भवानी देवी का जीवन परिचय, भारतीय महिला तलवारबाज, उम्र, परिवार, हाइट, शिक्षा, मेडल [Bhawani Devi Biography in Hindi] (Indian fencing Player, Age, Family, Height, Husband, Medal)
भवानी देवी भारत की एक तलवारबाज खिलाड़ी है। ओलंपिक तक पहुंचना हर एथलीट का सपना होता है यह सपना तमिलनाडु के एक माध्यम परिवार में जन्मी भवानी देवी ने भी देखा और टोक्यो ओलंपिक में क़्वालीफाई करने में सफलता हासिल की। ऐसा करने वाली भवानी भारत की पहली महिला तलवारबाज बनी। वे तलवारबाजी की सेवा फॉर्म खेलती है जिसमे उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया ।
भवानी देवी का जीवन परिचय
नाम (Name) | भवानी देवी (Bhawani Devi) |
पूरा नाम (Full Name) | चडलवादा आनंद सुंदररमन भवानी देवी (Chadalavada Anandha Sundhararaman Bhavani Devi) |
जन्म (Birth) | 27 अगस्त 1993 |
जन्म स्थान ( Birth Place) | चेन्नई ( तमिलनाडु ) |
उम्र (Age) | 27 वर्ष |
पिता (Father’s Name) | चडलवादा आनंद सुंदररमन |
माता (Mother’s Name) | रमानी देवी |
पेशा (Profession) | तलवारबाजी (Fencing) |
कोच (Coach) | सागर लागू , निकोला जनोटी |
हाइट (Height) | 163 cm |
वजन (Weight) | 60 kg |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
भवानी देवी का जन्म एवं परिवार (Bhawani Devi Family)
भवानी देवी का जन्म 27 अगस्त 1993 को भारत के तमिलनाडु के चेन्नई में एक साधारण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम चडलवादा आनंद सुंदररमन था, जो एक मंदिर में पुजारी थे। अब उनका निधन हो चुका है।
इनकी माता रमणी देवी एक गृहणी है। देवी बताती है उनके माता पिता ने हमेशा से ही उनका सहयोग किया जिसकी बदौलत आज वे इस मुकाम पर पहुंची है।
शिक्षा (Education)
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुरुगा धनुष्कोडी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल (चेन्नई) से की। इसके बाद इन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चेन्नई से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की। बाद में इन्होने थालासेरी के गवर्मेन्ट ब्रेनन कॉलेज से बिजनेस एडमिशन पूरा किया।
भवानी देवी का तलवारबाजी में करियर :
भवानी देवी जब कक्षा 6 में पढ़ती थी, तब उन्होंने पहली बार तलवारबाजी के बारे में सुना था। उस समय उनकी उम्र 10 वर्ष थी और तब से उन्हें इस खेल से लगाव हो गया था। शुरुआत में उन्होंने इस खेल को शौकिया तौर पर सीखना शुरू किया लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपना करियर बनाने का निर्णय लिया।
तलवारबाजी के इस खेल की बारीकियों को सीखने के लिए भवानी ने केरल के थालास्सेरी में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में प्रवेश लिया । यह भारत का वह स्थान है, जहां तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है।
भवानी देवी मेडल (Bhavani Devi Medal)
- भवानी देवी 8 बार नेशनल चैंपियन रह चुकी है इसके अलावा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप टीम इवेंट में एक कांस्य और एक सिल्वर पदक इन्होंने जीता है।
- कॉमनवेल्थ 2009 में एकल इवेंट में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
- वर्ष 2010 में उन्होंने एशियन तलवारबाजी में कांस्य पदक जीता।
- 2014 में एशियन चैंपियनशिप के एकल इवेंट में सिल्वर पदक जीता।
- 2019 में कैनबरा में हुए सीनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भवानी देवी का प्रदर्शन :
भवानी देवी ने 14 मार्च 2021 को टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वॉलिफाई किया था और ऐसा करने वाली वह पहली महिला तलवारबाज बनी । ओलंपिक के अपने पहले राउंड में उन्होंने जीत हासिल की लेकिन दूसरे राउंड में वह विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई। भवानी भले ओलंपिक में कोई पदक नहीं ला पाई लेकिन उन्होंने अपने खेल से आने वाले समय में पदक की उम्मीद जरूर बढ़ाई है और देश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।
सोशल मीडिया (Social Media)
FAQ :
Q : भवानी देवी कौन सा खेल खेलती हैं ?
Ans : तलवारबाजी (Fencing)
Q : भवानी देवी की उम्र कितनी है ?
Ans : 27 वर्ष
Q : भवानी देवी का होमटाउन कहां है ?
Ans : चेन्नई ( तमिलनाडु )
Q : भवानी देवी मदर टंग क्या है ?
Ans : तेलुगू
अन्य पोस्ट पढ़े :
1- विनेश फोगाट का जीवन परिचय :
2- वंदना कटारिया का जीवन परिचय :
3– साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय :