भाभी का किरदार निभा रही हैं। ये द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के सीजन 4 की सेकंड रनर अप रह चुकी है। यहीं से इनकी टेलीविजन करियर की शुरुआत हुई ।

इन्होंने कई रियलिटी शो जैसे फीयर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 9 में काम किया । इसके आलावा ये एक अच्छी डांसर भी है , जिसका पता हमें उनके शो झलक दिखलाजा से चलता है। इन्होंने लोगों को अपने मजाकिया अंदाज से खूब हंसाया और सब के दिलों पर राज किया । इन्हें रियलिटी शो में गेस्ट के रुप में भी इनवाइट किया जाता है।

Screenshot 20220326 2126421 1
भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ इमेज क्रेडिट : इंस्टाग्राम

भारती सिंह का जीवन परिचय

नाम (Name)भारती सिंह (Bharti Singh)
जन्म (Birth)3 जुलाई 1984
जन्म स्थान(Birth Place)अमृतसर (पंजाब)
वर्तमान पता मुंबई , महाराष्ट्र
उम्र (Age)37 वर्ष
माता (Mother’s Name)कमला सिंह
बहन (Sister)पिंकी सिंह
भाई (Brother)धीरज सिंह
कद (Height)5 फिट
पेशा (Profession)कॉमेडियन / एक्टर
डेब्यू फिल्म (Debut Film)एक नूर ‘ ( पंजाबी )
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पति (Husband)हर्ष लिंबाचिया (लेखक)
विवाह वर्ष (Marriage Year)3 December 2017
शिक्षा (Education)परास्नातक (इतिहास)
धर्म (Religion)सिक्ख
राष्ट्रीयताभारतीय

भारती सिंह का परिवार(Bharti Singh Family)

भारतीय सिंह का जन्म 3 जुलाई1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था । वर्तमान में इनकी उम्र 37 वर्ष है , इनकी माता का नाम कमला सिंह है जो एक ग्रहणी है । जब भारतीय सिंह 2 साल की थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया और इनकी माता ने ही इनका पालन पोषण किया । इनकी एक बड़ी बहन पिंकी सिंह और एक भाई धीरज सिंह हैं । भारतीय सिंह का विवाह 3 दिसंबर 2017 को पेशे से लेखक और कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया के साथ हुआ , वर्तमान में भारती मुंबई महाराष्ट्र में रहती हैं।

भारती सिंह शिक्षा (Bharti Singh Education)

भारती की स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल अमृतसर पंजाब से हुई । उसके बाद इन्होंने कॉलेज पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से किया और परास्नातक इतिहास से किया है । स्कूली शिक्षा के समय इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग और तीरंदाजी में स्वर्ण पदक भी मिला है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन्होंने खेलना बंद कर दिया और टीवी शो करने लगी।

करियर (Bharti Singh Career)

भारती ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2008 से की । इसके बाद कई कॉमेडी शो जैसे कॉमेडी सर्कस ,कॉमेडी सर्कस महासंग्राम , कॉमेडी सर्कस का जादू , कहानी कॉमेडी सर्कस की , कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी सर्कस के तानसेन जैसे सो भी किए हैं । ये एक डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखलाजा मैं भी डांस कर चुकी है । वर्तमान में ये खतरा है नामक शो को होस्ट कर रही है । इन्हें टेलीविजन में लल्ली नाम से बहुत प्रसिद्धि मिली । इन्होंने पंजाबी मूवी एक नूर , यमला जट यमला में भी काम किया। इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत खिलाड़ी 786 मूवी के साथ की ।

इसके अलावा 2011 में इन्होंने स्टार प्लस पर टीवी श्रंखला प्यार में ट्विस्ट में भी अभिनय किया और बाद में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा के सीजन 5 , 2012 में भी दिखाई दी । उन्होंने टेलीविजन शो 100 साल सिनेमा के में भी मेजबानी की वे मास्टर शेफ इंडिया सीजन 3 में एक अतिथि कलाकार के रूप में भी दिखी और नच बलिए 6 में भी अतिथि बनी ।

इन्होंने सोनी टीवी पर कॉमेडी ड्रामा द कपिल शर्मा शो सीजन 2 में तितली यादव के रूप में अभिनय किया है । साल 2019 में हर्ष के साथ कलर्स टीवी पर फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी-9 में भी भाग लिया , उन्होंने 2017 में कॉमेडी दंगल नामक शो को जज किया ।

कलर्स टीवी द्वारा साल 2018 में रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन वन और बिग बॉस सीजन 12 में अपने पति हर्ष के साथ भारती को गेस्ट के रुप में इनवाइट किया गया था।

विकी कौशल ने किया कैटरीना के साथ विवाह : आगे पढ़े

भारती के द्वारा होस्ट किए गए शोज

वर्षशो
2014इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 5
2015इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 6
2016इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 7
2017इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 8

भारती सिंह फिल्म (Bharti Singh Movies)

वर्षफिल्म
2011एक नूर (पंजाबी)
2012यमले जट यमले (पंजाबी)
2012खिलाड़ी 786 (हिंदी ,पंजाबी)
2013जट्ट एंड जूलियट 2 (पंजाबी)
2013रंगन स्टाइल (कन्नड़)
2014मुंडिया तू बचके रही (पंजाबी)
2016सनम रे (हिंदी)

भारती सिंह अवॉर्ड (Bharti Singh Award)

  • 2011 में न्यू टैलेंट अवॉर्ड
  • 2012 में प्यूपिल्स चॉइस अवॉर्ड्स इंडिया
  • 2012 में आईटीए (इंडियन अकेडमी अवॉर्ड) फॉर बेस्ट एक्ट्रेस -कॉमेडी फॉर ” कॉमेडी सर्कस ”
  • 2013 में लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स
  • 2014 में इंडियन टेली जूरी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन ए कॉमिक रोल फॉर कॉमेडी सर्कस
  • 2015 में बिग स्टार अवॉर्ड फॉर मोस्ट एंटरटेनिंग ज्यूरी /होस्ट (टीवी )-नॉन फिक्शन फॉर कॉमेडी नाइट्स बचाओ
  • 2017 में गोल्डन पेटल अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन फॉर कॉमेडी नाइट बचाओ

भारती सिंह बेबी इमेज (Bharti Singh Baby Pics)

BHARTI SINGH LOVE BABBY 2 1
image credit : instagram
Bharti and harsh with babby 1
image credit : instagram
भारती सिंह इंस्टाग्राम (Bharti Singh Instagram)
Twitterक्लिक करें

FAQ :

Q : भारती सिंह कौन है ?

ANS : भारती सिंह एक कॉमेडियन और अभिनेत्री है ?

Q : भारती सिंह की उम्र कितनी है ?

ANS : 37 वर्ष

Q : भारती सिंह की हाइट कितनी है ?

ANS : 5 फिट

Q : भारती सिंह के पति का नाम क्या है ?

ANS : हर्ष लिंबाचिया

Q : भारती सिंह की शादी कब और किससे हुई ?

ANS : 3 दिसंबर 2017 को लेखक कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया से हुई।

Q : भारतीय सिंह के बच्चे का नाम क्या है ?

ANS : लक्ष्य

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक